पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में 5 आरोपियों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पटना पुलिस और STF ने की है। 21 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र को लेकर विपक्ष तैयारी में जुटा है। आज INDIA गठबंधन की बैठक होने वाली है।आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह इसमें शामिल नहीं होगी और तृणमूल कांग्रेस भी शायद इससे किनारा करेगी।
ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली। इसके बाद छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में आरोपी दोनों प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में वोटर लिस्ट के रिवीजन का काम पूरा होने में गिने-चुने दिन बाकी हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि उसे बिहार के 90% वोटर्स के फॉर्म मिल गए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा कथित शराब घोटाले से संबंधित मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि AAP का जन्म BJP और RSS की वजह से हुआ।
दिन भर की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें जनसत्ता के साथ…
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “मार्च में ईडी ने हमारे घर पर छापा मारा था। 15 दिन बाद, 26 मार्च को सीबीआई का छापा पड़ा। 10 मार्च से लेकर 18 जुलाई तक, आज मेरे बेटे के जन्मदिन पर, एक बार भी नोटिस नहीं भेजा गया, न ही कोई पूछताछ हुई। आज उसे सीधे गिरफ़्तार कर लिया गया। कांग्रेस ने अडानी के खिलाफ बोला था, इसलिए ये कार्रवाई की गई है।”
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 21 जुलाई को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली से पहले जुलूस निकालने की शुक्रवार को अनुमति दे दी, लेकिन सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच यह जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। अदालत ने निर्देश दिया कि कोलकाता पुलिस के अधिकार क्षेत्र में सभी जुलूस 21 जुलाई को सुबह 8 बजे तक ही निकाले जा सकेंगे और उसके बाद शहर के मध्य में एस्प्लेनेड स्थित विक्टोरिया हाउस के पास भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा।
आरा में एक रोड शो के दौरान जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को लगी चोट पर मेडिवर्सल अस्पताल के डॉ. कामरान कहते हैं, “वह एक रैली के दौरान दरवाज़े पर खड़े थे। भीड़ उमड़ पड़ी और दरवाज़े से टकरा गई। दरवाज़ा उनके सीने में लगा। उन्हें सॉफ्ट टिश्यू में चोट लगी है। यह हड्डी की चोट नहीं है; सीटी स्कैन पूरी तरह से सामान्य है। आराम, बर्फ़ की पैकिंग और कुछ दवाओं से वह ठीक हो जाएँगे… उन्हें मुश्किल से एक या दो दिन आराम की ज़रूरत है।”
दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई। वहीं, आगामी घंटों में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भी हल्की बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है।
बिहार में पिछले 48 घंटों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा छह-छह लोगों की मौत नालंदा व वैशाली जिलों में हुई। वहीं शेखपुरा में पांच, पटना व औरंगाबाद में तीन-तीन, नवादा व बांका में दो-दो लोगों की मौत हुई। इसके अलावा, भोजपुर, भागलपुर, रोहतास, गयाजी, समस्तीपुर और जमुई जिलों में छह लोगों की मौत हुई।
मुंबई में एक जनसभा में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, “मैं यहां भाषा पर कोई विवाद खड़ा करने नहीं आया हूं। खबरदार, तुम्हारे साथ कुछ भी हो सकता है। मैं हिंदू हूँ, लेकिन मुझ पर हिंदी थोपी नहीं जा सकती। अगर इस क्षेत्र पर किसी का अधिकार है, तो वो हम (मराठियों) का है। तुम महाराष्ट्र के बेटे हो, बाकी लोग बाहर से आए हैं। अगर कोई यहाँ आकर ज़रा भी ज्यादती करे, तो उसकी पिटाई कर दो।”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “2024 में सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुनाया था जिसमें कहा गया था कि एससी आरक्षण केवल हिंदुओं, बौद्धों और सिखों को दिया जा सकता है। अगर कोई धर्म परिवर्तन करता है, तो उसे यह आरक्षण नहीं दिया जा सकता। धर्म परिवर्तन के बाद, उसका एससी का दर्जा समाप्त हो जाता है। इसलिए, राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आदेश देगी।”
आगामी इंडिया अलायंस की बैठक में आप के शामिल न होने पर सांसद संजय सिंह ने कहा, “न्योता मिलने या न मिलने का सवाल ही नहीं है। सवाल यह है कि इंडिया अलायंस लोकसभा चुनाव के लिए था। उसके बाद हमने हरियाणा और दिल्ली के चुनाव अपने दम पर लड़े। हम बिहार के चुनाव अपने दम पर लड़ने जा रहे हैं। हमने पंजाब और गुजरात के उपचुनाव अपने दम पर लड़े इसलिए आप ने अपना रुख साफ कर दिया है। आप स्पष्ट रूप से विपक्ष की भूमिका निभाती रहेगी। इसमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद उसने कोई बैठक नहीं की…”
प्रशांत किशोर बिहार के आरा में चोटिल हो गए है। वह आरा में अपने समर्थको ंसे मिल रहे थे। इस दौरान उनकी पसलियों में चोट लग गई।
पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में बांसतला रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर तीन हाथियों की जान चली गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना बृहस्पतिवार की रात को उस समय घटी जब हाथियों का एक झुंड वहां से गुजर रहा था। उसने बताया कि हाथियों का झुंड संभवतः झारखंड के दलमा जंगल से आया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खड़गपुर-टाटानगर सेक्शन पर तेज गति से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ने तीन हाथियों को पटरी पर कुचल दिया।
दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “टीएमसी भ्रष्टाचार और अपराध के माध्यम से राज्य की शिक्षा प्रणाली पर हमला कर रही है। टीएमसी सरकार के भ्रष्टाचार के कारण हजारों शिक्षक बेरोजगार हैं। अदालत ने भी कहा है कि यह एक व्यवस्थित धोखाधड़ी है।”
