पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में कथित कुप्रबंधन को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी के नेतृत्व वाली यूपी सरकार सरकार की आलोचना की। बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी ने कहा कि महाकुंभ मृत्युकंभ में बदल गया। ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। लेकिन कोई योजना नहीं है। कितने लोग बरामद हुए हैं? अमीरों, वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक के कैंप पाने की व्यवस्था उपलब्ध है। गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है। ‘मेले’ में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना महत्वपूर्ण है। आपने क्या योजना बनाई है?।’

अगर दक्षिण भारत का रुख किया जाए तो तमिलनाड में नई शिक्षा नीति को लेकर डीएमके का विरोध प्रदर्शन और तेज हो चुका है, हिंदू भाषा को वहां स्वीकार नहीं करने की बात हो रही है। आज की हर बड़ी खबर के लिए जनसत्ता के साथ जुड़े रहिए।

Live Updates
16:55 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर पाया काबू

प्रशांत सिंह राणा (सीएफओ) ने कहा, “लगभग 3 बजे हमें टेंट में आग लगने की सूचना मिली। जिसके तुरंत बाद हमारी गाड़िया यहां पहुंची और हमने आग पर काबू पा लिया है। खाली टेंट था, कोई जनहानि नहीं हुई है। आगे की जांच चल रही है।”

16:45 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी को अपने वादे पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए- गोपाल राय

यमुना सफाई अभियान पर AAP नेता गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली में इतना बड़ा चुनाव हुआ। अगर उपराज्यपाल को ही सब कुछ करना है तो उन्हें राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए था। लोगों ने सरकार चुनी है। सीएम और सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। उपराज्यपाल की अचानक सक्रियता के पीछे बीजेपी का कौन सा पावर ग्रुप सक्रिय है, यह तो वही बता पाएंगे। लेकिन यह सरकार की जिम्मेदारी है, दिल्ली की जनता ने उन्हें चुना है। बीजेपी को जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।”

16:34 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सरकार अवैध प्रवासियों के मामले को लेकर चिंतित- महिपाल ढांडा

अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों को अमृतसर ले जाने वाली फ्लाइट और इस बारे में सीएम भगवंत मान के बयान पर हरियाणा के मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा, “सरकार इस मामले को लेकर चिंतित है और विदेश मंत्री इस पर पूरी गंभीरता से विचार कर रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।”

16:15 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से बनाई दूरी

कांग्रेस के विदेश प्रमुख सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “चीन पर सैम पित्रोदा द्वारा व्यक्त किए गए विचार निश्चित रूप से कांग्रेस के विचार नहीं हैं। चीन हमारी विदेश नीति, बाहरी सुरक्षा और आर्थिक चुनौती बनी हुई है। कांग्रेस ने चीन के प्रति मोदी सरकार के दृष्टिकोण पर बार-बार सवाल उठाए हैं, जिसमें 19 जून, 2020 को पीएम द्वारा सार्वजनिक रूप से क्लीन चिट देना भी शामिल है। चीन पर हमारा सबसे हालिया बयान 28 जनवरी, 2025 को था। यह भी बेहद खेदजनक है कि संसद को स्थिति पर चर्चा करने और इन चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करने के लिए सामूहिक संकल्प व्यक्त करने का अवसर नहीं दिया जा रहा है।”

16:05 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: आप दिल्ली की जनता के साथ खड़ी होगी- गोपाल राय

AAP नेता गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को 43.6% और भाजपा को 45.6% वोट दिए। भाजपा को AAP से 2% अधिक वोट मिले। भाजपा द्वारा चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने के बावजूद, दिल्ली की जनता ने सभी दबाव और प्रभाव को नकार कर अरविंद केजरीवाल और AAP पर अपना भरोसा दिखाया और दिखाया कि वे AAP और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं। आज, हमने फैसला किया कि AAP दिल्ली की जनता के साथ खड़ी होगी, भाजपा की किसी भी जनविरोधी नीतियों को चुनौती देने के लिए मिलकर काम करेगी और हर स्तर पर उनके वादों को पूरा करना सुनिश्चित करेगी।”

