अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके साथ कोर्ट ने मुसलमानों को कहीं और मस्जिद बनाने के लिए अलग से जमीन देने का भी फैसला सुनाया है। कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की तैयारियां कर रही है। इसके बाद से देश में सौहार्द कायम रखने की अपील की जा रही है।
वहीं इस मुद्दे पर टीवी चैनलों पर भी जमकर चर्चाएं हो रही हैं। आज तक न्यूज चैनल के लाइव डिबेट कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ पर भी इसपर डिबेट करवाई गई जिसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान ने मस्जिद को लेकर अपने तर्क रखे तो शो की एंकर अंजना ओम कश्यप ने उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई। उन्होंने एआईएमआईएम नेता से कहा कि कब तक अपने बातों से जहर उगलते रहेंगे।
दरसअल डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक जफर सरेशवाला कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने जो जमीन मुस्लिमों को दी है वह खैरात में नहीं बल्कि संविधान के तहत दी है। हम चाहते हैं कि वहां पर एक मस्जिद और उसके साथ ही एक वर्ल्ड क्लास अस्पताल या फिर एजुकेशन हब बनाया जाए।’
सरेशवाला के इस तर्क पर वारिस पठान आपत्ति जताते हैं। वह उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहते हैं ‘शायद आप लोग मुसलमानों के लिए स्कूल और कॉलेज इसलिए नहीं बनाते हैं क्योंकि शायद आपको यह गुमान है कि आप हमारी मस्जिदों को तोड़ देंगे और उसके बाद आप बोलेंगे कि वहां पर स्कूल और अस्पताल बनाओ। अरे स्कूल और अस्पताल बनाना तो सरकार का फर्ज है। हमें लीगल तौर पर मस्जिद चाहिए थी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला फैक्ट्स के आधार पर नहीं है।’
एआईएमआईएम नेता के इस बयान पर एंकर उन्हें बीच में ही टोक देती हैं और खूब खरी-खरी सुनाती हैं। वह कहती हैं कि कब तक ऐसे ही जहर उगलते रहेंगे वारिस साहब। देखिए डिबेट में आगे क्या हुआ:-