खबरों के लिहाज से आज मंगलवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ देश की संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर दूसरे दिन की चर्चा होने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में SIR प्रक्रिया को लेकर अभी भी विवाद की स्थिति है। मौसम की मार भी पहाड़ी राज्यों में देखने को मिल रही है, मंडी में फ्लैश फ्लड से भारी तबाही हुई है। इसके अलावा ओडिशा से लेकर मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी है। देवघर में भी दर्दनाक सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हुई है, मामले की जांच जारी है।

निमिषा प्रिया के केस को लेकर भी चर्चा तेज है। पहल यमन से खबर आई कि फांसी की सजा को रद्द कर दिया गया, लेकिन दावा हो रहा है कि पिछली तमाम ऐसी रिपोर्ट्स गलत रहीं। अंतरराष्ट्रीय खबरों में राष्ट्रपति ट्रंप ने यूके के प्रधानमंत्री से मुलाकात की है, रूस को भी युद्ध खत्म करने के लिए दो महीने का अल्टीमेटम दे दिया है। नजर तो कंबोडिया और थाईलैंड पर भी रहने वाली है, युद्ध जरूर रुक चुका है, लेकिन जमीन पर तनाव की स्थिति अभी भी कायम है।

Live Updates
22:02 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ऑपरेशन महादेव पर क्या बोलीं मृतक समीर गुहा की पत्नी

पहलगाम हमले में शामिल सभी तीन आतंकवादियों के ऑपरेशन महादेव में मारे जाने पर मृतक समीर गुहा की पत्नी शबरी गुहा ने कहा, "मैं हमारे सशस्त्र बलों, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस को बधाई देना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने एक बड़ा ऑपरेशन किया और सफलता हासिल की। इतना बड़ा घाव तो मिटाया नहीं जा सकता, लेकिन कम से कम कुछ राहत तो मिली है।"

21:04 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: एसएसबी के महानिदेशक की नियुक्ति

केंद्र ने 1993 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय सिंघल को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 सितंबर, 2025 को या उसके बाद पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2028 को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, रहेगा। वे एसएसबी के वर्तमान महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद के 31 अगस्त, 2025 को सेवानिवृत्त होने पर उनके स्थान पर कार्यभार संभालेंगे।

20:42 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर विपक्षी सदस्यों ने की निंदा

राज्यसभा में मंगलवार को विपक्ष के कई सदस्यों ने मध्य प्रदेश के एक मंत्री द्वारा भारतीय सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में की गई टिप्पणी पर कार्रवाई नहीं करने के लिए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। ऑपरेशन सिंदूर पर उच्च सदन में विशेष चर्चा में भाग लेते हुए द्रमुक के तिरुचि शिवा और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कर्नल कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा की गई टिप्पणी का मुद्दा उठाया।

19:54 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली में बैंकिंग, एनबीएफसी और गैस आपूर्ति सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं घोषित

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने राजधानी में बैंकिंग, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) और गैस आपूर्ति को सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं के दायरे में शामिल करने की मंजूरी दे दी है। राज निवास के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उपराज्यपाल के इस फैसले से इन क्षेत्रों से जुड़े विवादों का निपटारा स्थायी लोक अदालतों के जरिये तेजी से और सुलभ तरीके से किया जा सकेगा।

19:30 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: पीएम मोदी ने बताया 9 मई की रात क्या हुआ था?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "उसी दौरान नौ तारीख को रात को, अमेरिका के उप राष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया। वो घंटे भर से बात करने का प्रयास कर रहे थे। मैं सेना से बात करने में व्यस्त था। उसके बाद मैंने उन्हें फोन किया कि आपका फोन आ रहा था।" पीएम ने कहा, "उन्होंने मुझे फोन पर बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। इस पर मेरा जो जवाब था जिन्हें समझ नहीं आता उन्हें नहीं आएगा। मेरा जवाब था, पाकिस्तान का अगर ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। हम गोली का जवाब गोले से देंगे। ये नौ तारीख रात की बात है।

18:29 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: आपने मेरी बात सुनी होती तो आप वो 5 विमान नहीं खोते- राहुल गांधी

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "अगर आपने मेरी बात सुनी होती तो आप वो 5 विमान नहीं खोते। लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सिंह ने 11 मई को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जब डीजीएमओ स्तर की वार्ता चल रही थी तो पाकिस्तान ने वास्तव में कहा था कि हमें पता है कि फलां विमान कार्रवाई के लिए तैयार है। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप उसे वापस बुला लें और उन्होंने ऐसा कहा है, तो यह बिल्कुल स्पष्ट है कि उन्हें चीन से युद्ध की जानकारी मिल रही थी।"

18:25 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बोले पीएम मोदी

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "22 अप्रैल के बाद मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था - ये हमारा संकल्प है - हम आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे। मैंने कहा था सजा उनके आकाओं को मिलेगी, कल्पना से परे सजा मिलेगी। 22 अप्रैल को मैं विदेश था, मैंने एक बैठक बुलाई, उसमें मैंने साफ-साफ निर्देश दिए कि आतंकवाद को करारा जवाब देना है, ये हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमें हमारे सैन्य बलों की क्षमता, सामर्ध्य, साहस पर पूरा विश्वास है। सेना को कार्यवाही की पूरी झूठ दी गई।

