आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: मुंबई हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ने हाईकोर्ट परिसर की तलाशी ली और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। यह दूसरी बार है जब हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हाल ही में भी ऐसी ही धमकी मिली थी। इस मामले में मुंबई पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
अनिल अंबानी की कंपनियों आरसीएफएल और आरएचएफएल तथा राणा कपूर और उनके परिवार की कंपनियों के बीच कथित फर्जी लेन-देन के दो मामलों में सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। पहला मामला अनिल अंबानी समूह की कंपनियों आरसीएफएल और आरएचएफएल से जुड़ा है, जबकि दूसरा मामला यस बैंक और राणा कपूर की पत्नी बिंदु कपूर तथा बेटियां राधा और रोशनी कपूर की कंपनियों के बीच कथित फर्जी लेन-देन से संबंधित है। उस समय राणा कपूर यस बैंक के एमडी और सीईओ थे। सीबीआई ने बताया कि अनिल अंबानी एडीए ग्रुप के चेयरमैन और रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के निदेशक भी थे, जो आरसीएफएल और आरएचएफएल की होल्डिंग कंपनी है।
दिल्ली की एक अदालत ने पत्रकारों पर अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) से जुड़ी सामग्री प्रकाशित करने पर लगी रोक को हटा दिया है। अदालत ने कहा कि यह गैग ऑर्डर “टिकाऊ नहीं” है क्योंकि इसे प्रतिवादियों को सुनवाई का मौका दिए बिना पारित किया गया था। यह फैसला पत्रकार रवि नायर, अबीर दासगुप्ता, आयुषकांत दास और आयुष जोशी की अपील पर सुनाया गया। जिला न्यायाधीश आशीष अग्रवाल ने टिप्पणी की कि इस तरह का आदेश वादी को अनुचित रूप से यह अधिकार देता है कि वह मध्यस्थों पर दबाव डालकर सामग्री हटवाए, जबकि इसके लिए उचित प्रक्रिया जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने पहले ही 6 सितंबर के उस निर्देश पर चिंता जताई थी, जिसके तहत पत्रकारों और सामग्री निर्माताओं को यूट्यूब और सरकारी अधिकारियों से सामग्री हटाने के नोटिस मिले थे। फिलहाल, पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता ने भी इसी आदेश को अलग से चुनौती दी है, जिस पर सुनवाई अभी लंबित है। अदालत का ताज़ा फैसला मीडिया जगत के लिए राहत की खबर माना जा रहा है और इसे प्रेस की स्वतंत्रता को मज़बूती देने वाले कदम के रूप में देखा जा रहा है।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ABVP नेता आर्यन मान ने कहा कि ABVP ने तीन सीटें जीतीं। मैंने अध्यक्ष पद पर 15,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन
भारत निर्वाचन आयोग ने आज 474 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है और उन्हें नियमों के उल्लंघन के चलते चुनाव आयोग की लिस्ट बाहर कर दिया है।
उदयपुर में भारी बारिश
राजस्थान के उदयपुर जिले में बीते चौबीस घंटे में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुवार इस नए परिसंचरण तंत्र के कारण बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान के उदयपुर जिले में अतिभारी तथा चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। इसी दौरान राज्य के कुछ अन्य स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश हुई।
डूसू में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की जीत तय
डूसू चुनाव में एबीवीपी के आर्यन मान जीत की ओर अग्रसर हैं तथा अध्यक्ष पद के लिए उन्होंने एनएसयूआई की अपनी प्रतिद्वंद्वी जोसलिन नंदिता चौधरी से 9,800 से अधिक मतों की बढ़त बना ली है।
चुनाव आयोग मान लेगा कि वह वोट चोरी में सरकार की मदद कर रहा- इमरान प्रतापगढ़ी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “पहले तो चुनाव आयोग ने धमकियाँ दीं। इस बार उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। मुझे लगता है कि अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस होने पर चुनाव आयोग का सारा मनोबल टूट जाएगा और वह आखिरकार मान लेगा कि वह वोट चोरी में सरकार की मदद कर रहा है।”
CPI (M) नेता का कांग्रेस विधायक पर आरोप
CPI (M) नेता केजे शाइन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उन पर और विधायक केएन उन्नीकृष्णन पर सोशल मीडिया पर किए गए हमले केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन की जानकारी में किए गए थे।
Aaj ki Taza Khabar LIVE: पीएम मोदी ने अपने आवास पर लगाया कदंब का पौधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर कदंब का एक पौधा लगाया। यह पौधा यूनाइटेड किंगडम के राजा चार्ल्स तृतीय की ओर से एक विशेष उपहार था जो मित्रता और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
Aaj ki Taza Khabar LIVE: हम Gen-Z आंदोलन के साथ- निशिकांत दुबे
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जेनरेशन जेड वाले पोस्ट पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “हम जेनरेशन जेड आंदोलन के साथ हैं। हम इसे रोकने की बात नहीं कर रहे हैं। भाजपा में कोई भी डरता नहीं है। केजरीवाल जेनरेशन जेड आंदोलन की वजह से सत्ता में आए। बाद में उन्होंने भ्रष्ट कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव और स्टालिन के साथ समझौता किया और यूपीए के साथ लोकसभा चुनाव लड़ा। निर्भया कांड के दौरान जेनरेशन जेड आंदोलन हुआ था। अगर जेनरेशन जेड आंदोलन फिर से होता है, तो भाजपा उस आंदोलन का समर्थन करेगी। इन भ्रष्ट, भाई-भतीजावादी नेताओं को 1.4 अरब लोगों में अपने परिवार के अलावा कोई नहीं दिखता।”
दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया बोइंग से मिले डेटा सामने लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर केंद्र को दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर से मिले पूरे डेटा प्रकाशित करने का निर्देश देने की मांग की गई थी। यह विमान 12 जून, 2025 को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 260 लोग मारे गए थे।
वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, साथ में सोनिया गांधी भी हैं
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को केरल के वायनाड पहुंचे।
शरजील इमाम, उमर खालिद, गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर और शिफा उर रहमान पर सुनवाई टली
सुप्रीम कोर्ट ने शरजील इमाम, उमर खालिद, गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर और शिफा उर रहमान की याचिकाओं पर सुनवाई 22 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। इसमें दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है, जिसने उन्हें 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के पीछे कथित बड़ी साजिश से जुड़े यूएपीए मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था।
कोझिकोड पहुंचे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार की सुबह केरल के कोझिकोड पहुंचे।
सीआईडी ने डोडा जिले से आतंकी को गिरफ्तार किया
सीआईडी काउंटर इंटेलिजेंस ने लंबे समय से फरार चल रहे आतंकी आरोपी मोहम्मद रफीक शेख पुत्र गुलाम मोहम्मद शेख को गिरफ्तार किया है। वह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह के चक्रभाटी का निवासी था। आतंकवाद से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले में वह वांछित था।
जीएसटी सुधारों से किसानों को काफी फायदा: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि क्षेत्र से संबंधित जीएसटी सुधारों पर चर्चा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से किसानों को काफी राहत मिलेगी।
भारत में आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू
बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में एप्पल स्टोर पर बड़ी संख्या में लोग उमड़े। कंपनी ने आज से भारत में आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मतदाता सूची में अनियमितताओं के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नए आरोपों को ‘‘पूरी तरह निराधार’’ बताते हुए खारिज कर दिया और उन्हें निर्वाचन आयोग में औपचारिक हलफनामा देने की चुनौती दी।