देशभर में नागरिकता संशोधित कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। चैनल्स पर नेता इस मुद्दे को लेकर पक्ष और विरोध में अपने तर्क रख रहे हैं। इसी कड़ी में एक टीवी चैनल पर बीजेपी राज्यसभा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच तीखी बहस हुई।
इस दौरान बीजेपी सांसद से ओवैसी से कहा कि इतना इग्नोरेंट होना ठीक नहीं है आप डरते हैं। इस पर नकवी ने कहा कि आप मोदी से डरते हैं। नकवी पर पलटवार करते हुए ओवैसी बोले, आप मोदी से डरते हैं ,मैं नहीं डरता, मैं सिर्फ अल्लाह से डरता हूं।
क्या है मामला: नकवी और ओवैसी के बीच बहस हो रही थी इस दौरान ओवैसी ने कहा “आप इतने इग्नोरेंट मत बनिए , प्लीज सुनिए। आप डरते होंगे। मैं आपको बता रहा हूं।” इस पर नकवी ने कहा कि ना डरने की जरूरत है ना डराने की जरूरत है और आप लोगों को डराना बंद कर दीजिए। इसप पर ओवैसी ने कहा सर, “आप डरते होंगे मोदी से।” इसके बाद नकवी ने बीच में उन्हें टोकते हुए कहा कि “आप भी डरते हैं।” इस पर ओवैसी ने जवाब दिया कि आप डरते हैं मोदी से मैं नहीं डरता मैं सिर्फ खुदा से डरता हूं, अल्लाह से डरता हूं। मोदी खुदा नहीं है, ना कोई डरने वाली चीज है।
#NRC #CAA @asadowaisi says he is not afraid of modi to @naqvimukhtar #JamiaProtest #JamiaProtestsCAB #CAA #NRC
Video credit- @aajtak pic.twitter.com/rAR0GNbrwB— Naveen (@sirNaveenRai) December 16, 2019
CAA: कहीं खून से लथपथ छात्र तो कहीं लाठियों से जूझती लड़कियां, ये तस्वीरें पुलिस पर उठा रहीं सवाल
दरअसल बहस के दौरान ओवैसी ने कहा कि असम में हिन्दू बंगाली लोगों को तो नागरिकता लेने में दिक्कत नहीं होगी लेकिन 5 लाख मुस्लिम जिन्हें NRC में छोड़ा गया है उनके खिलाफ मामला चलेगा। ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार मजहब की बुनियाद पर कानून बनाकर मोहम्मद अली जिन्ना की रूह को खुशी पहुंचा रही है।