आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों के नेता जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी बीच, महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने सीएम का चेहरा भी घोषित कर दिया है। आज हम ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी करने जा रहे हैं कि हम अगले 5 साल कैसे काम करने वाले हैं। हम चाहते हैं कि एनडीए अपने सीएम के नाम की घोषणा करे। उनके पास क्या योजनाएं हैं? उनका विजन क्या है और वे बिहार को कैसे आगे ले जाएंगे? हमने एक रोडमैप, एक विजन दिया है और हम स्पष्ट हैं कि हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे। वे केवल नकारात्मक बातें करते हैं और हमारे नेताओं पर आरोप लगाते हैं।”

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज हम चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं और हमें बिहार में हर जगह जाना है और इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है। जो लोग रोजी-रोटी के लिए बिहार से पलायन कर गए थे, जो लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर गए थे, आपने देखा होगा कि वे छठ के दौरान कैसे वापस लौटे। यह देखकर दिल टूट गया। रेल मंत्री ने घोषणा की थी कि 12,000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। लेकिन आपने देखा कि कैसे हमारे भाई-बहन ट्रेनों में पहुंचे। लोग ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर आए। ये विशेष ट्रेनें कहां गईं? इन लोगों ने बिहार के लोगों को सिर्फ धोखा दिया है। यह अब और नहीं चलेगा।”

दिल्ली में क्लाउड सीडिंग: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगर मौसम अनुकूल रहा तो रेखा सरकार मंगलवार को क्लाउड सीडिंग का प्रयास कर सकती है। इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहने का अनुमान जताया था। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को परिस्थितियां अनुकूल होने के बावजूद, मंत्रियों के छठ पूजा में व्यस्त होने के कारण क्लाउड सीडिंग का काम नहीं हो सका। एक अधिकारी ने कहा, “मंगलवार सुबह छठ पूजा के कारण क्लाउड सीडिंग संभव नहीं हो सकेगी, लेकिन यदि शाम तक मौसम अनुकूल रहा तो यह कार्य अवश्य किया जाएगा।” इस साल मौसम संबंधी चुनौतियों के कारण राजधानी में क्लाउड सीडिंग कई बार टाली जा चुकी है। बीजेपी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने 23 अक्टूबर को बुराड़ी से कानपुर रूट पर आईआईटी कानपुर की मदद से इसका पहला परीक्षण किया।

Live Updates

देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

21:48 (IST) 28 Oct 2025

Aaj ki Taaja Khabar: क्लाउड सीडिंग का पहला प्रयास विफल

दिल्ली में प्रदूषण से राहत के लिए क्लाउड सीडिंग का पहला प्रयास सफल नहीं रहा है। IIT कानपुर के निदेशक, के मुताबिक दिल्ली में आज प्रयास सफल नहीं रहा। कल दो उड़ानों के साथ पुनः प्रयास किया जाएगा।

21:46 (IST) 28 Oct 2025

Aaj ki Taaja Khabar: चक्रवाती तूफान मोंथा को लेकर अलर्ट

ओडिशा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र माझी ने कहा कि चक्रवाती तूफ़ान मोन्था को देखते हुए, विभिन्न स्थानों पर 123 अग्निशमन दल तैनात किए गए हैं। हमारी टीमें तूफ़ान से प्रभावित सड़कों को साफ़ कर रही हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि तूफ़ान मोन्था के कारण कोई हताहत नहीं होना चाहिए।

20:55 (IST) 28 Oct 2025

Aaj ki Taaja Khabar: कल मुंबई के दौरे पर होंगे पीएम मोदी

मुंबई में कल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम दौरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री शाम 4 बजे गोरेगांव स्थित नेस्को एग्ज़िबिशन सेंटर में आयोजित ‘मॅरिटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव’ को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम इंडिया मॅरिटाइम वीक 2025 के अंतर्गत आयोजित किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ग्लोबल मॅरिटाइम सीईओ फोरम की अध्यक्षता भी करेंगे।