15:55 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बहुत जल्द दिल्ली को सारी जानकारी मिल जाएगी- मनोज तिवारी

दिल्ली के सीएम के नाम की घोषणा को लेकर AAP द्वारा भाजपा से सवाल पूछे जाने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “यह सब AAP की बेचैनी है। बहुत जल्द दिल्ली को 2-3 दिन में सारी जानकारी मिल जाएगी। भाजपा ऐसा काम करेगी और हमारा सीएम इतना अच्छा होगा कि अगले 5 साल में दिल्ली लगभग सभी समस्याओं से मुक्त हो जाएगी।”

15:46 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: छात्र जीतने वाले हैं- खान सर

खान सर ने कहा कि हमारे पास सबूत हैं कि संयुक्त सचिव कुंदन कुमार के निर्देश पर प्रश्नपत्र बदले गए, खास तौर पर खगड़िया और भागलपुर में। नवादा और गया में कोषागार से प्रश्नपत्र चोरी हो गए। कल और भी छात्र विरोध प्रदर्शन के लिए आने वाले हैं। हमें कोई भी मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दे रहा है। हम अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारी मांगों को सुनें। हम फिर से परीक्षा चाहते हैं। अगर नेता हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं, तो उन्हें अपने विधायकों और सांसदों के साथ आना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या वे राजनीति में शामिल होने के लिए तैयार हैं, वे कहते हैं, “अगर फिर से परीक्षा की मांग करना राजनीति है, तो यह राजनीति है। हम केवल फिर से परीक्षा की मांग करते हैं। मैं फिर से परीक्षा होने तक छात्रों के साथ रहने वाला हूँ। हमने हाईकोर्ट में सभी सबूत पेश किए हैं। छात्र जीतने वाले हैं।”

15:36 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: केरल में यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

केरल के कोट्टायम जिले में सरकारी नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में कथित रैगिंग की घटना के बाद युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया।

15:27 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: अब एक ही दिन में 2-3 बजट पर चर्चा हो रही- माता प्रसाद पांडे

उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र पर समाजवादी पार्टी के नेता और नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, “पहले बड़े बजट पर पूरे दिन चर्चा होती थी। सिंचाई, दिव्यांगजन जैसे कुछ बजट पर दो दिन की चर्चा होती थी, लेकिन अब एक ही दिन में 2-3 बजट पर चर्चा हो रही है।” उन्होंने यह भी कहा, “विधानसभा में हम महाकुंभ, कानून व्यवस्था, रोजगार, महंगाई, किसानों के मुद्दे उठाएंगे। सभी मुद्दे लोकतांत्रिक तरीके से रखे जाएंगे।”

15:18 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: लेफ्ट का मोदी सरकार से सवाल

CPI(M) नेता वृंदा करात ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर कहा, “मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को अधिक ईमानदार होना चाहिए और प्रयागराज जाने वाली ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के इस कुप्रबंधन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए

15:16 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: वीरेंद्र सचदेवा के साथ चल रही बैठक

दिल्ली में बीजेपी नेताओं की वीरेंद्र सचदेवा के साथ एक अहम बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि सीएम चेहरे को लेकर ही मंथन जारी है, शपथ ग्रहण को लेकर भी चर्चा हो रही है।

14:16 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सैम पित्रोदा पर बीजेपी हमलावर

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “…कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ हुए करार का इजहार सैम पित्रोदा ने दिन दहाड़े कर दिया है… गंभीर बात ये है कि जिस प्रकार की बात सैम पित्रोदा ने कही है वह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता पर बहुत गहरा आघात है

14:15 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बीपीएसी परीक्षा को लेकर बोले खान सर

बीपीएसी परीक्षा दोबारा करवाने को लेकर खान सर ने कहा कि हमारी महत्वाकांक्षा केवल पुनर्परीक्षा है… हम सरकार से विनती करते हैं। विपक्ष हमारा पूरा सहयोग नहीं कर रहा है

