नागरिकता संशोधित कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच नए विवाद सामने आते जा रहे हैं। हाल ही में मेरठ एसपी अखिलेश नारायण सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रदर्शनकारियों से पाकिस्तान जाने के लिए कह रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद काफी विवाद हो रहा है। इस विवाद को लेकर टीवी चैनल्स पर बहस हो रही है।
एक टीवी चैनल पर बहस हो रही थी कि क्या नारे की स्वाभाविक प्रतिक्रिया ‘पाकिस्तान जाओ’ है। इसी कड़ी में डिबेट के दौरान AIMIM के विधायक वारिस पठान और पैनलिस्ट सुबुही खान के बीच तीखी बहस हुई। बहस के दौरान वारिस पठान कुछ बोल रहे थे जिस पर बीच में ही सुबुही खान प्रतिक्रिया देने लगी जिसपर वारिस पठान ने उन्हें बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन से तमीज सीखने की नसीहत देने लगे।
क्या पुलिस अफसर पर कार्रवाई होगी? इस मुद्दे पर देखिए @ShahnawazBJP
और @warispathan के बीच बहस
देखिए #हल्ला_बोल @MinakshiKandwal के साथ
LIVE : https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/YFZm3vrT4F— आज तक (@aajtak) December 28, 2019
दरअसल, वारिस पठान बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन से सवाल कर रहे थे कि मुस्लिमों के बीच जो लोग आतंक फैला रहे हैं उसके खिलाफ पीएम मोदी कार्रवाई करेंगे या नहीं इस पर सुबुही खान बीच में बोल पड़ी कि पहले वारिस पठान ये बताएं कि देश में कौन सा मुसलमान है जो डरा हुआ है? सुबुही खान के इतना बोलते ही वारिस पठान ने कहा कि यह कौन होती हैं बीच में बोलने वाली।
शहनावज हुसैन से तमीज सीखिए। बोलने का अदब सीखिए कैसे डिबेट में बोलते हैं। इस पर सुबुही खान चुप हो गई और अपनी बारी आने पर उन्होंने जवाब दिया।
[bc_video video_id=”6118229011001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]