आज तक पर डिबेट के दौरान एंकर रोहित सरदाना ने कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत को फटकार लगाते हुए कहा कि आपसे तो निष्पक्षता का ज्ञान नहीं लेना है जो कि खुद नौकरी करते हुए टिकट लेकर चुनाव लड़ने चली गईं। डिबेट में सुप्रिया कहने लगीं कि मुझे दुख हो रहा है कि मीडिया अब तक चुप क्यों है? उसे धज्जियां उड़ा देनी चाहिए थी बीजेपी की कि एक उम्मीदवार के पास से ईवीएम मिली है। इस पर रोहित सरदाना ने कहा कि उस थाली को लात नहीं मारनी चाहिए जिसमें रोटी खाते हैं। हमारी रिपोर्टर ने दस्तावेज जुटाए जिसे आपके नेता चमकाए जा रहे हैं।
कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने डिबेट के दौरान कहा कि भारतीय दंड संहिता में एक उम्मीदवार के पास ईवीएम मिलना एक दंडनीय अपराध है। पुलिस एक्शन होना चाहिए। ये बात स्पष्ट गाइडलाइन में है। चुनाव आयोग अब धृतराष्ट्र बनने का काम नहीं कर सकता है। सुप्रिया आरोप लगाने लगीं कि ये सीधे तौर पर बूथ कैप्चरिंग का मामला है। देश में फिर से बैलेट पेपर के जरिए चुनाव होना चाहिए। चुनाव की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बता दें कि असम बीजेपी विधायक कृष्णेंदु पॉल की पत्नी के नाम से दर्ज कार में ईवीएम पाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने प्रिसाइडिंग ऑफिसर और तीन अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया और स्पेशल ऑब्जरवर से रिपोर्ट मांगी है।
चुनाव आयोग ने कहा कि करीमगंज जिले में राताबाड़ी सीट की पोलिंग टीम 149 कड़ी सुरक्षा में मतदान के बाद लौट रही थी। हालांकि इस बीच बारिश के चलते सड़क पर कीचड़ भर गया था।
आयोग ने बताया कि जब पोलिंग टीम नीलम बाज़ार के पास पहुंची, तो रात लगभग 9 बजे उनकी गाड़ी खराब हो गई। भारी जाम और खराब मौसम के चलते, पार्टी अपने काफिले से अलग हो गई।
टीम ने वाहन से उतरकर अपने मोबाइल पर सेक्टर अधिकारी को फोन किया और उन्हें सूचित किया। जब सेक्टर अधिकारी एक वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था कर रहे थे, तब पोलिंग पार्टी ने खुद से एक वाहन की व्यवस्था करने का फैसला किया। जिस वाहन की व्यवस्था की गई वह बीजेपी विधायक की पत्नी की कार थी।