सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई जारी है। कोर्ट में 73 याचिकाएं दायर हैं, जिनमें कहा जा रहा कि आज दस याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। कोर्ट में इसकी वैधता को चुनौती दी गई है। याचिकाओं में दावा किया गया है कि संशोधित कानून के तहत वक्फ की संपत्तियों का प्रबंधन असामान्य ढंग से किया जाएगा और यह कानून मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।

सीजेआई संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन के रूप में तीन जजों की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। हाल ही में केंद्र सरकार ने वक्फ कानून में संशोधन किया था, जिसे लागू किया जा चुका है। इसे लेकर कुछ जगहों पर विरोध-प्रदर्शन भी हुए हैं, और कई स्थानों पर हिंसक घटनाएं भी सामने आई हैं। ये कानून राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के बाद 5 अप्रैल को संसद में बहस के दौरान पारित हुआ था।

Live Updates

देश-विदेश की सभी अहम खबरों के लाइव अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग के साथ…

21:17 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: लोकतंत्र में कोई भी कोर्ट जा सकता है- केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी

वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना राज्य भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, “लोकतंत्र में कोई भी कोर्ट में जा सकते हैं…इतने सालों से गरीब मुसलमानों को वक्फ के नाम पर कोई लाभ नहीं मिला है…हम वक्फ बोर्ड को संविधान के आधार पर ठीक करेंगे, उसमें भ्रष्टाचार को रोकेंगे…हम कोर्ट में यहीं बताने वाले हैं। हमने गरीब मुसलमानों के हित के लिए यह काम किया है…”

20:21 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में हो सकती है और देरी, अगले महीने तक टलने की संभावना

गृहमंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक चली। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में देरी हो सकती है। चुनाव के अगले महीने तक टलने की संभावना है।

20:16 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ED की चार्जशीट के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ ED की चार्जशीट के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

20:16 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: यह भाजपा का ‘बड़ा तमाशा’ है- कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ED की चार्जशीट पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “यह भाजपा का ‘बड़ा तमाशा’ है, साफ तौर पर राजनीतिक प्रतिशोध है। हर कोई जानता है कि यह पूरी तरह से झूठा मामला है और इसमें कुछ भी नहीं है…वे विपक्ष को निशाना बनाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं…आज कांग्रेस ने पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन किया…”

15:32 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सरकार बनी तो गठबंधन की नहीं होगी- AIADMK

AIADMK ने कहा कि है कि अगर तमिलनाडु में सरकार बनी हो वह गठबंधन की नहीं बनेगी। हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने एआईएडीएमके से गठबंधन का ऐलान किया था।

14:57 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सुप्रीम कोर्ट से ही न्याय मिलेग- कांग्रेस नेता इमरान मसूद

कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई को लेकर कहा, “संविधान की कई धाराओं पर ओवरलैपिंग की गई है और जब यह ओवरलैपिंग हुई तो हमने न्याय के मंदिर में अपील की। ​​सुप्रीम कोर्ट से ही न्याय मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट का फैसला अंतिम फैसला होता है, उसके बाद हमें क्या कहना है…”

14:30 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: नई पर्यटन नीति पर बोले मंत्री

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई पर्यटन नीति पर कहा, “इको टूरिज्म स्थायी पर्यटन का एक हिस्सा है… इस विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई है। सभी हितधारकों ने अपनी जिम्मेदारी ली है और इस विषय को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।

14:29 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सिब्बल को सीजेआई ने कोर्ट में दिया जवाब

सीजेआई संजीव खन्ना ने जोर देकर बोला कि हिंदुस्तान में तो ऐसा होता है। यहां सदन ने मुस्लिमों के लिए एक कानून बनाया है। हो सकता है शायद वैसा नहीं जैसा हिंदुओं के लिए है। आर्टिकल 26 तो यूनिवर्सल है और ये पूरी तरह सेकुलर रहता है और सभी पर लागू भी होता है।

14:29 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: वक्फ को लेकर क्या सुनवाई?

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा कि स्टेट कौन होती है कि हमे बताने वाली कि हमारे धर्म में विरासत के क्या कानून रहने वाले हैं।

14:28 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सुप्रीम सुनवाई शुरू

वक्फ कान वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। कोर्ट रूम में इतनी ज्यादा भीड़ है कि वकीलों तक को घुसने का मौका नहीं मिल रहा है।

12:07 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सुप्रिया श्रीनेत का बीजेपी पर वार

केंद्र और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “हमारे लोग आक्रोशित हैं, जनता आक्रोशित है, कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। 12 साल पुराने झूठे मामले में आपको चार्जशीट दाखिल करने की याद आखिरी दिन आई।

12:05 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: जोगाराम पटेल का कांग्रेस पर निशाना

राजस्थान सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने नेशनल हेराल्ड मामले में ED की कार्रवाई पर कहा, “कांग्रेस का घोटालों का इतिहास रहा है। कोयला घोटाले से लेकर देश में हुए अधिकांश घोटाले कांग्रेस के नाम पर हैं। जांच एजेंसी लंबे समय से नेशनल हेराल्ड मामले की जांच कर रही है

11:50 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: जंगल कटाई मामले में सुप्रीम सुनवाई

