30 June Highlights: भारत ऑस्ट्रेलिया जापान और अमेरिका के बीच Quad ग्रुप की विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर 3 दिन के अमेरिका दौरे पर होंगे। अमेरिकी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के लिए एक साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के नए प्रस्तावों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। ये बैठकें 21 जनवरी को वाशिंगटन में हुई पूर्व बैठक में हुई चर्चाओं पर आधारित होगी। इसके अलावा आज से महाराष्ट्र का विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, जिसमें भारी हंगामें के आसार है। वहीं आज दिल्ली में केंद्र और राज्यों के सहकारिता मंत्रियों की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह करने वाले हैं।
अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी
जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा 2025 से पहले, सीआरपीएफ ने हजारों तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण मार्ग, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर एक मजबूत बहुस्तरीय सुरक्षा योजना शुरू की है। सुरक्षित और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है। के-9 इकाइयों को तैनात किया गया है और राजमार्ग गश्त को मजबूत किया गया है। जम्मू-कश्मीर के डिप्टी कमिश्नर सचिन कुमार वैश्य ने कहा, “अमरनाथ यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज सरस्वती धाम पर टोकन बांटे जाएंगे। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे बड़ी संख्या में आएं, हम उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएंगे और किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। हमने हर चीज के लिए पूरी तैयारी कर ली है।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश-विदेश की अन्य सभी जरूरी खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ‘आतंकवाद की मानवीय कीमत’ पर प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “… यह प्रदर्शनी उन लोगों को आवाज़ देने का एक विनम्र लेकिन दृढ़ प्रयास है जो अब बोल नहीं सकते, उन लोगों को श्रद्धांजलि है जो हमसे दूर हो गए हैं और आतंकवाद के कहर से तबाह हुए जीवन की याद दिलाती है। इस सभा के ज़रिए हम आतंकवाद के शिकार परिवारों और प्रियजनों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं। यह दर्द आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने की हमारी साझा ज़िम्मेदारी की तत्काल आवश्यकता की एक स्पष्ट याद दिलाता है…”
महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों में कक्षा 1 से हिंदी पढ़ाने के सरकारी प्रस्ताव को वापस ले लिया है। हालांकि इसकी घोषणा के एक दिन बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को कहा कि मामला सुलझ गया है, लेकिन जिस तरह से यह सामने आया, उसे टाला जा सकता था। राज ठाकरे ने कहा कि अगर उत्तर भारतीयों को नौकरी के लिए महाराष्ट्र आना पड़े तो उनके राज्यों में भी मराठी पढ़ाई जानी चाहिए।
महाराष्ट्र में नहीं थम रहा राज ठाकरे का हिंदी विरोध, अब नौकरी के लिए आने वाले उत्तर भारतीयों को दी ये नसीहत
Bihar Assembly Elections: ‘बिहार बदलाव यात्रा’ पर निकले जसपा संस्थापक प्रशांत किशोर ने दस दिन पहले बिहार भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप जायसवाल के बारे में कथित निजी टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्हें (जायसवाल को) सोशल मीडिया के बारे में कुछ भी नहीं पता।
Karnataka Politics: अक्टूबर में कर्नाटक के सीएम को बदले जाने की चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने कहा, ‘यह हाईकमान के हाथ में है, कोई भी यह नहीं कह सकता कि हाईकमान में क्या चल रहा है।’
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता के शासन में हमारे राज्य में कोई भी लड़की या बेटी सुरक्षित नहीं है।
Kanpur Green Park Stadium: जिस महिला आईपीएस की बीजेपी के एमएलसी से तकरार हुई उनका नाम अंजलि विश्वकर्मा है। अंजलि और भाजपा एमएलसी अरुण पाठक के बीच कानपुर में एक मैच के दौरान बहस हो गई।
सज्जाद लोन ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। उनके साथ यासीन और जस्टिस एंड डेवलपमेंट फ्रंट (JDF) के संस्थापक अध्यक्ष शमीम अहमद थोकर भी थे।
