जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान खत्म किए जाने के बाद बहस का दौर लगातार जारी है। जेएनयू की पूर्व छात्रा व कश्मीरी नेता शेहला रशीद ने विवादित ट्वीट करते हुए सेना पर घाटी में लोगों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक के बाद एक 10 ट्वीट किए। जिसके बाद उन पर कश्मीर को लेकर गलत खबर फैलाने के आरोप को लेकर मामला दर्ज कराया गया है।
इसी कड़ी में न्यूज चैनल पर बहस उनके बयान को लेकर बहस हो रही है। एक न्यूज चैनल पर इसी मुद्दे को लेकर बहस हो रही थी। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पंडित एक न्यूज डिबेट के पैनलिस्ट पर भड़क गए और बोले कि कश्मीर के नेताओं की अय्याशियां खत्म हो रही है तो आप लोगों को तकलीफ क्यों हो रही है?
दरअसल टीवी एंकर के सवाल के बाद अशोक पंडित शेहला राशिद के ट्वीट पर काफी खफा नजर आए। उन्होंने कहा कि 70 साल से जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोग परेशान थे और परेशान हैं इसके लिए अब्दुल्ला फैमिली इसके लिए जिम्मेदार है। कांग्रेस फैमिली इसके लिए जिम्मेदार है। मुफ्ती परिवार इसके लिए जिम्मेदार है। तो चीजें जब अपने हाथ में आई हैं और काबू में आई हैं और जब इनको इंजेक्शन लग रहा है, जब इनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जो हालात हैं उसके लिए अब्दुल्ला, कांग्रेस और मुफ़्ती परिवार जिम्मेदार हैं: @ashokepandit, सामाजिक कार्यकर्ता #हल्ला_बोल
लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/itM3dMDTSB— आज तक (@aajtak) August 19, 2019
जब इन लोगों की अय्याशियां खत्म हो रही हैं तो आपको तकलीफ क्यों हो रही है? इफ्तिकार मिसगर ने इसके बाद उनका जवाब देते हुए सवाल पूछा लेकिन अशोक पंडित चुप नहीं हुए और उनसे लगातार सवाल पूछते रहे।
[bc_video video_id=”6074371487001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]