यूपी एटीएस ने मुरादाबाद से शहजाद नाम के एक पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के जासूस को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला शहजाद पिछले कई सालों से पाकिस्तान जाकर कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामानों की अवैध तरीके से भारत-पाकिस्तान सीमा पार कराता था। इसकी आड़ में वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था। आतंक के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के साथ हुए टकराव के बाद सीजफायर का ऐलान हुआ था। इसको लेकर दोनों देशों के DGMO की बातचीत हुई थी। वहीं आज एक बार फिर दोनों देशों के बीच DGMO लेवल पर बातचीत होगी, जिसमें सीजफायर और आतंकवाद पर बातचीत हो सकती है। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah in Ahmedabad) आज अहमदाबाद में सहकारी संघ कार्यक्रम में होंगे।

दूसरी ओर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के सर्वदलीय डिलेगेशन में शामिल होने को लेकर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने उनकी अंतरराष्ट्रीय ख्याति और वाकपटुता की तारीफ की है। कांग्रेस (Congress) पार्टी का कहना है कि उनकी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री को जो चार नाम दिए थे उसमें तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर का नाम नहीं था। बता दें कि थरूर को कांग्रेस पहले ही कई बार पार्टी लाइन में रहने के संकेत दे चुकी है। ऐसे में इस मुद्दे पर सियासत काफी गर्म हो चुकी है।

Live Updates

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

19:10 (IST) 17 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के पोस्ट को कोट करते हुए लिखा, “तो जयराम रमेश अपने ही कांग्रेसी शशि थरूर का संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर विरोध करते हैं! राहुल गांधी भारत के लिए बोलने वाले हर व्यक्ति से नफरत क्यों करते हैं, यहां तक ​​कि अपनी पार्टी में भी?

16:51 (IST) 17 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली में बदला मौसम

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है। दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है।

16:50 (IST) 17 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ओवैसी का पाक पर वार

ओवैसी ने पाकिस्तानियों को लेकर कहा, “देखते रहों दोस्तों, तुम्हारे दिमागों में जो भूंसा भरा है, वो साफ होगा, तुम्हारे ज्ञान में इजाफा होगा और अज्ञानता भी कम हो जाएगी।

14:54 (IST) 17 May 2025
भारत के सभी लोग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं- ओवैसी

सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और #operationsindoor को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “पहलगाम की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हमारी सरकार ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया… पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा हमारे देश में आतंकी घटनाएं हुई हैं, उसे देखते हुए यह बहुत जरूरी है कि हम दूसरे देशों के सामने भारत का पक्ष रखें… भारत का हमेशा से यही रुख रहा है कि हम आतंकवाद के खिलाफ हैं, हम हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रहे हैं। मैं इस जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश करूंगा। जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तब भी एक प्रतिनिधिमंडल गया था, 2008 में भी एक प्रतिनिधिमंडल गया था… लोगों ने हमें सिर्फ अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए नहीं चुना है, हमें अपने देश का भी प्रतिनिधित्व करना है… भारत के सभी लोग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।”

14:53 (IST) 17 May 2025
Aam Aadmi Party: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त झटका, 15 पार्षदों ने छोड़ी पार्टी, नए दल का किया गठन

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को शनिवार को बहुत बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 15 पार्षदों ने दिल्ली नगर निगम (MCD) से इस्तीफा दे दिया है। बताना होगा कि दिल्ली में जल्द ही मेयर का चुनाव होना है हालांकि पार्टी ने पहले ही ऐलान किया था कि वह मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी।

Aam Aadmi Party: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त झटका, 15 पार्षदों ने छोड़ी पार्टी, नए दल का किया गठन
14:51 (IST) 17 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मुझे लगता है कि हम जिन देशों में जाएंगे, वे हैं यूके, फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, इटली और डेनमार्क- ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “…अभी तक, मुझे पता है कि मैं जिस ग्रुप में हूं, उसका नेतृत्व मेरे अच्छे दोस्त बैजयंत जय पांडा करेंगे। मुझे लगता है कि इसमें निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू और गुलाम नबी आज़ाद शामिल होंगे। मुझे लगता है कि हम जिन देशों में जाएंगे, वे हैं यूके, फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, इटली और डेनमार्क।”

14:15 (IST) 17 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली में आज येलो अलर्ट जारी, 21-22 मई को हो सकती है बारिश

IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, “उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में। हमारा अनुमान है कि अगले 4-5 दिनों तक राजस्थान के कुछ इलाकों में लू चलेगी, उत्तर प्रदेश में भी अगले 3-4 दिनों तक लू चलेगी… दिल्ली में हमने आज येलो अलर्ट जारी किया है… 20 मई के बाद, 21 या 22 मई तक दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है…”