16:35 (IST) 28 Oct 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महागठबंधन के घोषणापत्र पर बीजेपी नेता भावना बोहरा ने की आलोचना

महागठबंधन द्वारा आज अपना घोषणापत्र जारी करने पर बीजेपी नेता भावना बोहरा ने कहा कि महागठबंधन अपना घोषणापत्र जारी करे या नहीं, सभी ने देखा है कि कैसे तेजस्वी यादव ने कल राहुल गांधी के सामने मंच पर अचानक घोषणाएं कीं, जिससे राहुल असहज हो गए। उन्होंने अपने घोषणापत्र को ‘तेजस्वी संकल्प पत्र’ नाम दिया है लेकिन किसी व्यक्ति विशेष के लिए घोषणापत्र कैसे हो सकता है?

हम लोकतंत्र में हैं; हमें निश्चित रूप से अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है, लेकिन जब बात जनता की आती है, खासकर चुनावी घोषणापत्रों की, तो यह जनता के लिए होता है। इससे हम देख सकते हैं कि चाहे वह कांग्रेस हो या राजद, दोनों एक व्यक्ति विशेष के इर्द-गिर्द केंद्रित पार्टियां बन गई हैं।

16:31 (IST) 28 Oct 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केशव प्रसाद मौर्य ने महागठबंधन की घोषणाओं को बताया फर्जी

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा बिहार चुनाव सह-प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महागठबंधन की घोषणाएं फर्जी हैं। नीतीश कुमार 14 नवंबर को फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। महागठबंधन का सफाया हो रहा है।

15:05 (IST) 28 Oct 2025

एयर इंडिया एसएटीएस बस में लगी आग

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर खड़े एक विमान के पास एयर इंडिया एसएटीएस बस में आग लग गई। घटना के समय बस में कोई यात्री नहीं था। एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड टीम ने तुरंत कार्रवाई की और आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया।

15:01 (IST) 28 Oct 2025

सीएम का चुनाव विधायक दल द्वारा किया जाएगा- राजीव रंजन

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “गृह मंत्री ने तीन बार कहा कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2020 में, नीतीश कुमार सीएम नहीं बनना चाहते थे। लेकिन पीएम ने उन्हें फोन किया और इसके लिए जोर दिया; वह सीएम बन गए। इस बार भी उन्होंने कहा है कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। सीएम का चुनाव विधायक दल द्वारा किया जाएगा। जो लोग इस पर अनावश्यक विवाद भड़काना चाहते हैं, वे नकारात्मक प्रचार कर रहे हैं।”

14:43 (IST) 28 Oct 2025

सीएम रेखा गुप्ता ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वच्छता अभियान के तहत आईएसबीटी कश्मीरी गेट के पास वासुदेव घाट का दौरा किया। उन्होंने सफाई अभियान में हिस्सा लिया, परिसर में झाड़ू लगाई और कूड़ा हटाने में मदद की।

14:30 (IST) 28 Oct 2025

वाहे गुरु जी दा खालसा वाहे गुरु जी दी फतेह- सीएम योगी

सीएम योगी ने पोस्ट कर लिखा, “वाहे गुरु जी दा खालसा वाहे गुरु जी दी फतेह त्याग और बलिदान पर लिखी हुई कोई भी इतिहास की कथा न केवल वर्तमान के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक नई प्रेरणा होती है। आज यह प्रेरणा हम सभी को चरण सुहावे गुरु चरन यात्रा के माध्यम से प्राप्त हो रही है। खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी के पवित्र ‘जोड़े साहिब’ की चरण सुहावे गुरु चरन यात्रा के स्वागत हेतु आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। पवित्र यात्रा के साथ लखनऊ आगमन पर माननीय केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी का प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं की ओर से हार्दिक अभिनंदन। सिख परंपरा के प्रति नमन।”

