आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों के नेता जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी बीच, महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने सीएम का चेहरा भी घोषित कर दिया है। आज हम ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी करने जा रहे हैं कि हम अगले 5 साल कैसे काम करने वाले हैं। हम चाहते हैं कि एनडीए अपने सीएम के नाम की घोषणा करे। उनके पास क्या योजनाएं हैं? उनका विजन क्या है और वे बिहार को कैसे आगे ले जाएंगे? हमने एक रोडमैप, एक विजन दिया है और हम स्पष्ट हैं कि हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे। वे केवल नकारात्मक बातें करते हैं और हमारे नेताओं पर आरोप लगाते हैं।”

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज हम चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं और हमें बिहार में हर जगह जाना है और इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है। जो लोग रोजी-रोटी के लिए बिहार से पलायन कर गए थे, जो लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर गए थे, आपने देखा होगा कि वे छठ के दौरान कैसे वापस लौटे। यह देखकर दिल टूट गया। रेल मंत्री ने घोषणा की थी कि 12,000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। लेकिन आपने देखा कि कैसे हमारे भाई-बहन ट्रेनों में पहुंचे। लोग ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर आए। ये विशेष ट्रेनें कहां गईं? इन लोगों ने बिहार के लोगों को सिर्फ धोखा दिया है। यह अब और नहीं चलेगा।”

दिल्ली में क्लाउड सीडिंग: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगर मौसम अनुकूल रहा तो रेखा सरकार मंगलवार को क्लाउड सीडिंग का प्रयास कर सकती है। इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहने का अनुमान जताया था। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को परिस्थितियां अनुकूल होने के बावजूद, मंत्रियों के छठ पूजा में व्यस्त होने के कारण क्लाउड सीडिंग का काम नहीं हो सका। एक अधिकारी ने कहा, “मंगलवार सुबह छठ पूजा के कारण क्लाउड सीडिंग संभव नहीं हो सकेगी, लेकिन यदि शाम तक मौसम अनुकूल रहा तो यह कार्य अवश्य किया जाएगा।” इस साल मौसम संबंधी चुनौतियों के कारण राजधानी में क्लाउड सीडिंग कई बार टाली जा चुकी है। बीजेपी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने 23 अक्टूबर को बुराड़ी से कानपुर रूट पर आईआईटी कानपुर की मदद से इसका पहला परीक्षण किया।

Live Updates

देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

09:08 (IST) 28 Oct 2025

आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पोस्ट कर लिखा, “भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे।”

09:07 (IST) 28 Oct 2025

जेडीयू नेता संजय झा छठ पूजा समारोह में शामिल हुए

जेडीयू नेता संजय झा ने छठ पूजा समारोह के दौरान उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और महापर्व के अंतिम दिन श्रद्धालुओं के साथ प्रार्थना में शामिल हुए।

09:06 (IST) 28 Oct 2025

इस बार महागठबंधन जीतने जा रहा- महुआ माजी

बिहार विधानसभा चुनाव पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, “इस बार महागठबंधन जीतने जा रहा है। बिहार की जनता मौजूदा सरकार से तंग आ चुकी है। बिहार में बेरोजगारी चरम पर है। राज्य की जनता बिहार में बदलाव चाहती है और वो महागठबंधन की तरफ बढ़ रही है।”