पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में 5 आरोपियों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पटना पुलिस और STF ने की है। 21 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र को लेकर विपक्ष तैयारी में जुटा है। आज INDIA गठबंधन की बैठक होने वाली है।आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह इसमें शामिल नहीं होगी और तृणमूल कांग्रेस भी शायद इससे किनारा करेगी।
ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली। इसके बाद छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में आरोपी दोनों प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में वोटर लिस्ट के रिवीजन का काम पूरा होने में गिने-चुने दिन बाकी हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि उसे बिहार के 90% वोटर्स के फॉर्म मिल गए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा कथित शराब घोटाले से संबंधित मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि AAP का जन्म BJP और RSS की वजह से हुआ।
दिन भर की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें जनसत्ता के साथ…
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर पर ईडी के छापे को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “लगातार जांच की कार्रवाई हो रही है।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता वन महोत्सव में वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुईं। उन्होंने कहा, “हमें बहुत खुशी है कि आज दिल्ली को हरित करने के लिए सभी लोग इकट्ठा हुए हैं। दिल्ली को हरा-भरा करना हमारा ध्येय है।”
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “विधायिका पूनम जी पूरी दिल्ली की तरफ से और सभी महिलाओं की तरफ से कांवड़ लेकर गई और अभी उन्होंने जलाभिषेक किया है। देखने में ये दृश्य अद्भूत है और उनके ऊपर और हमारे दिल्ली शहर के ऊपर भगवान भोलेनाथ की कृपा होगी….मैं पूनम जी को बधाई देता हूं और उनसे प्रेरणा लेकर और भी महिलाएं जाएं और कांवड़ लेकर आएं।’
बिहार के मोतिहारी में कैदी की गोली मारकर हत्या पर बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा, “ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है कि बिहार की कानून-व्यवस्था खराब है। गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने शूटर और हथियार सप्लायर को पकड़ लिया था। कल की घटना में पुलिस ने शूटर की पहचान कर कुछ ही घंटों में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हर जगह पुलिस मौजूद हो, यह संभव नहीं है लेकिन कल की घटना में तो आरोपी कुछ ही घंटों में पकड़े गए। पुलिस अपना काम तत्परता से कर रही है…”
बिहार के मोतिहारी में कैदी की गोली मारकर हत्या पर बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा, “ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है कि बिहार की कानून-व्यवस्था खराब है। गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने शूटर और हथियार सप्लायर को पकड़ लिया था। कल की घटना में पुलिस ने शूटर की पहचान कर कुछ ही घंटों में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हर जगह पुलिस मौजूद हो, यह संभव नहीं है लेकिन कल की घटना में तो आरोपी कुछ ही घंटों में पकड़े गए। पुलिस अपना काम तत्परता से कर रही है…”