प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह, पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन जब देश एकजुट होता है, Nation First की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं। पढ़िए पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण
इससे पहले सोमवार दोपहर तीनों सेनाओं के डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकी ढांचे और आतंकवादियों के खिलाफ थी, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन करना चुना और संघर्ष को बढ़ाया। उन्होंने कहा कि एकीकृत वायु कमान और कंट्रोल ने पाक सैन्य हमलों को विफल किया। उन्होंने बताया कि आकाश मिसाइलें भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हथियार प्रणालियों में से एक थीं। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियां लगातार पूरी तरह से चालू हैं और किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। Indian-Pakistan LIVE Updates
भारत पाकिस्तान तनाव से जुड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
अमृतसर और होशियारपुर जिलों में सोमवार को एहतियाती ‘ब्लैकआउट’ उपाय लागू किए गए। अधिकारियों ने बताया कि जालंधर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन शब्दाडंबर से भरा हुआ था, लेकिन उसने कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब नहीं दिए।
चव्हाण ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि इस बात का कोई जिक्र नहीं किया गया कि कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण हो गया है या नहीं, और न ही शिमला समझौते का कोई जिक्र किया गया। चव्हाण ने पूछा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान संबंधों को फिर से एक साथ जोड़ दिया है और भारत को पाकिस्तान के समकक्ष मानकर व्यवहार किया है। क्या भारत इस स्थिति को स्वीकार करने के लिए तैयार है?’’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा - पीएम नरेंद्र मोदी का आज का संबोधन आतंक के खिलाफ 'नए भारत' की नीति का स्पष्ट ऐलान है। 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, ये बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है। जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है। भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तों पर होगा। सेना को नमन और आदरणीय प्रधानमंत्री जी का राष्ट्रवादी नेतृत्व के लिए अभिनंदन। हम भारतवासियों के लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि रहेगा।
रविंदर रैना ने कहा - भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुर जवानों ने सफलतापूर्वक अपना लक्ष्य हासिल किया। हमने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर कड़ी और गहरी मार की है...प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर स्थगित किया गया है, बंद नहीं हुआ है...प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि आतंक और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते...अगर पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करना बंद कर दे तो यह पाकिस्तान के लिए अच्छा होगा। अन्यथा, एक दिन ऐसा आएगा जब पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा। एक दिन ऐसा आएगा जब पाकिस्तान धूल में मिल जाएगा।
पाकिस्तान अपनी हरकतों से सुधर नहीं रहा है। अब से थोड़ी देर पहले एक बार फिर सांबा में कुछ संदिग्ध ड्रोन नजर आए। आर्मी ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया। चिंता की आवश्यकता नहीं है।
डीसी अमृतसर ने कहा - आपको सायरन सुनाई देगा। हम अलर्ट पर हैं और ब्लैकआउट शुरू कर रहे हैं। कृपया अपनी लाइटें बंद कर दें और अपनी खिड़कियों से दूर चले जाएँ। शांत रहें, जब बिजली आपूर्ति बहाल करने की तैयारी होगी तो हम आपको सूचित करेंगे। बिल्कुल भी घबराएँ नहीं। यह अत्यधिक सावधानी के तौर पर है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - आज बुद्ध पूर्णिमा है। भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता, शांति और समृद्धि की तरफ बढ़े, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है, और आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। और पिछले कुछ दिनों में, भारत ने यही किया है।
देश को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे है, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टैरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टैरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते, टैरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते। और, पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।
मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा, हमारी घोषित नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो टेरेरिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, PoK उस पर ही होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत की तीनों सेनाएं, हमारी एयरफोर्स, हमारी आर्मी, और हमारी नेवी, हमारी बॉर्डर सेक्योरिटी फोर्स- BSF, भारत के अर्धसैनिक बल, लगातार अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद, अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है, एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा - भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद, पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा। पाकिस्तान, दुनिया भर में तनाव कम करने की गुहार लगा रहा था। और बुरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे, आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था, पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था, इसलिए, जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई, पाकिस्तान की तरफ से जब ये कहा गया, कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा। तो भारत ने भी उस पर विचार किया। और मैं फिर दोहरा रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है। आने वाले दिनों में, हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे, कि वो क्या रवैया अपनाता है।