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज पश्चिम बंगाल का युवा दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर है। छोटे-छोटे कामों के लिए भी युवाओं को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है…आज यहां नए उद्योग आने की बजाय पुराने बंद हो रहे हैं। हमें बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है।”
बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पश्चिम बंगाल में रेल संपर्क को बेहतर बनाने के लिए काफी काम किया गया है। पश्चिम बंगाल देश के उन राज्यों में से एक है जहाँ वंदे भारत ट्रेनें बड़ी संख्या में चलाई जा रही हैं। कोलकाता मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है… रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है… आज पश्चिम बंगाल को दो नए रेलवे ओवरब्रिज समर्पित किए गए हैं…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रोड शो किया। पीएम मोदी बंगाल की यात्रा पर हैं जहां वह राज्य को 5000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
कांग्रेस विधायक असलम शेख ने कहा, “उर्दू अकादमी अपने 50 साल पूरे कर रही है। हमने मांग की है कि सरकार स्टाफ आवंटित करे क्योंकि इसमें स्टाफ नहीं है और साथ ही 10 करोड़ रुपये भी मुहैया कराए ताकि हम अकादमी में मराठी को भी बढ़ावा दे सकें। उर्दू बहुत मीठी भाषा है, अगर हम इसके साथ मराठी भी पढ़ाएं तो लोगों की पिटाई बंद हो जाएगी।”
आप नेता संजय सिंह ने कहा, “INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था। उसके बाद, हमने हरियाणा और दिल्ली के साथ-साथ पंजाब उपचुनाव भी अकेले लड़े। अब हम आगामी बिहार चुनाव भी अकेले लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन का हिस्सा नहीं है। हालाँकि, जब भी हमें लगेगा कि सरकार गलत है, हम उसका विरोध करेंगे।”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल रायपुर स्थित पीएमएलए कोर्ट में पेश हुए। प्रवर्तन निदेशालय ने चैतन्य बघेल को अदालत में पेश किया। उन्हें छत्तीसगढ़ में कथित करोड़ों रुपये के शराब घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
धर्मांतरण में शामिल लोगों की गिरफ्तारी पर देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा, “अवैध फंडिंग का एक मामला चल रहा था, जिसमें यूपी एटीएस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के बाद, देहरादून में मामले का एक कनेक्शन पाया गया, जिसे एटीएस की टीम ने पकड़ लिया है… हमारी एजेंसियां भी मिल रहे सभी इनपुट्स पर सतर्क हैं… अगर धर्मांतरण के खिलाफ सख्त नियमों के बाद भी इस तरह की कोई हरकत सामने आती है, तो यहां की पुलिस भी सख्त कार्रवाई करेगी।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हम 16 जुलाई 2025 को इराक के अल-कुट शहर में लगी आग की घटना में जान गंवाने वाले और घायल हुए लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त करते हैं। इस कठिन घड़ी में भारत के लोग इराक के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”
बिहार में चंदन मिश्रा की हत्या पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “ऐसा तो आपने फ़िल्मों में देखा होगा, कोई सुबह 9 बजे निकल जाता है और फ़िल्मी अंदाज़ में गोली चला देता है… ये क्या है?.. क्या दुनिया का कोई निवेशक कभी यहां आएगा? क्या कोई अपने बच्चे को वापस आने देगा?”
समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा, “रॉबर्ट वाड्रा को निशाना बनाना एक राजनीतिक चाल है। अगर जमीन की कीमत बैलेंस शीट में नहीं छिपाई गई थी तो खरीदी गई कीमत से अधिक कीमत पर जमीन बेचना कोई अपराध नहीं है।”
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “असम कैबिनेट ने डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एक परियोजना के लिए 357 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।”
ईडी द्वारा अपने बेटे की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “कांग्रेस अडानी के खिलाफ लड़ रही है। विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए यह रणनीति अपनाई गई है। वे अब मेरे बेटे को निशाना बना रहे हैं ताकि कोई भी अडानी के खिलाफ आवाज न उठा सके। हम न डरेंगे और न झुकेंगे।”
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “… हमने बिहार के मखाना किसानों को दुनिया से जोड़ा जिसके बाद मखाना की कीमतें बढ़ गईं… हम मखाना बोर्ड की स्थापना कर रहे हैं…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में कहा, “कांग्रेस और आरजेडी के शासन में गरीबों को पक्के मकान मिलना असंभव था।”
भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता उनके आवास के बाहर जमा हो गए और जांच एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “अगर जस्टिस यशवंत वर्मा इस बारे में सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय जा रहे हैं, तो यह उनका विशेषाधिकार है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी में जनसभा स्थल पर पहुंचे, जहाँ वे 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे।
बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “… नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार औद्योगीकरण, स्वास्थ्य सेवाओं में 28वें स्थान पर है और अन्य सभी मानदंडों में अंतिम स्थान पर है। यह अपराध का केंद्र बन गया है।”
ईडी की छापेमारी पर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, “अडानी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। उन्हें खुश करने के लिए मोदी और शाह ने मेरे आवास पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को भेजा है। हम डरेंगे नहीं। हम उनके सामने नहीं झुकेंगे। वे देश के सभी विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहे हैं। ईडी पहले भी मेरे आवास पर आ चुकी है। हम एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे। हमें लोकतंत्र और न्यायपालिका पर भरोसा है।”