केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से मुलाकात की। राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे से संबंधित मुद्दों को सुलझाया। तीनों नेता सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर विचार-विमर्श के लिए एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार दिल्ली पहुंचे थे। यह सीट बंटवारे शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी दोनों के दावे वाले कुछ क्षेत्रों पर मतभेद के कारण अटके हुए थे। शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) से मिलकर बनी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) 20 नवंबर को होने वाले चुनावों में सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी के महायुति गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।

अन्य बड़ी खबर

चक्रवाती तूफान दाना की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी तबाही हुई। तेज हवाओं के कारण लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई। चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद है। यहां पर सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में चक्रवात का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। बिजली के तार टूटने से कई सेवाएं ठप पड़ गई हैं। वहीं कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें…

Live Updates

देश-विदेश की सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

07:41 (IST) 24 Oct 2024
Aaj Ki Taaja Khabar: दिल्ली में वायु प्रदूषण से बिगड़े हालात

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते लगातार स्थिति खराब होती जा रही है। दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 400 के आसपास पहुंच गया है। दिल्ली का एवरेज AQI 336 तक चला गया है। आनंद विहार पर AQI 392, जहांगीरपुरी में 390, बवाना 383, रोहिणी 373, सोनिया विहार 364 तक पहुंच गया है।

07:34 (IST) 24 Oct 2024
Aaj Ki Taaja Khabar: एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले एनसीपी (अजित पवार) गुट के चुनाव चिन्ह को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। 2 अक्टूबर को एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी।

07:32 (IST) 24 Oct 2024
Aaj Ki Taaja Khabar: आज होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

25 अक्टूबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले आज हरियाणा बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पदों के लिए विधायकों का चयन किया जा सकता है।