10 नवंबर Highlights: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम माना जा रहा है, क्योंकि एक तरफ जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तक महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जमकर प्रचार करने वाले हैं, तो दूसरी ओर आज बीजेपी महाराष्ट्र के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस पार्टी पहले अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है, जिसमें पार्टी ने 5 अहम गारंटियां दी हैं।

बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में जारी किया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी का महायुति के तहत सीएम एकनाथ शिंदे के गुट की शिवसेना के अलावा अजित पवार गुट की एनसीपी के साथ गठबंधन है। बीजेपी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है और सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

यहां पड़ें आज दिन भर की सभी अहम खबरें

Live Updates
08:54 (IST) 9 Nov 2024
Aaj Ki Taaja Khabar: आज झारखंड दौरे पर होंगे राहुल गांधी

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी आज चुनाव प्रचार करेंगे। वे बाघमारा में चुनावी रैली करेगी।

08:35 (IST) 9 Nov 2024
Aaj Ki Taaja Khabar: आज महाराष्ट्र दौरे पर होगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र दौरे पर होंगे। यहां वे अकोला और नांदेड़ में बड़ी जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने नासिक और धुले में एक जनसभा की थी।