14:19 (IST) 28 Oct 2025

आप जाति और धर्म के नाम पर उन्माद फैलाते हैं – ललन सिंह

आरजेडी कार्यालय के बाहर तेजस्वी यादव को ‘नायक’ बताने वाले कथित पोस्टरों पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “जब उन्हें खुद ही पोस्टर बनवाकर लगाना है, तो उन्हें कौन रोक रहा है? क्या आप 20 साल से कोशिश नहीं कर रहे थे? आप हर साल पोस्टर लगाते हैं, लेकिन बिहार की जनता आपको हर साल नकार देती है क्योंकि आप इसके लायक नहीं हैं। आपका परिवार इसके लायक नहीं है। आप बिहार नहीं चला सकते। राज्य की जनता यह जानती है। आप जाति और धर्म के नाम पर उन्माद फैलाते हैं और आप बिहार की सत्ता में आना चाहते हैं।”

14:08 (IST) 28 Oct 2025

भारत के नागरिकों के नाम मतदाता सूची से नहीं हटाए जाने चाहिए- रफीकुल इस्लाम

12 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में SIR के दूसरे चरण पर AIUDF नेता रफीकुल इस्लाम ने कहा, “भारत के चुनाव आयोग को SIR कराने का अधिकार है, लेकिन जनता को परेशान करने का नहीं। भारत के नागरिकों के नाम मतदाता सूची से नहीं हटाए जाने चाहिए।”

14:00 (IST) 28 Oct 2025

मैं अपने दम पर काम करके परिणाम दिखाऊंगा- तेज प्रताप यादव

जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, “कर्पूरी ठाकुर, राम मनोहर लोहिया, बीआर अंबेडकर, महात्मा गांधी सच्चे जननायक हैं। जो लोग खुद को जननायक कहते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। लालू जी वास्तव में जननायक थे, लेकिन वे राहुल गांधी और तेजस्वी जी का मार्गदर्शन करते हैं। मेरे पास ऐसा मार्गदर्शन नहीं है। मेरा मार्गदर्शन बिहार के गरीबों और युवाओं से आता है और मैं अपने दम पर काम करके परिणाम दिखाऊंगा।”

13:38 (IST) 28 Oct 2025

गुजरात सरकार के मुख्य सचिव बनेंगे मनोज कुमार दास

मनोज कुमार दास को 31.10.2025 से गुजरात सरकार के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।

13:25 (IST) 28 Oct 2025

पश्चिम बंगाल का बंगाल बांग्लादेश सरकार जैसा लग रहा- गिरिराज सिंह

SIR के दूसरे चरण पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं SIR के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद देना चाहता हूं। कुछ राज्य ऐसे हैं जो SIR का विरोध कर रहे हैं। INDIA गठबंधन इसका विरोध कर रहा है। पश्चिम बंगाल का बंगाल बांग्लादेश सरकार जैसा लग रहा है। ये लोग सिर्फ मुस्लिम वोट पाने के लिए इसका विरोध करते हैं। ये भारत को धर्मशाला बनाना चाहते हैं।”

12:42 (IST) 28 Oct 2025

भारत का संविधान हर भारतीय को वोट देने का अधिकार देता है- तरुण चुघ

12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR के दूसरे चरण पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “भारत का संविधान हर भारतीय को वोट देने का अधिकार देता है। लेकिन भ्रष्ट ‘युवराज’ और ‘युवरानियों’ का एक समूह घुसपैठियों और फर्जी मतदाताओं के वोट बचाने के लिए यात्राएं निकाल रहा है। यह लोकतंत्र और भारत के संविधान के खिलाफ देशद्रोह का कार्य है।”

12:32 (IST) 28 Oct 2025

उद्धव ठाकरे पर एकनाथ शिंदे ने बोला हमला

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के ‘एनाकोंडा’ वाले बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “कल अमित शाह आए और मुंबई के मछुआरों को गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए दो नावें दीं। केंद्र सरकार के जरिए ऐसी कई नावें दी जाएंगी। प्रधानमंत्री भी कल आ रहे हैं। वह (उद्धव ठाकरे) एनाकोंडा की बात करते हैं? वह एनाकोंडा है जो मुंबई की ‘तिजोरी’ लेकर बैठा था। एनाकोंडा की खासियत होती है कि उसका पेट कभी नहीं भरता। उसने मुंबई का खजाना खा लिया। उसने जमीन के कई प्लॉट छीन लिए। उसने मरीजों की खिचड़ी खा ली। उसने लाशों की थैलियों में पैसे खा लिए।”

