गुजरात में बीते दिनों से भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है। स्थिति ऐसी है कि 6 जिलों में सेना को उतारना पड़ा है। सड़कों पर गाड़ियां पानी में बह रही हैं। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है। बारिश की वजह से सौराष्ट्र इलाके के 3 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। बीते 48 घंटों से राज्य में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अन्य राज्यों के लिए भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख को लेकर आयोग ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख थी। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में उमर अब्दुल्ला का भी नाम है जो पहले चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके थे।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। यह मामला पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के गले का फांस बनता जा रहा है। बीजेपी की राज्य इकाई ने आज ममता सरकार के खिलाफ बंगाल बंद का ऐलान किया है। इसके साथ ही बीजेपी प्रदर्शन भी करेगी। बीते दिन कोलकाता में छात्रों द्वारा नबन्ना मार्च किया गया। नूबन्ना मार्च को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज के साथ ही वाटर कैनन से रोकने का प्रयास किया।

Live Updates
16:10 (IST) 28 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: वडोदरा में सेना की टुकड़ियां भेजी गईं

गुजरात में भारी बारिश हुई है। इस वजह से वडोदरा में लोगों का हाल बेहाल है। वहां बचाव कार्य के लिए सेना की 3 टुकड़ियां भेजी गई हैं।

15:17 (IST) 28 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: कोलकाता मामले को लेकर राष्ट्रपति ने जताई चिंता

कोलकाता मामले को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि कोई भी सभ्य समाज बेटियों पर होने वाले अत्याचारों को नहीं होने दे सकता है।

13:46 (IST) 28 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी के निर्देश पर बोलीं कंगना रनौत

किसान आंदोलन पर दिए गए बयान को लेकर BJP सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि पार्टी के सीनियर नेताओं के फैसले के हिसाब से ही चलना होगा।

13:01 (IST) 28 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी की अपील

गुजरात में भारी बारिश के वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। इसको देखते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से प्रशासन की मदद करने की अपील की है।

11:45 (IST) 28 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: सरकार का प्रचार करने वालों को मिलेंगे 8 लाख

यूपी की योगी कैबिनेट ने फैसला लिया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार का प्रचार-प्रसार करने इंफ्लूएंसर को 8 लाख तक दिया जाएगा।

11:01 (IST) 28 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: संदीप घोष से सीबीआई करेगी पूछताछ

कोलकाता लेडी डॉक्टर मर्डर केस में RG KAR मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई की टीम 12वें दिन पूछताछ करने वाली है।

10:56 (IST) 28 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल से की बात

गुजरात में भारी बारिश को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात करके स्थिति की जानकारी ली है।

10:25 (IST) 28 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: मोहन भागवत की बढ़ी सुरक्षा

संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा Z प्लस से बढ़ाकर ASL (एडवांस सिक्योरिटी लाइजन) कर दी गई है। IB की मानें तो थ्रेड अलर्ट के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। जानकारी के अनुसार इसमें बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा होता है।

09:57 (IST) 28 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: वायु प्रदूषण में 20 प्रतिशत की गिरावट

शिकागो यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2021-22 के बीच वायु प्रदूषण में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ये भारत के लिए अच्छे संकेत हैं।

09:44 (IST) 28 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: 48 घंटे से मूसलाधार बारिश

गुजरात में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों में हाहाकार मचा रखा है। सौराष्ट्र इलाके के 3 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित है।