आज तक पर डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से पूछा कि, ‘भारत में लोकतंत्र नहीं है’, ये सिर्फ राहुल गांधी का बयान है या कांग्रेस का औपचारिक बयान है? एंकर ने पूछा कि क्या ये लोकतंत्र उन राज्यों से भी गायब है जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है? इसका जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि दो हफ्ते के भीतर दो विदेशी संस्थाओं ने हमारे लोकतंत्र पर हमला बोला है। हम लोकतंत्र के इंडेक्स में गिर रहे हैं। 73 साल की आजादी में ये पहली बार हुआ है। ऐसे में इन रिपोर्ट्स को देखकर थोड़ा आत्म मंथन किया जाना चाहिए। देश में चुनावी सरकारों को हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए गिराया जाता है। मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, नागालैंड। इस बीच बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ये सुन मंद-मंद मुस्काने लगे।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी एजेंसियों का इस्तेमाल सरकार गिराने के लिए करती है। लोकतंत्र की दिन दहाड़े हत्या करने का काम किया जाता है। कल अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विपक्ष की आवाज को नहीं दिखाया जा रहा है। इस पर स्पीकर ने कहा कि क्या हंगामा दिखाएं? विपक्ष को ब्लैक आउट कर देना कौन सा लोकतंत्र है ये मैं जानना चाहती हूं? प्रवक्ता ने कहा कि जब विपक्ष वैल में आता है तो संसद टीवी कुछ नहीं दिखाता। बीजेपी 2014 से पहले संसद में हंगामा करती थी या लोकतंत्र को पुरजोर करने का काम करती थी।

प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की आलोचना करना देशद्रोह नहीं होता है लेकिन छात्र, एक्टिविस्ट, पत्रकारों के खिलाफ सरकार की आलोचना करने पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाता है।


सुप्रिया श्रीनेता ने कहा कि सरकार मीडिया की मदद से नैरेटिव बदलने का काम करती है। सरकार की आलोचना करने वाले देशद्रोही और चरणवंदन करने वाले देशभक्त हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में पुलिस आलोचना करने वालों को उठा नहीं लेती है।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक विदेशी संस्थान की रिपोर्ट को ट्वीट कर कहा कि भारत में लोकतंत्र नहीं बचा है।