12:20 (IST) 28 Oct 2025

शिंजो आबे मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे- ट्रंप

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची से कहा, “शिंजो आबे मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। हमारी मुलाकात से बहुत पहले ही उन्होंने आपके बारे में बहुत अच्छी बातें कही थीं और मुझे यह देखकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि अब आप प्रधानमंत्री हैं।”

11:56 (IST) 28 Oct 2025

टोडी गांव में मजदूरों से भरी एक बस हाई-टेंशन तार की चपेट में आई

राजस्थान के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के टोडी गांव में मजदूरों से भरी एक बस हाई-टेंशन तार से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। घायलों को शाहपुरा के एक अस्पताल ले जाया गया।

11:42 (IST) 28 Oct 2025

संसद द्वारा पारित कानून के खिलाफ बोलना देशद्रोह- वीडी शर्मा

बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने कहा, “वक्फ विधेयक पर तेजस्वी यादव की टिप्पणी राजनीति से प्रेरित है और बिहार चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के इरादे से की गई है। चुनाव आयोग को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। थोड़ी सी भी जानकारी होती तो ऐसे बयानों को रोका जा सकता था, संसद द्वारा पारित कानून के खिलाफ बोलना देशद्रोह है।”

11:36 (IST) 28 Oct 2025

BJP हरियाणा और महाराष्ट्र में वोट चोरी का फल चख चुकी- उदित राज

SIR के दूसरे चरण पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “BJP हरियाणा और महाराष्ट्र में वोट चोरी का फल चख चुकी है और अब बिहार में भी चखना चाहती है। उम्मीद है बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी। SIR के जरिये देशभर में वोट चोरी का नया तरीका खोजा गया है। हेराफेरी होगी, विपक्ष का वोट कटेगा।”

11:15 (IST) 28 Oct 2025

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 2028 का चुनाव भी लड़ें – कर्नाटक के मंत्री

कर्नाटक के मंत्री ईश्वर खांडरे ने कहा, “हमारी इच्छा है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 2028 का चुनाव भी लड़ें और हमारा मार्गदर्शन करते रहें।”

11:09 (IST) 28 Oct 2025

हम अपने वादों को पूरा करेंगे- प्रमोद तिवारी

बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के संयुक्त घोषणापत्र पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “आज हमारा घोषणापत्र युवाओं को रोजगार, शिक्षा का अधिकार, बिहार के लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए जारी किया जाएगा। हम अपने वादों को पूरा करेंगे।”

11:05 (IST) 28 Oct 2025

कैसे हमारे भाई-बहन ट्रेनों में पहुंचे- तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज हम चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं और हमें बिहार में हर जगह जाना है और इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है। जो लोग रोजी-रोटी के लिए बिहार से पलायन कर गए थे, जो लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर गए थे, आपने देखा होगा कि वे छठ के दौरान कैसे वापस लौटे। यह देखकर दिल टूट गया। रेल मंत्री ने घोषणा की थी कि 12,000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। लेकिन आपने देखा कि कैसे हमारे भाई-बहन ट्रेनों में पहुंचे। लोग ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर आए। ये विशेष ट्रेनें कहां गईं? इन लोगों ने बिहार के लोगों को सिर्फ धोखा दिया है। यह अब और नहीं चलेगा।”

10:48 (IST) 28 Oct 2025

हमने सीएम का चेहरा भी घोषित कर दिया- तेजस्वी यादव

महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने सीएम का चेहरा भी घोषित कर दिया है। आज हम ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी करने जा रहे हैं कि हम अगले 5 साल कैसे काम करने वाले हैं। हम चाहते हैं कि एनडीए अपने सीएम के नाम की घोषणा करे। उनके पास क्या योजनाएं हैं? उनका विजन क्या है और वे बिहार को कैसे आगे ले जाएंगे? हमने एक रोडमैप, एक विजन दिया है और हम स्पष्ट हैं कि हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे। वे केवल नकारात्मक बातें करते हैं और हमारे नेताओं पर आरोप लगाते हैं।”

