आज तक पर डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता संजय निरूपम कहने लगे कि देश में जो टैक्स चोरी होती है उससे काला धन पैदा होता है। निरूपम ने रामदेव से कहा कि आप योग का व्यवसाय करते हैं। निरूपम बाबा रामदेव पर टैक्स चोरी का आरोप लगाने लगे। रामदेव ने जवाब देते हुए कहा कि आपने कहीं नशे की दवाई तो नहीं खा रखाी है?
कार्यक्रम की शुरुआत में एंकर ने कहा कि देश की सरकार का दिल काला हो गया है। इसलिए उस काले धन को देश में वापिस लेकर आ रहे हैं। कुछ लोग उस काले धन को मॉरीशस रूट से लेकर आ रहे हैं और काले से सफेद में तब्दील कर रहे हैं। कुछ लोग स्विटजरलैंड में रख रहे हैं और सरकार इस पर क्या कर रही है? सबसे बड़ा यही सवाल है कि क्या कभी वापिस आएगा काला धन? एंकर ने योग गुरू बाबा रामदेव से पूछा कि देश में कालेधन को वापिस लाने से कौन लोग रोक रहे हैं? रामदेव कहने लगे कि जानकार कहते हैं कि हमारे देश की जीडीपी में एक बड़ा हिस्सा काले धन का है। देश से हर साल 10 से 16 लाख करोड़ रुपए काले धन के रूप में देश से बाहर जाता है। जब इतनी करोड़ों की राशि काले धन के रूप में देश से बाहर है तो देश में न जाने कितने रुपए काले धन के रूप में होंगे।
रामदेव ने कहा कि देश के पीएम मनमोहन सिंह सिर्फ एफडीआई की बात करते हैं उस पैसे की बात नहीं करते हैं जो कि काले धन के रूप में देश से बाहर है और जिसे देश में लाने की जरूरत है। रामदेव ने कहा कि देश की संसद में कुछ सांसद विदेश के एजेंट के रूप में काम करें इससे ज्यादा शर्म की बात नहीं हो सकती है।
रामदेव ने कहा कि एफडीआई के जरिए हम देश की अर्थव्यवस्था को विदेश का गुलाम बना रहे हैं। डिबेट में एंकर ने कांग्रेस के संजय निरूपम से कहा कि सरकार अभी तक विदेश से एक कौड़ी काला धन भी वापिस नहीं ला सकी है?
संजय निरूपम ने कहा कि काला धन न सिर्फ हमारे देश का बल्कि दुनिया का एक अहम विषय है। एक काला धन देश में है एक काला धन देश के बाहर है। विदेशी बैंकों से काला धन वापिस लाने का एक वैधानिक तरीका ही हो सकता है। काला धन कोई गाजियाबाद या मुरादाबाद में नहीं है कि आसानी से लेकर ले आया जाए। अब जाकर भारत को दूसरे देशों के खातों में भारतीय लोगों के पैसों के बारे में जानने का हक मिला है।