आज तक पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता कहने लगे कि सातवें और आठवें चरण में ममता बनर्जी कहीं और से नामांकन भरेंगी। मुमकिन है कि वे वीरभूम से चुनाव लड़ सकती हैं। इसका जवाब देते हुए टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि आप दूसरों के घर में झांकना बंद करो।
बता दें कि पीएम मोदी ने भी आज ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम में हारने के डर से घबराई हुई हैं और वे राज्य में किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। पीएम ने कहा, “दीदी, क्या इस अफवाह में कोई सच्चाई है कि आप किसी दूसरी सीट से अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हैं? पहले आप वहां गईं (नंदीग्राम) और लोगों ने आपको जवाब दिया। यदि आप कहीं और जाती हैं, तो बंगाल के लोग आपको सही जवाब देने के लिए तैयार हैं। ”
वहीं, आज सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी, दोनों ने दावा किया कि नंदीग्राम में 90 प्रतिशत वोट उनकी पार्टी को मिले हैं। इस बीच टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने कुछ पोलिंग बूथ को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। हम इस मामले को अहमियत इसलिए नहीं दे रहे हैं कि हमको नंदीग्राम जीतना है बल्कि इसलिए दे रहे हैं कि हमको लोकतंत्र को बचाना है।
.@shishirkb बोले- ये खबर है कि वीरभूमि से अपना नामांकन भरेंगी ममता बनर्जी#WestBengalPolls #हल्ला_बोल @anjanaomkashyap pic.twitter.com/Uit8ydBoaS
— AajTak (@aajtak) April 1, 2021
नेता ने कहा कि हमें पता है कि हम नंदीग्राम और बंगाल दोनों चुनाव जीतेंगे लेकिन हम कुछ पोलिंग बूथ को लेकर अपनी शिकायत चुनाव आयोग के सामने रखेंगे। बता दें कि इस मौके पर टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम ममता नंदीग्राम से बड़े मार्जिन के साथ जीत रही हैं। सुवेंदु अधिकीर दूर दूर तक ममता के ईर्द गिर्द भी नहीं हैं।’
आज चुनाव आयोग ने साफ किया कि नंदीग्राम में पोलिंग स्टेशन 7 के पास सीएम को घेरने की जानकारी सामने आई थी। जिसके चलते मतदान प्रकिया रुकने की बात कही गई।
चुनाव आयोग ने बताया कि उन्होंने मौके पर अधिकारियों को भेजा था। अधिकारियों ने साफ किया कि पोलिंग रुकने जैसी कोई घटना पेश नहीं आई थी।
बता दें कि आज पश्चिम बंगाल चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदातानओं ने शाम 5 बजे तक 80.43% मतदान किया।