13:22 (IST) 17 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राष्ट्र सर्वोपरि है, राष्ट्रीय हित और राष्ट्र की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय पर्यटकों और व्यापारियों द्वारा तुर्की और अजरबैजान का बहिष्कार किए जाने पर कहा, “यह देश की जनता का भावनात्मक फैसला है और मैं देश की जनता के सामने नतमस्तक हूं… राष्ट्रीय भावनाओं को आहत किया गया है और देश के नागरिकों ने स्वेच्छा से यह निर्णय लिया है। राष्ट्र सर्वोपरि है, राष्ट्रीय हित और राष्ट्र की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”

09:57 (IST) 17 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के लिए 7 डेलिगेशन का गठन

ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई के संदर्भ में, 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले हैं। निम्नलिखित संसद सदस्य 7 प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करेंगे:

1) शशि थरूर, कांग्रेस

2) रविशंकर प्रसाद, भाजपा

3) संजय कुमार झा, JDU

4) बैजयंत पांडा, भाजपा

5) कनिमोझी करुणानिधि, DMK

6) सुप्रिया सुले, NCP

7) श्रीकांत एकनाथ शिंदे, शिवसेना

09:11 (IST) 17 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: यह भारत का बहुत बड़ा कूटनीतिक फैसला है – भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “यह भारत का बहुत बड़ा कूटनीतिक फैसला है और हम इसकी सराहना करते हैं क्योंकि जब सांसद और अन्य जिम्मेदार लोग दूसरे देशों में जाएंगे और वहां के लोगों को बताएंगे कि वास्तविकता क्या है और भारत ने यह कदम (ऑपरेशन सिंदूर) क्यों उठाया, तो भारत को दुनिया में जो पूर्ण समर्थन मिल रहा है वह और बढ़ेगा।”

07:48 (IST) 17 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: शहबाज शरीफ ने बताया 9-10 मई की रात को क्या हुआ था

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, “9-10 मई के बीच की रात को लगभग 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल करके बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइल नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों पर गिरी हैं… हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया…” (सोर्स: जियो न्यूज़)

07:45 (IST) 17 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का पहला चरण लागू

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के पहले चरण को लागू किया है।

07:43 (IST) 17 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अमित शाह दो दिवसीय गुजरात दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शाह दिन में अपने निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और एक अंडरपास का उद्घाटन करेंगे । शाम को, वह गांधीनगर नगर निगम और डाक विभाग की एक नव विकसित झील और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कोलावाड़ा गांव के लोगों को संबोधित करेंगे।

07:38 (IST) 17 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ‘पाकिस्तान शांतिपूर्ण राष्ट्र है लेकिन…’, भारत की एयर स्ट्राइक के बाद भी होश में नहीं आ रहे PM शहबाज शरीफ

India-Pakistan News: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ‘यौम-ए-तशक्कुर’ उत्सव के तहत इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण देश है, लेकिन वह अपनी रक्षा में उचित जवाब देने का अधिकार रखता है।

https://www.jansatta.com/international/pakistan-a-peaceful-nation-but-pm-shehbaz-sharif-is-not-coming-to-his-senses-even-after-india-air-strike/3967139/?ref=hometopblock_hp

07:37 (IST) 17 May 2025
India Pakistan Tension: मोदी सरकार का एक और एक्शन, पाकिस्तान से आने वाले माल को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

India Pakistan Trade: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए सख्त फैसलों में एक और कदम जोड़ दिया है। भारत ने पाकिस्तान से आने वाले उन सभी सामान या माल को रोकना शुरू कर दिया है जो किसी भी तीसरे देश के जरिये हमारे देश में भेजे जाते हैं। ऐसे देशों में UAE भी शामिल है। माल को रोकने का काम राजस्व खुफिया निदेशालय The Directorate of Revenue Intelligence (DRI) की ओर से किया जा रहा है।

India Pakistan Tension: मोदी सरकार का एक और एक्शन, पाकिस्तान से आने वाले माल को लेकर उठाया ये बड़ा कदम

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के सांसद दुनिया को ब्रीफ करेंगे। केंद्र सरकार सभी दलों के चुनिंदा सांसदों को 22 या 23 मई से 10 दिन के विदेश दौरे पर भेज रही है। ये सांसद अमेरिका, UK, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE जाएंगे। इनमें BJP से अनुराग ठाकुर और अपराजिता सारंगी, कांग्रेस से शशि थरूर, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी हो सकते हैं।