आज तक पर डिबेट के दौरान एंकर चित्रा त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता से पूछा कि आपकी पार्टी की मीटिंग में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे क्यों लगते हैं? जवाब में सपा नेता बीजेपी नेता मोहसिन रजा को सुनाते हुए कहने लगे कि पीएम मोदी ने जिन्हें, निसिथ प्रामाणिक, को मंत्री बनाया है उन पर हत्या और लूट जैसे आरोप हैं। नेता दावा करने लगे कि बीजेपी सरकार में 42 फीसदी मंत्री ऐसे हैं जिनका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। नेता कहने लगे कि बीजेपी के लोग ऐसे रंगीन वीडियो जारी करते हैं जिनके बार में कहने में टीवी पर शर्म आती है।
मालूम हो कि समाजवादी पार्टी द्वारा महंगाई के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने का ऑडियो-वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक सदर बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि घटना की प्रारंभिक जांच में पंकज सिंह द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने की बात सामने आयी है, उसके समर्थन में अन्य लोगों ने भी ‘‘जिंदाबाद जिंदाबाद’’ कहा था।
उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत और गहन जांच की जा रही है। पांच लोग गिरफ्तार किये गए हैं, अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। पुलिस के अनुसार इस संबंध में नाई की मंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने महामारी अधिनियम, धारा 144 के उल्लंघन, धार्मिक भावनाएं आहत करने सहित अन्य धाराओं में पांच नामजद सहित 20-25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
‘सुशासन का दावा करने वाली भाजपा सरकार में 42% मंत्रियों के आपराधिक रिकॉर्ड’ – बोले सपा प्रवक्ता राजीव राय। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने दिया जवाब।
देखें #Dangal#India #UttarPradesh #Politics pic.twitter.com/OoNbIDH7lt
— AajTak (@aajtak) July 17, 2021
पुलिस ने इस संबंध में अभी तक सुल्तानगंज की पुलिया निवासी पंकज सिंह, आरिफ खान, चंद्रप्रकाश, दीपक वाल्मीकि और मधुकर सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार का कहना है कि पुलिस ने जिन पांच युवकों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक भी सपा कार्यकर्ता नहीं है।
उन्होंने दावा किया है कि सपा के किसी कार्यकर्ता ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा नहीं लगाया। आरोपी पंकज सिंह के भारतीय जनता पार्टी से जुड़े होने के कुछ दावों के बारे में पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता के. के. भारद्वाज ने कहा कि गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग सपा कार्यकर्ता हैं और उन पांच से दो पदाधिकारी हैं।