10:38 (IST) 28 Oct 2025

महागठबंधन के वादे झूठे हैं- जेडीयू नेता राजीव रंजन

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “महागठबंधन के वादे झूठे हैं, लोगों को गुमराह करने और भ्रम पैदा करने की कोशिश हैं। वहीं दूसरी ओर, नीतीश कुमार खुद एक घोषणापत्र हैं। उनके काम और शासन शब्दों से ज्यादा बोलते हैं।”

10:30 (IST) 28 Oct 2025

पीएम मोदी और नीतीश कुमार का कारवां चलता रहे- जेडीयू नेता

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पर जेडीयू नेता अरुण कुमार ने कहा, “जनता की भावना यही है कि सकारात्मक मानसिकता और विकास की भावना रखने वाले लोग सरकार में बने रहें। पीएम मोदी और नीतीश कुमार का कारवां चलता रहे। एनडीए को चुनाव में दो-तिहाई बहुमत मिलने वाला है।”

10:07 (IST) 28 Oct 2025

गठबंधन और उनकी नीतियों का विकास से कोई लेना-देना नहीं है- नितिन नबीन

बीजेपी नेता और बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने महागठबंधन पर कहा, “ज्यादातर वादे हकीकत से परे होंगे, नेताओं, गठबंधन और उनकी नीतियों का विकास से कोई लेना-देना नहीं है।”

10:00 (IST) 28 Oct 2025

मैं सभी को छठ पर्व की बधाई देता हूं- मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विक्रम यूनिवर्सिटी परिसर में छठ पूजा में भाग लिया। उन्होंने कहा, “मैं सभी को छठ पर्व की बधाई देता हूं। हमारी माताओं और बहनों द्वारा पूरे परिवार की खुशहाली और देश-प्रदेश की उन्नति के लिए किए गए कठिन व्रत के बाद, उनके हृदय में हमारी सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प है। एक बार फिर मेरी ओर से सभी को हार्दिक बधाई। पूरा देश इस पर्व को मना रहा है।”

09:30 (IST) 28 Oct 2025

बीजेपी ने एक एजेंडा सेट किया है और चुनाव आयोग इसी को आगे बढ़ा रहा- राकेश सिन्हा

SIR के दूसरे चरण पर कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा, “देश की जनता को चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भरोसा नहीं है। चुनाव आयोग के जरिए वोट चोरी की गई है और लोगों को उनके मताधिकार से वंचित रखा गया है, जो लोकतंत्र में सबसे बड़ा अपराध है। यह अपराध भारत के चुनाव आयोग ने किया है। हम सड़क से लेकर संसद तक इस SIR का विरोध करेंगे। चुनाव आयोग बिल्कुल भी निष्पक्ष नहीं है। बीजेपी ने एक एजेंडा सेट किया है और चुनाव आयोग इसी को आगे बढ़ा रहा है।”

09:23 (IST) 28 Oct 2025

SIR करवाना चुनाव आयोग का अधिकार- शहजाद पूनावाला

SIR के दूसरे फेज पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “SIR करवाना, चुनाव कराना और चुनाव से पहले मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करना, ये सब चुनाव आयोग के संवैधानिक कर्तव्य और उसका संवैधानिक अधिकार है और हम इसका स्वागत करते हैं। लेकिन SIR के नाम पर कुछ लोग ‘परिवार बचाओ और संविधान बचाओ’ की नीति अपनाते हैं। INDIA गठबंधन, जो इन 12 राज्यों में SIR का विरोध कर रहा है, वही गठबंधन है जिसने कहा था कि महाराष्ट्र में स्थानीय चुनावों से पहले SIR होना चाहिए। वे अपना परिवार बचाना चाहते हैं, इसलिए वे SIR और चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं।”