17:42 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: एक विपक्ष के रूप में हम एकजुट रहे- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "जिस पल ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ बल्कि शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने, सभी दलों ने, यह प्रतिबद्धता जताई कि हम सेना और भारत की निर्वाचित सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे। हमने उनके कुछ नेताओं की ओर से कुछ व्यंग्यात्मक टिप्पणियां सुनीं लेकिन हमने कुछ नहीं कहा। यह कुछ ऐसा था जिस पर इंडिया गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेतृत्व के बीच सहमति थी। हमें बहुत गर्व है कि एक विपक्ष के रूप में, हम एकजुट रहे जैसा कि हमें होना चाहिए था।"

17:03 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन

मध्य प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने मंगलवार को मानसूत्र सत्र के दूसरे दिन भी विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार पर जनहित से जुड़े मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया और इस दौरान उन्होंने बीन बजाई। इस बारे में पूछे जाने पर सिंघार ने कहा कि ‘भैंस के आगे बीन बजाने’ के संदर्भ में कांग्रेस का यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन था। उन्होंने कहा, ‘‘यह विरोध प्रदर्शन भाजपा सरकार की संवेदनहीनता और मुद्दों पर चुप्पी के खिलाफ किया गया। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार अब बिल्कुल भैंस के समान संवेदनहीन हो गई है। कितने भी बड़े और जनहित के मुद्दे उठाए जाएं, सरकार उन्हें सुनने और समझने को तैयार नहीं होती।’’

16:37 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: मैं खड़गे का दर्द समझ सकता हूं- जेपी नड्डा

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा, "वह (राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे) बहुत वरिष्ठ नेता हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की। मैं उनका दर्द समझ सकता हूं। वह (प्रधानमंत्री मोदी) 11 साल से वहां हैं। वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।"

15:50 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: खड़गे ने पहलगाम पर क्या बोला

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "मैं पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त करता हूं।

15:49 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: खड़गे का सरकार से सवाल

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हम हमेशा से पाकिस्तान और उसके द्वारा आतंकियों को समर्थन देने की निंदा करते आए हैं और आगे भी करेंगे। लेकिन हम इधर निंदा करते हैं, उधर मोदी जी दावत में जाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गले लगा लेते हैं

14:46 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: प्रियंका का हमला

संसद में प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरी मां के आंसू तब निकले थे जब उनके पति राजीव गांधी की हत्या हुई, मैं उन 26 लोगों का दर्द समझ सकती हूं क्योंकि मैं उससे गुजरी हूं।

14:45 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: अखिलेश का वार

अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा?... जो सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कोई आतंकवादी घटना नहीं होगी।

13:17 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: शाह का वार

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मुझे बहुत दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे। वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं?

13:16 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: शाह का नेहरू पर वार

अमित शाह ने कहा, "कल वे (कांग्रेस) सवाल उठा रहे थे कि युद्ध क्यों नहीं किया...आज, PoK केवल जवाहरलाल नेहरू की वजह से मौजूद है...1960 में, उन्होंने सिंधु नदी का 80% पानी पाकिस्तान को दे दिया...1971 में, शिमला समझौते के दौरान, वे (कांग्रेस) PoK के बारे में भूल गए। अगर उन्होंने उस समय PoK ले लिया होता, तो हमें अब वहां शिविरों पर हमले नहीं करने पड़ते.

13:15 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: झालावाड़ हादसे पर बोले मंत्री

राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर ने झालावाड़ स्कूल भवन ढहने की घटना पर कहा, "हमने सभी को निर्देश दिए हैं और उसी के आधार पर जिला कलेक्टर ने भी अपनी टीम बनाई है.

13:15 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: शुभेंदू क्या बोलें

पहलगाम हमले में शामिल सभी 3 आतंकवादियों के ऑपरेशन महादेव में मारे जाने के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "यह हमारी सेना और अर्धसैनिक बलों की एक बड़ी जीत है।

10:11 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: राहुल गांधी बच्चे ले रहे गोद

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बड़ी पहल की है जिसने सभी का ध्यान खींचा है। असल में राहुल गांधी उन 22 बच्चों को गोद लेने जा रहे हैं जिन्होंने पाक गोलीबारी में अपने माता-पिता गंवा दिए थे।

10:10 (IST) 29 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: देवघर में बड़ा सड़क हादसा

झारखंड के देवघर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई है। देवघर के SDO रवि कुमार ने बताया कि सड़क हादसे की जानकारी सुबह चार – पांच बजे मिली।

22:03 (IST) 28 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह से बंद नहीं हुआ

भाजपा सांसद शशांक मणि ने कहा, "रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है। जब भी कोई हमें चुनौती देने की हिम्मत करेगा, हम उसके खिलाफ कार्रवाई करते रहेंगे। इसी के तहत आज ऑपरेशन महादेव एक महत्वपूर्ण संकेत है... जिन्होंने पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान ली, हमने आज उनका सफाया कर दिया। इसके लिए मैं सशस्त्र बलों को धन्यवाद देना चाहता हूं..."