तेलंगाना के जंगल कटाई मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है। यह सुनवाई उस वक्त हो रही है जब विरोध कर रहे छात्र सरकार के सामने झुकने को तैयार नहीं है।

11:30 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ईडी दफ्तर पहुंचे वाड्रा

लैंड डील मामले में रॉबर्ड वाड्रा ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। उनसे अधिकारियों ने सवाल-जवाब शुरू कर दिए हैं। जांच एजेंसी का दावा है कि उन्हें वाड्रा के खिलाफ कुछ और सबूत मिले हैं।

10:28 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: पटवारी का बीजेपी पर वार

नेशनल हेराल्ड मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र(जीतू) पटवारी ने कहा, “ये आज सोनिया गांधी पर, विपक्ष के नेताओं पर और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर कुठाराघात है।

10:25 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: नीरज कुमार का तेजस्वी पर तंज

जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, “तेजस्वी यादव कहते हैं कि नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है…लेकिन नीतीश कुमार जिस तरफ देखते हैं उधर राजनीति की दिशा चल पड़ती है।

10:24 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: रेप मामले में मेदांता अस्पताल का बयान

एक जारी बयान में मेदांता अस्पताल ने कहा कि हमें एक मरीज की शिकायत के बारे में जानकारी मिली है और हम संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस स्तर पर, किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हुई है

10:23 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE:मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर शिकंजा

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर की पुलिस ने गैंगस्टर और राजनेता मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने अफशां अंसारी को भगोड़ा घोषित किया है और कहा है कि उसकी सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

10:22 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: बंगाल में आज बीजेपी मनाएगी शहीद दिवस

मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच बीजेपी बंगाल में आज शहीद दिवस मनाने जा रही है। वो इस प्रदर्शन के जरिए ममता सरकार पर निशाना साधेगी, पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करेगी।

09:16 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने किया राहुल का बचाव

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, ” सोनिया जी और राहुल जी का चार्जशीट में नाम लाया गया है निश्चित रूप से यह उनको परेशान करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। मैं यह कहना चाहूंगा कि हमारे कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरी ताकत से लड़ने के लिए तैयार है।

09:15 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: गोवा में ड्रग्स रैकेट के खिलाफ एक्शन

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ” हमारे अपराध शाखा ने छापेमारी कर थाईलैंड से जो ड्रग्स गोवा में आया था वो ड्रग्स पकड़ने में हमें सफलता मिली है। मैं मेरे अपराध शाखा और पूरी टीम का बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं

09:15 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: पशुपति का बड़ा दावा

आरएलजेपी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, “देश में 2 ही गठबंधन हैं। NDA को हराने के लिए INDIA गठबंधन को मजबूत करना होगा। सभी छोटे छोटे दलों को मिलाकर एक बड़ा गठबंधन बनाना होगा। बिहार के लोग बदलाव के मूड में हैं।

09:14 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: हर्षवर्धन सपकाल का बड़ा बयान

नेशनल हेराल्ड मामले पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल ने कहा, “ये पूरा घटनाक्रम डरा धमका कर चुप बैठाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन राहुल गांधी और गांधी परिवार किसी से डरने वाला नहीं है।

09:13 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: बंगाल पहुंचेगी NHRC

बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी अभी तनाव की स्थिति है, आज NHRC की टीम राज्य का दौरा करने वाली है, वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा।

09:13 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम सुनवाई

वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होनी है। असल में कई विपक्षी दलों ने कुछ याचिकाओं के जरिए इस कानून को चुनौती दी है। अब इस पर सुप्रीम सुनवाई होने वाली है। दोपहर दो बजे के बाद सुनवाई शुरू होगी।

09:12 (IST) 16 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: लैंड डील मामले में वाड्रा से पूछताछ

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। लैंड डील केस में एक बार फिर ईडी उनसे आज पूछताछ करने वाली है। ईडी के मुताबिक उन्हें कुछ और सबूत मिले हैं जिन्हें लेकर सवाल-जवाब होने हैं।

22:57 (IST) 15 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: उत्तराखंड के सभी सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस का आदेश

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों को सख्त आदेश जारी किया है। बायोमेट्रिक अटेंडेंस का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी आदेश में कहा गया है कि मशीन खराब होने का बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा।

22:23 (IST) 15 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे से की मुलाकात

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की।

21:47 (IST) 15 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव

पश्चिम बंगाल में भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर कल भागलपुर और टिकानी स्टेशनों के बीच स्थित हाटपुरैनी हॉल्ट के पास पथराव की घटना हुई। मालदा के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष कुमार गुप्ता ने कहा, “हमें 14 अप्रैल को सूचना मिली कि कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया है। कोच नंबर C2, खास तौर पर सीट नंबर 53 और 54 की खिड़की का शीशा टूटा है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। हम वंदे भारत एक्सप्रेस में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रहे हैं।”

21:15 (IST) 15 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: कांग्रेस कल केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी

कांग्रेस कल केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य मुख्यालयों में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालयों के सामने और संबंधित राज्यों में जिला स्तर पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। यह ईडी द्वारा कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अभियोजन शिकायत दर्ज करने के बाद हुआ है।