सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई जारी है। कोर्ट में 73 याचिकाएं दायर हैं, जिनमें कहा जा रहा कि आज दस याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। कोर्ट में इसकी वैधता को चुनौती दी गई है। याचिकाओं में दावा किया गया है कि संशोधित कानून के तहत वक्फ की संपत्तियों का प्रबंधन असामान्य ढंग से किया जाएगा और यह कानून मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।
सीजेआई संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन के रूप में तीन जजों की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। हाल ही में केंद्र सरकार ने वक्फ कानून में संशोधन किया था, जिसे लागू किया जा चुका है। इसे लेकर कुछ जगहों पर विरोध-प्रदर्शन भी हुए हैं, और कई स्थानों पर हिंसक घटनाएं भी सामने आई हैं। ये कानून राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद 5 अप्रैल को संसद में बहस के दौरान पारित हुआ था।
देश-विदेश की सभी अहम खबरों के लाइव अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग के साथ…
अहमदाबाद हाईवे के पास स्क्रैप गोदाम में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार चावड़ा ने कहा, “स्क्रैप गोदाम में आग लगी थी, 12-13 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, आग पर काबू पा लिया गया है।”
JMM के नए अध्यक्ष चुने जाने पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, “आज पार्टी का महाधिवेशन समाप्त हो गया है.आने वाले दिनों में पार्टी तेजी के साथ और नई ऊर्जा के साथ काम करेगी। हर जिम्मेदारी बड़ी होती है.”
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के घर से ED की टीम रवाना हुई। प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने समर्थकों से टीम के लिए रास्ता बनाने की अपील की, जो उनके घर के बाहर जमा हो गए थे। उन्होंने कहा, “उन्होंने अपना काम किया। कोई भी अधिकारी हमारा दुश्मन नहीं है। हमारी लड़ाई भाजपा से है, हम उनके खिलाफ लड़ेंगे। अब उनकी गाड़ियां जाएंगी, कोई भी नारे नहीं लगाएगा और कुछ नहीं करेगा…”
ED की पूछताछ के बाद बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “सभी प्रश्न जिनका मैंने पहले उत्तर दिया था, उनका उत्तर फिर से दिया। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है, हर चीज़ का उत्तर दिया जा चुका है, हर चीज़ का फिर से उत्तर दिया जाएगा।”
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कहा, “आज दिल्ली कैबिनेट ने बिजली सब्सिडी पर फैसला लिया है। आज एक विशेष प्रस्ताव में दिल्ली कैबिनेट ने किसानों के लिए सब्सिडी, 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के लिए सब्सिडी, वकीलों के चैंबर और मौजूदा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है। यह 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों और वकीलों के लिए एक बड़ा फैसला है। लगातार यह दुष्प्रचार किया जा रहा था कि दिल्ली सरकार सब्सिडी बंद कर देगी… दिल्ली कैबिनेट के इस फैसले से यह दुष्प्रचार बंद हो गया है। स्वघोषित बेरोजगार नेता हर दिन ऐसे झूठ फैलाते रहेंगे। लेकिन दिल्ली सरकार अपनी गति से काम करेगी और ऐसे सभी झूठों को रद्द करेगी।”
गुरुग्राम जमीन मामले में पूछताछ के बाद कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ईडी कार्यालय से बाहर निकले। वहीं, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा को ED कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कहा, “ED, CBI, इनकम टैक्स का अब कोई मतलब नहीं रह गया है क्योंकि ये सभी एजेंसियां भाजपा की फ्रंटल बन गई हैं। जैसे उनके पास भारतीय युवा मोर्चा है, वैसे ही भाजपा ED है, भाजपा CBI है और भाजपा इनकम टैक्स विभाग है… न केवल रॉबर्ट वाड्रा बल्कि हमारे राजस्थान के नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। अगर ED के पास सबूत हैं, तो ED 11 साल से क्या कर रही थी, ED की सजा दर क्या है? 2014 के बाद, ED के 95% मामले विपक्ष के खिलाफ दर्ज किए गए लेकिन वह उन्हें दोषी नहीं ठहरा पाई, सबूत नहीं जुटा पाई… यह 20 साल पुराना मामला है, सारे सबूत, प्रमाण आपके पास हैं, आप उन्हें बार-बार बुलाकर क्या साबित करना चाहते हैं?”
