आज तक पर डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM बीजेपी की बी टीम है। बी टीम अपनी ए टीम बीजेपी की मदद करती है। कांग्रेस प्रवक्ता की यह बात सुन AIMIM के वारिस पठान हंसने लगे।

डिबेट में अखिलेश प्रताप ने कहा कि AIMIM को बीजेपी से आदेश मिला तो शगूफा छोड़ा। अब आदेश मिला तो गोदी मीडिया उस पर चर्चा कर रही है। देश में मुद्दों पर बहस नहीं होगी। सारे बैंक डूब चुके हैं कुछ बिक रहे हैं। पूरे देश में हड़ताल है। वह मुद्दा नहीं है। बहरहाल उत्तर प्रदेश में क्रिमिनल फ्रेंडली गवर्नमेंट रूल कर रही है। क्रिमिनल फ्रेंडली गवर्नमेंट का उदाहरण एक नहीं लाख दे सकता हूं। बागपत जेल में अपराधी की हत्या पुलिस की मिलीभगत के साथ होती है। कानपुर के बिकरू कांड में भी अपराधियों की पुलिस के साथ सांठगांठ है। जो भी सरकार का विरोध करता है उसको धमकाया जाता है। उस पर मुकदमे होते हैं। आप पकड़े जाएंगे। रह गए तो एनकाउंटर भी कर दिया जाएगा।

अखिलेश प्रताप ने कहा कि इस हुकूमत में सबसे ज्यादा साधुओं की हत्या हुई है। 10 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है। 20 पत्रकारों पर जानलेवा हमला हो चुका है। दर्जनों पत्रकारों पर मुकदमे हो चुके हैं। जेल में बंद किए जा चुके हैं।


कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने बीजेपी के लोगों के खिलाफ दायर मुकदमों को वापस लेने का भी काम किया है। जो सरकार अपने खिलाफ दायर मुकदमों को वापस ले वह क्रिमिनल फ्रेंडली सरकार नहीं तो क्या है?

बता दें कि आज असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘गाजियाबाद में एक बच्चा इबादतगाह में जाकर पानी पीता है तो उसको पीटा जाता है। उससे कहा जाता है कि तू इस मजहब का नहीं है तू कैसे यहां आकर पानी पी रहा है। क्या इसलिए हमने अंग्रेजों की गुलामी से आजादी हासिल की थी। किस बात की आजादी का जश्न मनाओगे।’

ओवैसी ने कहा कि उन लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए जो मासूम बच्चों को पीटते हैं। ओवैसी ने कहा कि मुल्क में नफरत फैल जाएगी तो क्या होगा?