कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले को बृहस्पतिवार को भारतीय गणराज्य के मूल्यों पर सीधा हमला करार दिया और कहा कि पाकिस्तान द्वारा रची गई इस साजिश के तहत हिंदू नागरिकों को निशाना बनाया गया ताकि भारत में भावनाएं भड़काई जा सकें। CWC की बैठक के बाद यह आरोप भी लगाया कि BJP इस गंभीर त्रासदी का फायदा उठाकर ध्रुवीकरण और विभाजन को बढ़ावा दे रही है। कार्यसमिति ने यह भी कहा कि ‘सुरक्षा तंत्र की कमियों और व्यवस्थागत चूक’ की जांच होनी चाहिए।
राजधानी दिल्ली में भी इस समय हाई अलर्ट है। जो भी पर्यटक स्थल हैं, वहां पर भारी सिक्योरिटी तैनात की गई है। मायानगरी मुंबई में भी सुरक्षाबलों की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। खबरों में रूस-यूक्रे युद्ध भी रहने वाला है क्योंकि अब पहली बार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जेलेंस्की से बात करने की बात कही है, वे युद्ध खत्म करने पर विचार कर रहे हैं। मौसम के लिहाज से भी आज का दिन लोगों के लिए जबरदस्त गर्मी वाला रहने वाला है, हीटवेव की वॉर्निंग जारी हो चुकी है।
Pahalgam Terrorist Attack पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस अमानवीय कृत्य से हम सभी गहरी शोक और दर्द में हैं। सबसे पहले मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। इस दुखद समय में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं। यहां मैं भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराना चाहूंगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। भारत का एक-एक नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है। मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी जो जरूरी और उपयुक्त होगा। हम सिर्फ उन लोगों तक नहीं पहुंचेंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। हम उन तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठ कर भारत की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं।”
तमिलनाडु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने Pahalgam Terrorist Attack की निंदा करते हुए तिरुनेलवेली जिले में विरोध प्रदर्शन किया। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की दुखद हत्या के मद्देनजर, जम्मू और कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखा।
भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी, जो पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। पूरी नौसेना ने उन्हें सम्मानजनक विदाई दी है।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने पीड़ितों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि केंद्र की तरफ से भी कुछ सहायता दी जाएगी।
NIA की टीम पहलगाम पहुंच चुकी है, जहां पर आतंकियों ने गोलियां बरसाई थीं, उस जगह की जांच शुरू कर दी गई है। हर जरूरी सबूत को इकट्ठा किया जाएगा।
पहलगाम आतंकी हमले पर योग गुरु बाबा रामदेव का बयान सामने आया है। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, “… पूरे हिंदुस्तान में हर एक व्यक्ति को ऐसे खड़ा होना होगा कि वह स्वयं सेना का प्रतिनिधि है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, बताया जा रहा है कि सात से आठ आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। अब उन आतंकियों का स्कैच भी सामने आया है। उनकी धर पकड़ की कोशिश जारी है।
हमले पर SSP संदीप मेहता ने कहा, “कल की घटना के बाद, हमने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं… चूंकि घटना के बाद भावनाएं बहुत ज़्यादा भड़क रही हैं, इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कुछ भी कहने से पहले सावधानी से सोचें।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने बुधवार को हुए अटैक के बाद अपनी संवेदना व्यक्त की है।
हमले पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “हाल के दिनों में, कई वर्षों बाद, इतनी बड़ा दुस्साहस से भरा, कायरतापूर्ण, बुज्दिलाना हमला किया गया है, जिसमें 28 निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं इसकी कठोरतम शब्दों में निंदा करता हूं। साथ ही मैं उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवार के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व DGP शेष पॉल वैद ने कहा, “…यह भारत के लिए पुलवामा-2 हमला है… यह महज संयोग नहीं है कि दो दिन पहले असीम मुनीर (पाकिस्तानी सेना प्रमुख) ने बेतुकी बातें कहीं और फिर ऐसा हमला हुआ जिसमें पर्यटकों का धर्म पूछा गया।
पहलगाम हमले के बीच सेना ने बारामूला में दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। ऐसे इनपुट मिले थे कि कुछ आतंकी घाटी में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, ऐसे में सेना ने सर्च ऑपरेशन चला रखा था।
भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायोग अब्दुल बासिद ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका दो टूक कहना है कि पाकिस्तान इस समय खौफ में है, उसे एक जवाबी हमले का डर सता रहा है। उनकी तरफ से जानकारी दी गई है कि भारत से सटी सीमा पर टोही विमान अभी से गश्त लगा रहे हैं, पाकिस्तान की वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने लोकल मीडिया से बात करते हुए एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत की सरकार अल्पंख्यकों को परेशान कर रही है, इसमें बौद्ध, मुस्लिम सब शामिल हैं। लोगों का कत्तलेआम किया जा रहा है, ऐसे में इसके खिलाफ आवाज उठ रही है। ऐसे किसी भी हमले से हमारा कोई लेना देना नहीं है।
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने ट्वीट किया, “पहलगाम में आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना। नेपाल भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और आतंकवाद के किसी भी और सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है।
नागपुर के एक पर्यटक के परिवार के एक सदस्य ने कहा, “मेरा छोटा भाई वहां घूमने गया था। हमें ये जानकारी टीवी से मिली। हमने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क हो नहीं पाया।
आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अनंतनाग निवासी सैयद हुसैन शाह के परिवार के एक सदस्य ने बताया, “वह (सैयद हुसैन शाह) पहलगाम मजदूरी करने गया था… 3 बजे हमें हमले की सूचना मिली। हमने जब (सैयद हुसैन शाह को)फोन किया तो फोन नहीं लगा
पहलगाम आतंकी हमले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में हमारे सैलानियों पर जो कायरतापूर्ण और योजनाबद्ध तरीके से हमला किया गया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है… जिन परिवारों ने अपने सदस्यों को खोया है उनके साथ सरकार इस दुख की घड़ी में खड़ी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे सीसीएस की अहम बैठक करने वाले हैं। आतंकी हमले के बाद पीएम की यह पहली बैठक होगी, इसमें आगे के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी।
अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत में यह दूसरा दिन है। वे आज आगरा जा ताजमहल का दीदार करने वाले हैं। उनके साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद रहेगा।