असम में बराक घाटी के तीन जिलों और बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के अंतर्गत पांच जिलों को छोड़कर पूरे राज्य में सभी आधिकारिक कार्यों में असमिया भाषा का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से किया जाएगा। यह जानकारी एक आधिकारिक अधिसूचना में दी गयी है। अधिसूचना के अनुसार, हालांकि सभी सरकारी अधिसूचनाएं, कार्यालय ज्ञापन, अधिनियम, नियम, विनियम, योजना दिशानिर्देश, स्थानांतरण और पोस्टिंग आदेश अंग्रेजी और असमिया दोनों में जारी किए जाएंगे। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह और राजनीतिक विभाग) अजय तिवारी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बराक घाटी के कछार, हैलाकांडी और श्रीभूमि जिलों में आधिकारिक उद्देश्यों के लिए अंग्रेजी के अलावा बांग्ला भाषा का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने कहा, “वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध का मार्गदर्शन AIMPLB कर रहा है, वे जैसा कहेंगे हम वैसा करेंगे लेकिन जो लोग विरोध कर रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि विरोध इस तरह से होना चाहिए कि उसका उद्देश्य स्पष्ट हो, टायर जलाना, वाहन रोकना और हिंसा नहीं होनी चाहिए.”
हावड़ा पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा, “केंद्रीय बल रूट मार्च नहीं कर रहा है लेकिन लोगों को सचेत और जागरूक करने के लिए हमारी CISF, RAF इलाके में गश्त कर रही है, ताकि लोग किसी के बहकावे में न आएं। हम हमेशा अलर्ट पर हैं।”
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “पूरा बिहार NDA-भाजपा मय है। तेजस्वी यादव और मल्लिकार्जुन खड़गे कितनी भी बैठक कर लें लेकिन परिणाम ज़ीरो ही आएगा। बिहार की जनता ने मन बनाया है कि पूरी ताकत से NDA गठबंधन को जिताना है। NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।”
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं। बिहार के हिंदुओं को यह फैसला लेना है कि वे ऐसा होते देखना चाहते हैं या नहीं।” मुर्शिदाबाद हिंसा पर उन्होंने कहा, “देश के हिंदू गंभीर खतरे में हैं और केंद्रीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को इस पर विचार करना चाहिए।”
बिहार विधानसभा चुनाव पर मुख्मयंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा, “बिहार की जनता से अपील है कि वे 2010 से ज्यादा बहुमत JDU को दें. निसंदेह नीतीश कुमार मुख्मयंत्री बनेंगे.”
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अहमदाबाद के कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। वे अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गुजरात में जिला इकाइयों को मजबूत करने की पार्टी की परियोजना का शुभारंभ करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, “आज तेजस्वी यादव और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई बैठक बहुत सफल रही। यह एक अच्छी शुरुआत है… हमारी राय है कि इस महीने के अंत तक INDIA गठबंधन के लोगों को बुलाया जाए और एक योजना के तहत पूरे बिहार में 38 जिलों में एकजुट होकर जनता के बीच जाएं और अपनी बात रखें… अगस्त तक हमारी पार्टी की योजना बिहार के जिलों में जाकर संगठन को मजबूत करने, समर्थकों की समस्याओं का समाधान करने की है। निश्चित रूप से NDA गठबंधन को हराने के लिए INDIA गठबंधन को मजबूत करना होगा और सभी छोटी पार्टियों को साथ लाना होगा। बिहार में लोग बदलाव के मूड में हैं। हमने देखा है कि दलित समुदाय NDA गठबंधन से नाराज है…”
मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी को बीरभूम से तो दूसरे को बांग्लादेश सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम कालू नदाब और दिलदार नदाब है। दोनों को पिता पुत्र की हत्या के आरोपी हैं।
मुर्शिदाबाद हिंसा पर परम शक्ति पीठ की संस्थापक साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं हिंदू समुदाय से आग्रह करूंगी कि वे एकजुट हों और जहां भी हिंदू पीड़ित हैं, उनके लिए खड़े हों। मैं सरकारों से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए कहना चाहूंगी। हिंदुओं को जातियों और क्षेत्रों से ऊपर उठकर एकजुट होने की जरूरत है। हिंदुओं को यह समझने की जरूरत है कि उनका नेता किसका पक्षधर है।
केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग की स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह एक अद्भुत फिल्म है। यह फिल्म हमारे स्वतंत्रता संग्राम के एक पहलू को सामने लाती है, जिसके बारे में लोगों ने सुना है लेकिन पूरी बात नहीं जानते हैं। अक्षय कुमार ने असाधारण रूप से अच्छा अभिनय किया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कुछ स्कूलों के बच्चों के अभिभावक लगातार मुझसे मिल रहे हैं और अपनी समस्याएं बता रहे हैं। यह तय है कि किसी भी स्कूल को किसी भी अभिभावक या बच्चे को परेशान करने, स्कूल से निकालने की धमकी देने या सामान्य फीस बढ़ाने का अधिकार नहीं है। इसके लिए नियम और कानून हैं, जिनका पालन करना बहुत जरूरी है। अगर कोई स्कूल इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। हमने उन सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया है जिनके खिलाफ हमें शिकायतें मिल रही हैं।
पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा कि सभी सीमावर्ती क्षेत्रों की जनसांख्यिकी बदल गई है। जो लोग भारत छोड़कर चले गए और इसे ‘नापाक’ कहा, टीएमसी अपने वोट बैंक के लिए उनका स्वागत कर रही है। पश्चिम बंगाल में रोहिंग्याओं का स्वागत किया जा रहा है। बांग्लादेशी प्रवासियों के आने से जिहादी विचार भी राज्य में पहुंच गए हैं। टीएमसी के एक मंत्री खुलेआम राज्य में हो रही घटनाओं को सही ठहरा रहे हैं।
उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला बोला और कहा कि हिंदू केवल राज्य के भीतर ही पलायन कर रहे हैं। सभी सीमावर्ती जिलों में स्थिति समान रूप से चिंताजनक है और राज्य के अंदरूनी इलाकों में थोड़ी कम है, फिर भी ऐसी समस्या पूरे राज्य में मौजूद है। हम अभी जहां बैठे हैं, यह जगह 1946 में खून से लथपथ थी। कोलकाता में बड़ा नरसंहार यहीं से शुरू हुआ था। ममता बनर्जी की सरकार हमें उस समय में वापस ले गई है।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली के दौरे पर हैं। वे सुबह करीब 11 बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आधिकारिक आवास पहुंचे। यहां उनकी कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात होगी। आरजेडी और कांग्रेस के इन नेताओं का मुलाकात का एजेंडा बिहार विधानसभा चुनाव है जिसमें सीट शेयरिंग और गठबंधन की भूमिका को लेकर चर्चा हो सकती है।
वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उन्हें शिकोहपुर जमीन मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।
एक संयुक्त ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने सुरनकोट के लसाना इलाके में जंगल की घेराबंदी की और तलाशी ऑपरेशन चल रहा है, और आतंकियों को पकड़ने या उन्हें न्यूट्रलाइज करने की तैयारी है।
दिल्ली में DTC के संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ सकता है। कर्मचारी एकता यूनियन मांगों को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुकी है। करीब 25000 संविदा कर्मचारियों के वेतन में इजाफा होने की बात कही जा रही है।
एल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले के साथ बैठक के दौरान व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि तीन लोगों की वजह से लाखों लोग मारे गए हैं, जिसमें पुतिन नंबर वन, दूसरे पर जो बाइडेन हैं, जिन्हें पता ही नहीं था कि वे क्या कर रहे हैं। तीसरे नंबर पर जेंलेंस्की हैं। मैं बस इतना ही कर सकता हूं कि इसे रोकने की कोशिश करूं। मैं हत्या को रोकना चाहता हूं, मुझे लगता है कि हम इस मामले में अच्छा कर रहे हैं।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मंगलवार सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेंगे और इसके बाद वह सीधे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे के आधिकारिक आवास पर जाकर खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के अहम मसलों में चुनाव से पहले की रणनीति और साथ चुनाव लड़ने पर उठ रही धुंध छांटने की कोशिश होगी।