BJP MLA T Raja Singh Resigns: टी राजा सिंह ने कहा कि बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझा जाना चाहिए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम उन राजनीतिक दलों की सराहना करते हैं जो अलग-अलग रुख के बावजूद हमारे साथ आए। अस्थायी रूप से, उन्होंने (सरकार ने) GR रद्द कर दिया है। यदि उन्होंने रद्द नहीं किया होता, तो वे 5 जुलाई को विरोध प्रदर्शन देखते। एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की NCP के कई नेता हमारे साथ शामिल होने जा रहे हैं। डॉ. नरेंद्र जाधव के नेतृत्व में एक नई समिति इस पर एक रिपोर्ट देगी। सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के फैसले के लिए वित्तीय विशेषज्ञों को नियुक्त किया है। हम 5 जुलाई को एक विजय रैली निकालेंगे।
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि सुधांशु त्रिवेदी को कुछ नहीं पता। उन्हें व्हाट्सएप से ज्ञान मिलता है। कृषि कानून कहां पारित हुए? संसद से, है न? इसे वापस क्यों लेना पड़ा? तो चीजें ऐसे ही कूड़ेदान में चली जाती हैं। सुधांशु त्रिवेदी को आपातकाल पर थोड़ा और अध्ययन करना चाहिए।
राजेश कुमार महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव होंगे। मौजूदा मुख्य सचिव सुजाता सौनिक का कार्यकाल आज 30 जून को खत्म हो रहा है। उनकी जगह राजस्व विभाग के अपर सचिव राजेश कुमार को राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया है।
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया की ड्रग मनी से अर्जित आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तारी और 7 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान जांच एजेंसियों को अहम जानकारियां मिली है। मजीठिया को आज पंजाब और हिमाचल के कई ठिकानों पर जांच के लिए ले जाया जाएगा। कहा जा रहा है कि पंजाब विजिलेंस की टीम कई गवाहों के बयान से मिली अहम जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।
मुंबई में एक और स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिये दी गई है। पिछले 10 दिन में ये तीसरा स्कूल है जिसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। कांदिवली के KES स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण आज दोपहर 2 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वर्तमान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
कोलकाता के कथित गैंगरेप मामले को लेकर बीजेपी की चार सदस्यीय जांच समिति कोलकाता रवाना हुई। इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और समिति की सदस्य मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इस बात की तथ्यात्मक जांच होगी कि आपराधिक घटनाओं में शामिल एक व्यक्ति को विश्वविद्यालय में कैसे प्रवेश करने दिया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री हैं और वहां ऐसी भयानक घटनाएं बार-बार हो रही हैं। मैं ऐसी घटनाओं के पक्ष में नहीं हूं, चाहे वे कहीं भी हों।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि हमने अपनी आपराधिक न्याय प्रणाली में तीन नए कानून बनाए हैं। 1860 के IPC का नाम बदलकर भारतीय न्याय संहिता कर दिया गया है, CrPC का नाम बदलकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता कर दिया गया है, और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को अब भारतीय साक्ष्य अधिनियम के नाम से जाना जाएगा। यह सिर्फ़ नाम बदलने का काम नहीं है, बल्कि हमने इन कानूनों का भारतीयकरण भी किया है… एक तरफ़, यह हमारा संविधान है, जो दुनिया में सबसे महान है और संविधान, जो न्यायालयों के कई निर्णयों से विकसित हुआ है, हमारा मौलिक मूल्य है। इसके साथ ही, हमें उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को ढालना होगा।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने ANI को बताया कि चार धाम यात्रा पर 24 घंटे का प्रतिबंध हटा लिया गया है। आयुक्त ने कहा कि यात्रा मार्ग से सटे जिलों के जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में मौसम की स्थिति के आधार पर वाहनों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन परियोजना के प्रमुख, सिंगल और दूरसंचार इंजीनियर, विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह पूर्वोत्तर के लिए एक स्वप्निल परियोजना है। सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है, और इसलिए हमारे सिग्नल डिजाइन को उसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस रेलवे लाइन के चालू हो जाने के बाद पर्यटन में उछाल आएगा। परियोजना का और भी विस्तार होगा। फिलहाल, परियोजना तैयार है और यह भारत सरकार पर निर्भर करता है कि वे इसका उद्घाटन कब करना चाहती हैं।
