कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में संकट छाया हुआ है। ऐसे में कई जगहों से डॉक्टरों और पुलिसवालों पर हमले की बात सामने आई है। जिसके बाद कोरोना वायरस के बीच हिंदू मुस्लिम बहस भी छिड़ गई है। एक टीव चैनल पर बहस  के दौरान मुस्लिम स्कॉलर शोएब जमई और टीवी एंकर के बीच तीखी बहस हुई। जमई के एक सवाल के जवाब में टीवी एंकर ने कहा कि देशभर में जब आप शाहीन बाग जैसी कई जगहें खड़ी कर सकते हैं तो फिर ऐसी अफवाहों को रोकने के लिए आगे क्यों नहीं आ सकते।

दरअसल, सुबुही खान ने कहा कि  डॉक्टरों पर हो रहे हमले पर लोगों को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। मौन  समर्थन भी तोड़ना चाहिए। इस पर एंकर ने शोएब जमई ने पूछा कि कौन तोड़ेगा ये चुप्पी।

Coronavirus LIVE News Updates

इस पर शोएब जमई ने जवाब देते हुए कहा कि, देखिए, डॉक्टर ने कहा कि पहले भी पांच दिन से डॉक्टर सैंपलिंग कर रहे थे। ऐसे में ये देखना चाहिए कि ये हमला अचानक से क्यों हुआ। इस पर एंकर ने कहा कि बहुत सारी अफवाह फैलाई जा रही है। आपको ऐसी अफवाह रोकने की जरूरत है। अगर आप मानते हैं कि आप देशभर में शाहीन बाग खड़ा कर सकते हैं तो आपको ऐसी ताकत का इस्तेमाल अफवाहों को रोकने के लिए किया जाना चाहिए।