21:07 (IST) 28 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जारी चर्चा पर क्या बोलीं शुभम द्विवेदी की विधवा ऐशन्या द्विवेदी

लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जारी चर्चा के बीच पहलगाम आतंकी हमले के शिकार कानपुर के शुभम द्विवेदी की विधवा ऐशन्या द्विवेदी ने हमले में मारे गए सभी 26 लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। ऐशन्या ने हमले की गंभीरता को कम करके आंकने के लिए नेताओं की आलोचना की। ऐशन्या द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फ़ोन पर बताया, "हमले को तीन महीने हो गए हैं और अब जाकर इस मामले पर संसद में चर्चा हो रही है। मैंने पूरा दिन इस उम्मीद में बिताया कि आज की चर्चा से 26 शहीदों, उनके परिवारों और उनकी विधवाओं के लिए कुछ ठोस निकलेगा।”

20:07 (IST) 28 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: आज भारतीय सैनिकों ने आतंकवादियों का सफाया करने का काम पूरा कर दिया- एकनाथ शिंदे

ऑपरेशन महादेव पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज भारतीय सैनिकों ने आतंकवादियों का सफाया करने का काम पूरा कर दिया है। उन्होंने ऑपरेशन महादेव के जरिए यह कर दिखाया है। मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूँ...यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है और इसलिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को भी सलाम करता हूँ क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है...।"

19:40 (IST) 28 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: आपके कई नेता बहुत अच्छा बोलते हैं- बैजयंत पांडा

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा, "अगर आप (कांग्रेस) खुली छूट देते तो मज़ा आता। आपके कई नेता बहुत अच्छा बोलते हैं। मेरे दोस्त शशि थरूर बहुत अच्छा बोलते हैं, लेकिन उनका नेतृत्व उन्हें पार्टी की तरफ से बोलने की इजाज़त नहीं देता लेकिन मुझे बहुत अच्छा लगा कि उन्हें देश के हित में बोलने से कोई नहीं रोक पाया।"

18:50 (IST) 28 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: पहलगाम आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड को श्रीनगर के बाहरी इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया

सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले के कथित मास्टरमाइंड को श्रीनगर के बाहरी इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया। एक अधिकारी ने दी जानकारी

17:57 (IST) 28 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया- एलजी मनोज सिन्हा

ऑपरेशन महादेव पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, "यह सच है कि तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। पुलिस प्रशासन इसकी पूरी जानकारी देगा। मैं सेना, पुलिस और इस ऑपरेशन में शामिल सभी लोगों को बधाई देता हूं।"

17:42 (IST) 28 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: हमने सैन्य और कूटनीतिक फैसला लेने की स्वतंत्रता खो दी- सपा सांसद

समाजवादी पार्टी (सपा) के एक सांसद ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा यदि सही है तो इसका मतलब है कि ‘‘हमने सैन्य और कूटनीतिक फैसला लेने की स्वतंत्रता’’ खो दी। सपा के रमाशंकर राजभर ने संसद के निचले सदन में कहा रक्षा मंत्री ने इसी सदन में बताया कि हमने 100 आतंकियों को मार गिराया, लेकिन इनमें (पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले) वे चार आतंकी मारे गए या नहीं, यह बात सामने नहीं आई।

17:10 (IST) 28 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ममता बनर्जी ने की ‘भाषा आंदोलन’ की शुरुआत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देशभर में बांग्ला भाषी प्रवासियों पर कथित हमलों के विरोध में सोमवार को बीरभूम जिले के बोलपुर से ‘भाषा आंदोलन’ की शुरुआत की और कहा, “मैं जान दे दूंगी लेकिन किसी को अपनी भाषा छीनने की इजाजत नहीं दूंगी।”

16:40 (IST) 28 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह

सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस था जब पीएम मोदी मधुबनी में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करने गए थे। वहां, पीएम मोदी ने पहली बार पहलगाम की घटना पर बात की, और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उनकी कल्पना से परे जवाब मिलेगा। पीएम मोदी ने अपना भाषण अंग्रेजी में दिया क्योंकि वह चाहते थे कि दुनिया को पता चले कि हम आतंकवादियों के सामने झुकने वाले नहीं हैं और हम जवाबी कार्रवाई करेंगे।"

16:05 (IST) 28 Jul 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: गोगई के सरकार से सवाल

सांसद और कांग्रेस नेता गौरव गोगई ने कहा कि पूरा देश और विपक्ष पीएम मोदी का समर्थन कर रहा था। अचानक 10 मई को हमें पता चला कि युद्ध विराम हो गया है। क्यों? हम पीएम मोदी से जानना चाहते थे कि अगर पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था, तो आप रुके क्यों