प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर की धरती हौसलों और हिम्मत की धरती है…मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं। आप सभी भारी बारिश के बावजूद यहां आए, मैं आपके इस प्यार के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं। भारी बारिश के कारण मेरा हेलीकॉप्टर नहीं आ पाया इसलिए मैंने सड़क मार्ग से आने का फैसला किया। पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर के नाम में ही मणि है, ये वो मणि है जो आने वाले समय में पूरे नॉर्थ-ईस्ट की चमक को बढ़ाने वाली है। भारत सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि मणिपुर को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाएं। इसी कड़ी में मैं आज यहां आप सभी के बीच आया हूं। थोड़ी देर पहले इसी मंच से करीब 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास हुआ है। ये प्रोजेक्ट्स मणिपुर के लोगों की, यहां हिल्स पर रहने वाले ट्राइबल समाज की जिंदगी को और बेहतर बनाएंगे।
बता दें कि चुराचांदपुर वही ज़िला है, जो हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित रहा था, जहां 250 से अधिक लोगों की जान गई और हज़ारों लोग विस्थापित हुए। मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली मणिपुर यात्रा है। विपक्ष लगातार इस बात पर सवाल उठाता रहा है कि इतने लंबे समय तक प्रधानमंत्री मणिपुर क्यों नहीं गए। पिछले 28 महीनों से राज्य उथल-पुथल और राजनीतिक गतिरोध से गुज़र रहा है।
मई 2023: मणिपुर में भड़की थी हिंसा
27 मार्च 2023 को मणिपुर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने पर जल्दी विचार करने के लिए कहा था। इसके कुछ ही दिन बाद, 3 मई 2023 को कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जातीय हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में कई लोगों की जान गई। ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर की तरफ़ से आयोजित रैली हिंसक हो गई और हालात बिगड़ने पर प्रशासन ने “शूट ऐट साइट” का आदेश जारी कर दिया।
राज्य के अधिकतर जिलों में कर्फ़्यू लगा, सेना और असम राइफ़ल्स को उतारना पड़ा। इस संघर्ष की जड़ मैतेई को एसटी दर्जा देने की मांग थी, जिसका विरोध कुकी समुदाय कर रहा था। फ़रवरी 2024 में हाई कोर्ट ने अपने आदेश से मैतेई के लिए एसटी दर्जा देने का अंश हटा दिया। हिंसा में सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान हुआ और हज़ारों लोग बेघर हो गए। आज भी बहुत से लोग राहत शिविरों में या मिज़ोरम जैसे पड़ोसी राज्यों में शरण लिए हुए हैं। सरकार के अनुसार इस संघर्ष में 250 से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- नस्लीय हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी, जानें कैसे हैं हालात
मई 2023: अमित शाह का दौरा और बीरेन सिंह का दावा
हिंसा के कुछ ही हफ़्तों बाद, मई के अंत में गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने दावा किया कि हालात नियंत्रण में हैं और लगभग 20 हज़ार लोगों को सुरक्षित शिविरों में ले जाया गया है। शाह ने विभिन्न समुदायों और राजनीतिक दलों से बातचीत की और कहा कि शांति बहाल करना सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को हिंसा फैलाने वालों पर सख़्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पीएम मोदी ने बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8,070 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिज़ोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर हूं। दुर्भाग्य से खराब मौसम के कारण मुझे खेद है कि मैं आइजोल में आपके साथ शामिल नहीं हो पा रहा हूं लेकिन मैं इस माध्यम से भी आपके प्यार और स्नेह को महसूस कर सकता हूं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश-विदेश की अहम खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद राजघाट पहुंचे सीपी राधाकृष्णन
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने पद की शपथ लेने के बाद राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ की चिट्ठी, कांग्रेस क्यों हुई हमलवार?
Rahul Gandhi Security Protocols: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त है। उनकी सुरक्षा में 10 से 12 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो तैनात रहते हैं, लेकिन अब राहुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली सीआरपीएफ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर राहुल गांधी की शिकायत की है।
राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ की चिट्ठी, कांग्रेस क्यों हुई हमलवार?