Bhim Army Chief: हाउस अरेस्ट के विरोध में चंद्रशेखर के 5000 समर्थकों ने करछना इलाके में सड़क पर जमकर हंगामा किया। पुलिस की गाड़ियां तोड़ दीं और बसों पर पथराव कर दिया। पुलिस की 8 और बसों समेत 7 प्राइवेट गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
कोलकाता में कथित सामूहिक बलात्कार की घटना पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, “कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। ममता बनर्जी पूरी तरह विफल हैं और पूरी तरह नियंत्रण से बाहर हैं। अगर ममता बनर्जी अपने पद पर बनी रहीं, तो पश्चिम बंगाल की महिलाओं के खिलाफ ऐसी घटनाएं होती रहेंगी…”
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की है।
#WATCH बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2025
(सोर्स: डी.के. शिवकुमार कार्यालय) pic.twitter.com/tCn6dIYRjn
SP Chief Akhilesh Yadav: इटावा कथावाचक चोटी कांड के बाद उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण बनाम यादव के बीच सियासी घमासान मचा है, लेकिन इस जातीय घमासान के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ रविवार को भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला के लखनऊ स्थित घर पहुंचे।
‘ब्राह्मण बनाम यादव सियासी घमासान’ के बीच शुभांशु शुक्ला के घर पहुंचे अखिलेश, सपा चीफ क्या देना चाहते हैं सोशल मैसेज
Air India Flight Divert: एअर इंडिया के एक और विमान में तकनीकी खराबी सामने आई है। टोक्यो से दिल्ली के लिए रवाना हुई फ्लाइट की कोलकाता में लैंडिंग हुई है। हीट इशू की वजह से विमान को डायवर्ट करना पड़ा है। एअर इंडिया ने इस खबर की पुष्टि कर दी है।
एअर इंडिया के एक और विमान में तकनीकी खराबी, टोक्यो से दिल्ली जा रही फ्लाइट डायवर्ट
Three Language Policy: फडणवीस ने आगे कहा कि जब तक हमारे पास नई समिति की सिफारिशें नहीं आ जातीं, हम थ्री लैंग्वेज पॉलिसी वाले दोनों ही GR को रद्द कर रहे हैं।
Puri Stampede: पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ की घटना के बाद ओडिशा सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पुरी के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया।
Puri Stampede: दो अधिकारी सस्पेंड, DM-SP का भी ट्रांसफर और CM की माफी…पुरी भगदड़ के बाद एक्शन में बीजेपी सरकार
भारी वर्षा को देखते हुए चारधाम यात्रा चौबीस घंटे के लिए स्थगित करने के बाद रविवार को आफलाइन पंजीकरण बंद कर दिए गए है। सुबह नौ बजे बाद पंजीकरण नहीं हुए। यात्रियों को सुरक्षित जगह पर ही रुकने को कहा गया। भद्रकाली, तपोवन, शिवपुरी में जो यात्री पहुंचे थे उन्हें एहतियात के तौर पर वह जिस होटल-धर्मशाला में रुके थे वहीं, रहने को कहा गया।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में कहा, “… हम बिहार को ऐसी सरकार देना चाहते हैं जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो। आज न सुनवाई है और न ही कार्रवाई है… हम हमेशा से ही आप लोगों(जनता) के साथ खड़े रहे हैं…”
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 50 साल पहले देश के संविधान को नष्ट करने, खंडित करने और उसकी अवहेलना करने के लिए आपातकाल की घोषणा की गई थी। यह निराशाजनक है कि कांग्रेस की संस्कृति को आगे बढ़ाने वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस है। यह अभी भी उस मानसिकता से उबर नहीं पाई है। बंगाल कई वर्षों से महिलाओं की प्रगति के लिए प्रयोगशाला रहा है। चाहे वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज हो या लॉ कॉलेज, यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है, भले ही सत्तारूढ़ दल की प्रमुख एक महिला हो। उनके नेताओं की ओर से किस तरह के बयान आ रहे हैं? एक गणतंत्र में यह बहुत खतरनाक मानसिकता है।
झुग्गियों को तोड़े जाने के खिलाफ AAP के विरोध पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को यह बताना चाहिए था कि जब बीजेपी सरकार महामारी के दौरान हर एक व्यक्ति को बचाने के लिए काम कर रही थी, उनके भोजन और आश्रय की व्यवस्था कर रही थी, तो यही केजरीवाल थे जो झुग्गीवासियों को दिल्ली से बाहर निकालने की योजना बना रहे थे। अरविंद केजरीवाल को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उन्होंने पिछले 10 सालों में झुग्गीवासियों के लिए एक भी घर बनाया है। उनकी जिद के कारण नरेला में बने 50,000 घर गरीबों को देने के बजाय खंडहर में छोड़ दिए गए।