13:02 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: आज बीजेपी विधायकों की बैठक

दिल्ली सीएम को लेकर बीजेपी की एक अहम बैठक आज भी होने वाली है। माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर भी इसी बैठक में मंथन किया जाएगा।

13:01 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: 20 फरवरी को हो सकता है शपथ ग्रहण

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दिल्ली में 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है, कहा तो यह भी जा रहा है कि शाम साढ़े चार बजे कार्यक्रम रखा जा सकता है।

12:42 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: रेणुका चौधरी का सरकार पर निशाना

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि मुझे अफसोस इस बात का है कि लोग कितनी श्रद्धा के साथ महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे मगर यह हादसा हो गया… मेरी उन सभी लोगों के प्रति संवेदना है… यह कुप्रबंधन था… सरकार को इस स्थिति को काबू में लेना चाहिए

12:41 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: जुमई में इंटरनेट बंद

बिहार के जमुई में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है, दो गुटों में संघर्ष होने के बाद यह फैसला लिया गया। पुलिस ने 41 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की है।

12:39 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: समय रैना की बड़ी अपील

यूट्यूबर समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है। समय रैना अभी देश से बाहर हैं और इसलिए उन्होंने यह अनुरोध किया है।

12:35 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: रेलवे का बड़ा फैसला

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ वाली घटना के बाद रेल प्रशासन एक्शन मोड में आ चुका है। भीड़ को काबू में करने के लिए अब तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा कई रेलवे स्टेशन पर परमानेंट होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा।

12:33 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: कैथल में गिरी स्कूल बस

हरियाणा के कैथल में नहर में स्कूल बस गिर गई है, हादसे में आठ बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कैथल की स्कूल बस सतलुज यमुना लिंक नहर में जा गिरी।

10:47 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: भूकंप पर एक्सपर्ट ने क्या कहा?

भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. ओपी मिश्रा ने कहा, “…भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास था जहां पर 2007 में भी 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। उस क्षेत्र में 1990 से भूकंप आ रहे हैं.

10:46 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: आनंद दुबे का केंद्र पर वार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर शिवसेना (UBT) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार की गैर-जिम्मेदाराना हरकत को कोई रोक नहीं पा रहा है

10:45 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: नीता अंबानी का बड़ा बयान

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, “…मेरा मानना ​​है कि भारत में ओलंपिक अवश्य होने चाहिए। हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं। यदि आप दुनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को देखें, तो नौ देशों ने ओलंपिक की मेज़बानी की है

10:44 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: जेडीयू नेता नीरज कुमार लालू पर वार

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि एक तरफ लालू प्रसाद कहते हैं कि यह(महाकुंभ में स्नान) व्यर्थ का काम है और दूसरी तरफ वे अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ स्नान करते हैं। यह दोहरा मापदंड कैसे चलेगा?

09:49 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के गुरेज के सीमावर्ती क्षेत्र में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ चुकी है। बड़ी बात यह है कि प्रशासन ने तुरंत ही बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।

09:46 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: कर्नाटक कांग्रेस में नहीं सबकुछ ठीक

कर्नाटक कांग्रेस में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की मुश्किलें बढ़ रही हैं, कहा जा रहा है कि उनसे प्रदेश अध्यक्ष पद छीना जा सकता है, अंदरखाने सिद्धरमैया गुट के नेता लगातार मीटिंग भी कर रहे हैं।

09:45 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: प्रयागराज संगम स्टेशन बंद

प्रयगारज में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने संगम स्टेशन को बंद कर दिया है। 28 फरवरी तक के लिए संगम स्टेशन को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

09:44 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बिहार में भूकंप

दिल्ली-एनसीआर के बाद बिहार के सीवान में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं, उसकी तीव्रता 4 मापी गई है। बड़ी बात यह है कि यहां भी गहराई काफी कम रही और उसी वजह से तेज झटके लगे।

09:43 (IST) 17 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक संभव

दिल्ली में बीजेपी की विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को हो सकती है, इसके बाद 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है। इसका अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।