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले स्थानीय लोगों और पुलिस में झड़प, चुराचांदपुर शहर की सुरक्षा कड़ी
Manipur News: यह घटना चुराचांदपुर के पियर्सनमुन (Pearsonmun) क्षेत्र में हुई, जो बीएसएफ सुविधा (BSF Facility) के नजदीक है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर के उतरने की उम्मीद है।
पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले स्थानीय लोगों और पुलिस में झड़प, चुराचांदपुर शहर की सुरक्षा कड़ी
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अमेरिका में पत्नी और बेटे के सामने भारतीय मूल के शख्स का सिर कलम, संदिग्ध को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया
Dallas Motel Murder: अमेरिका के टेक्सास में वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद 50 साल के भारतीय मूल के एक मोटल मैनेजर चंद्रमौली नागमल्लैया की उनकी पत्नी और बेटे के सामने सिर कलम कर दिया गया। संदिग्ध को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। वह मृतक का सहकर्मी बताया जा रहा है।
अमेरिका में पत्नी और बेटे के सामने भारतीय मूल के शख्स का सिर कलम, संदिग्ध को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE- Exclusive: तीन कंपनियों की बोली, एक को टेंडर; सभी में शेयर होल्डर निकले बालकृष्णन
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने दिसंबर 2022 में मसूरी के पास स्थित George Everest Estate में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक टेंडर निकाला था। तीन कंपनियों ने बोली भी लगाई, एक विजेता रही, लेकिन बाद में पता चला कि उन सभी तीन कंपनियों में एक शेयर होल्डर कॉमन रहे- आचार्य बालकृष्णन जो वर्तमान में पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और जिन्हें बाबा रामदेव का सबसे भरोसेमंद माना जाता है।
Exclusive: धामी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में तीन कंपनियों की बोली, एक को टेंडर; सभी में शेयर होल्डर निकले बालकृष्णन
CP Radhakrishnan oath ceremony live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई हुई
CP Radhakrishnan oath ceremony live: सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलातीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू।
CP Radhakrishnan: राधाकृष्णन को उम्मीद से ज्यादा 14 वोट ज्यादा मिले थे
राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी के मुताबिक 781 में से 767 सांसदों ने वोट डाले, वोटिंग 98.2% हुई। इनमें से 752 मत वैलिड और 15 इनवैलिड थे। एनडीए को 427 सांसदों का समर्थन प्राप्त था, लेकिन YSRCP के 11 सांसदों ने भी राधाकृष्णन का समर्थन किया। 13 सांसदों ने चुनाव में मतदान से परहेज किया था। इनमें बीजू जनता दल (BJD) के सात सांसद, भारत राष्ट्र समिति (BRS) के चार, शिरोमणि अकाली दल का एक सांसद और एक निर्दलीय सांसद शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि एनडीए उम्मीदवार को उम्मीद से 14 वोट ज्यादा मिले, जिससे विपक्षी खेमे में क्रॉस-वोटिंग की अटकलें हैं।
CP Radhakrishnan oath ceremony live: राधाकृष्णन ने एक दिन पहले राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया
अपनी नई जिम्मेदारी की तैयारी में राधाकृष्णन ने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की गई थी। उनके इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
CP Radhakrishnan oath ceremony live: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने ली शपथ
सीपी राधाकृष्णन ने आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान पीएम मोदी और जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे।
CP Radhakrishnan oath ceremony live: राधाकृष्णन को मिले थे 452 वोट
एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को मंगलवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया। उन्हें 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।
CP Radhakrishnan oath ceremony live: कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल
CP Radhakrishnan oath ceremony live: समारोह से पहले कई राजनीतिक नेता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। राजधानी में मौजूद लोगों में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: फ़रवरी 2024 में हाई कोर्ट ने अपने आदेश से मैतेई के लिए एसटी दर्जा देने का अंश हटा दिया। हिंसा में सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान हुआ और हज़ारों लोग बेघर हो गए। आज भी बहुत से लोग राहत शिविरों में या मिज़ोरम जैसे पड़ोसी राज्यों में शरण लिए हुए हैं।
