तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता विनय मिश्रा के खिलाफ पशु तस्करी और अवैध कोयला खनन के मामले में सीबीआई की कार्रवाई चल रही है। सीबीआई ने अब टीएमसी नेता के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। इसी विषय पर ‘आज तक’ के डिबटे शो में एंकर चित्रा त्रिपाठी ने पैनल में मौजूद टीएमसी के प्रवक्ता विवेक गुप्ता से पूछा कि ‘अगर पशु तस्करी के मामले में अगर सीबीआई या कोई जांच एजेंसी कार्रवाई करती है तो टीएमसी में इतनी बेचैनी क्यों होती है…क्या दिग्गत है अगर तस्करी के मामले में जांच आगे बढ़ जाए तो..?’
इसका जवाब देते हुए टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि ‘सीबीआई शुभेन्दु अधिकारी, मुकुल राय, बीएस येदियुरप्पा, हिमंत बिस्वा सरमा, नारायण राणे जैसे लोगों पर चुप क्यों है? क्योंकि ये लोग बीजेपी में जा चुके हैं दूसरी पार्टी को छोड़ कर इसलिए सीबीआई उनके केसों को भूल चुकी है। सिर्फ हमारे केस याद हैं अगर यह राजनीति नहीं है तो क्या है? ये केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं तो क्या है।’
इसपर एकंर ने टीएमसी प्रवक्ता से पूछा कि शुभेन्दु जब तक आपके साथ से ठीक थे और जब अब बीजेपी में गए तो दागदार हो गए…आपने भी तो बहुत मनाने की कोशिश की थी ना उन्हें पर जब वो नहीं माने तो अब आप उनपर सवाल खड़े कर रहे हैं।
इसपर टीएमसी नेता ने कहा कि ‘बीजेपी में अभी शुद्धिकरण चल रहा है जो बीजेपी में जाता है उसके सारे दाग धुल जाते हैं। द्वारे सरकार कैंपेन की सफलता से बीजेपी बौखला गई है। इसकी हालत ‘खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे’ की तरह हो गई है और अब ये लोग इस तरह ममता को डरा रहे हैं।’
इस पर शो में मोजूद बीजेपी के नेता जफर इस्लाम ने जवाब दिया कि ‘हिन्दी में एक कहावत है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे…इनकी दाढ़ी में तिनका है इसलिए इनको इस तरह की बातें लग रही है। हकीकत यह है कि राज्य की जनता जानती है कि इस सरकार ने बड़े-बड़े गबन किये हैं औऱ अगर कोई जांच एजेंसी अपना काम कर रही है तो उन्हें करने दीजिए।’
जब TMC के ‘खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे’ के तंज़ पर BJP ने किया ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ का पलटवार!#Dangal (@chitraaum) (@VivekGuptaAITC) (@syedzafarBJP) pic.twitter.com/QDsvAnRDiY
— AajTak (@aajtak) December 31, 2020
CBI, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग मिश्रा के खिलाफ करोड़ों के घोटाले की जांच कर रहे हैं। सीबीआई ने सोमवार को कोलकाता में मिश्रा के दो ठिकाने तलाशे थे।
रविवार को एजेंसी ने दो पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की थी। दोनों पुलिसकर्मी मालदा में तैनात थे। बता दें कि मवेशी तस्करी मामले में मोहम्मद इनामुल हक का भी नाम सामने आया है। मामले में एजेंसी राज्य सरकार के बड़े अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है।