पीएम मोदी बोले- जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोन्स ने हमला बोला, तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं, बल्कि उनका हौसला भी थर्रा गया। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने, एक प्रकार से ग्लोबल टैररिज्म की यूनिवर्सटीज रही हैं। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं, चाहे नाइन इलेवन हो, चाहे लंदन ट्यूब बॉम्बिंग्स हो, या फिर भारत में दशकों में जो बड़े-बड़े आतंकी हमले हुए हैं, उनके तार कहीं ना कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए। भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के बहादुर सशस्त्र बलों, सैनिकों, वैज्ञानिकों और खुफिया एजेंसी को ‘सेल्यूट’ किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को जो कुछ हुआ, उसने देश और पूरी दुनिया को झकझोर दिया। उन्होंने कहा कि देश के मासूम नागरिकों को उनका धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने क्रूरता से मार दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि आज हर आतंकवादी और आतंकवादी संगठन यह जान गया है कि ‘हमारी मां-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का क्या अंजाम होता है।’
पीएम नरेंद्र मोदी - ये युग युद्ध का नहीं है लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, एक बेहतर दुनिया की गारंटी है। पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं, वो पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने आतंक के इन्फ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। टेरर औऱ टॉक, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते। पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा - मैं अपने सुरक्षाबलों को बधाई देना चाहता हूं और उन्हें सलाम करना चाहता हूं। मैं सशस्त्र बलों की इस बहादुरी को इस देश की माताओं, बहनों और बेटियों को समर्पित करता हूं। पहलगाम हमला आतंकवाद का सबसे बर्बर चेहरा था, यह मेरे लिए व्यक्तिगत पीड़ा थी। हमने सशस्त्र बलों को आतंकवादियों को मिट्टी मिलाने की पूरी छूट दी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा - आतंक पर भारत की कार्रवाई पर साथ देने के बजाय हमारे पर ही हमला कर दिया। हमारे गुरुद्वारे और मंदिरों के साथ नागरिकों पर हमला किया, सैन्य ठिकानों पर हमला किया लेकिन वो बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा - कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हवा में ही निपट गईं। भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया। भारत के ड्रोन्स और मिसाइलों ने सटीकता से हमला किया, उन पाक एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिन पर पाकिस्तान को घमंड था।
पीएम मोदी ने कहा - आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब देश एकजुट हो सकता है, राष्ट्र सर्वोपरी होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं। जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, ड्रोन्स ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं बल्कि उनका हौसला भी थर्रा गया। बहावलपुर औऱ मुरीके जैसे आतंकी ठिकाने ग्लोबल आतंकी की फैक्ट्री रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा - यह पीड़ा मेरे लिए बहुत बड़ी थी। पूरा देश के स्वर में आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को पूरी छूट दे दी। आज हर आतंकी और उनके संगठन जान चुका है कि हमारी बहन बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावना का प्रतिबिंब है।
पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने सेना को सैल्यूट करते हुए कहा कि मैं देश की हर माता, बेटी को यह पराक्रम समर्पित करता हूं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "...हमने एक परमाणु संघर्ष को रोका। मुझे लगता है कि यह एक बुरा परमाणु युद्ध हो सकता था। लाखों लोग मारे जा सकते थे। मैं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को उनके काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं..."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "...शनिवार को मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल युद्धविराम कराने में मदद की, मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धविराम होगा - जिन देशों के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं..."
पठानकोट में साकोल गांव के सरपंच दीप कुमार ने कहा - यह पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पंजाब का आखिरी गांव है...पहले जब स्थिति तनावपूर्ण थी तो हम बहुत डरे हुए थे, लेकिन युद्धविराम के बाद अब स्थिति सामान्य है...स्थानीय लोग अब खेती कर रहे हैं...
India Pakistan News LIVE: पंजाब पुलिस ने सोमवार को लोगों के लिए जारी परामर्श में कहा कि पाकिस्तान में बैठे हैकर साइबर वायरस के जरिये व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी चुरा सकते हैं, अत: उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है। पंजाब पुलिस ने यह सलाह भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच दी है।
कुपवाड़ा में सज्जाद लोन ने कहा - यह बॉर्डर एरिया है। सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले 80 फीसदी लोग अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं...यहां काफी डर का माहौल है...राज्य सरकार को प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद देनी चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी कल से 23 मई तक तिरंगा यात्रा निकालेगी। तिरंगा यात्रा का आयोजन पूरे देश में किया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर शरद पवार ने कहा- अभी तक हमने किसी भी थर्ड पार्टी को अपने घरेलू मामलों में इंटरफेयर नहीं करने दिया है। यह पहली बार है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमारे आंतरिक मुद्दों के बारे में कुछ कहा है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच आज की बातचीत पूरी हो गई है।
जम्मू के सीमावर्ती जिलों में अभी स्कूल और शिक्षण संस्थान नहीं खुलेंगे। गैर सीमावर्ती जिलों में शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला लिया गया है।
बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा- पाकिस्तानी सेना बुजदिलों की सेना है। जब सीमा पर तनाव था, तब पाकिस्तानी सेना ने हमारे घनी आबादी वाले शहरों, गांवों और नागरिकों को निशाना बनाया। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में पुंछ को निशाना बनाया गया। गोलाबारी में गुरुद्वारों के ग्रंथी, मौलवी और हिंदू परिवारों के निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल शासन में निरंतरता का एक ऐसा अद्वितीय प्रमाण है, जिसे सत्ता प्रतिष्ठान द्वारा मिटाने की कोशिशों के बावजूद नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने इस बात का उल्लेख भी किया कि ब्रह्मोस मिसाइल को 2005 में भारतीय नौसेना और 2007 में थलसेना में शामिल किया गया।