11 August Highlights: लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के विपक्षी दलों के सांसदों ने सोमवार को संसद भवन स्थित मकर द्वार से चुनाव आयोग दफ्तर तक मार्च निकाला। यह मार्च सुबह 11:30 बजे शुरू हुआ और ट्रांसपोर्ट भवन से होकर गुजरा। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मार्च को रोक दिया और राहुल गांधी समेत कई सांसदों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद वह संसद परिसर पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने कहा, “भारत के लोकतंत्र की हालत देखिए। 300 सांसद चुनाव आयोग से मिलकर एक दस्तावेज पेश करना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई। वे डरे हुए हैं। अगर 300 सांसद आ गए और उनकी सच्चाई सामने आ गई तो क्या होगा? यह लड़ाई अब राजनीतिक नहीं रही। यह लड़ाई संविधान और एक व्यक्ति एक वोट के लिए है। हमने कर्नाटक में साफ तौर पर दिखा दिया है कि यह मल्टीपल मैन, मल्टीपल वोट था। पूरा विपक्ष इसके खिलाफ लड़ रहा है। चुनाव आयोग के लिए अब छिपना बहुत मुश्किल होगा।”
देश-दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के बयान पर आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “केंद्र सरकार ने यू-टर्न लिया और पीछे हट गई… हम केंद्र सरकार से बार-बार पूछ रहे थे कि आप पीछे क्यों हटे? क्या आपने अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में ऐसा किया? सेना और वायुसेना को यह जानकारी देने में तीन महीने क्यों लगे? भारत सरकार इसे क्यों छिपाना चाहती थी? क्या वे पाकिस्तान का समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं या पाकिस्तान की छवि बचाने की।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद, वह बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘वोट चोरी ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए साफ़-सुथरी मतदाता सूची अनिवार्य है। चुनाव आयोग से हमारी मांग साफ़ है – पारदर्शिता दिखाएं और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करें, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका खुद ऑडिट कर सकें।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद, वह बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे। प्रधानमंत्री बेंगलुरु में शहरी संपर्क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
‘मतदाता धोखाधड़ी’ के आरोपों और एसआईआर अभ्यास पर विवाद के बीच, मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
धानमंत्री मोदी आज बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करने वाले हैं, इस बीच कर्नाटक विधान परिषद के नेता और भाजपा नेता चालावादी नारायणस्वामी कहते हैं, “तैयारी राज्य सरकार को करनी है, लेकिन वे हमेशा प्रोटोकॉल की बात करते रहते हैं और दूसरों को प्रोटोकॉल देना नहीं जानते। उन्होंने विपक्षी नेताओं की पूरी तरह उपेक्षा की है। कर्नाटक में राज्य सरकार द्वारा कोई विकास नहीं किया गया है, अब केवल केंद्र सरकार के विकास कार्यक्रम ही चल रहे हैं। इसीलिए मोदी जी आज इतने सारे विकास कार्यों का उद्घाटन करने आ रहे हैं।”
JD नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, अब सवाल ये है कि क्या चुनाव आयोग या पटना ज़िला प्रशासन और लखीसराय ज़िला प्रशासन उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को नोटिस भेजेगा? क्या विजय सिन्हा पर कोई कार्रवाई होगी? BJP लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। हमने कई बार कहा है कि SIR बहुत बड़ा फ्रॉड है। मामला कोर्ट में भी है, और हम पूरे सबूत के साथ कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे कि किस तरह का फ्रॉड हो रहा है। अब इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि SIR के बाद भी बिहार के उपमुख्यमंत्री का नाम दो जगह वोटर लिस्ट में है।
लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ हमला बोलते हुए बीजेपी नेता लंका दिनाकर का कहना है कि भारत की जनता अब ऑपरेशन कांग्रेस-मुक्त भारत शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने हमारी संप्रभुता के हित में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। अब हमारे देश की जनता राहुल गांधी के रवैये पर ऑपरेशन कांग्रेस-मुक्त भारत शुरू करने जा रही है। कांग्रेस पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन महादेव को पचा नहीं पा रही है। जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है, ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा। अब लोग अगले चुनावों में कांग्रेस का सफाया कर देंगे क्योंकि वे ऑपरेशन सिंदूर को कमज़ोर कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी आज बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करने जा रहे हैं, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे कहती हैं, “हम बहुत खुश हैं, इस रास्ते पर पहले बहुत ज़्यादा ट्रैफ़िक होता था, एम्बुलेंस को रास्ता नहीं मिलता था। लोगों को परेशानी होती थी। प्रधानमंत्री येलो लाइन का उद्घाटन करने वाले हैं। आईटी सिटी आने-जाने वाले लोगों को फ़ायदा होगा। रोज़ाना छह लाख लोग सफ़र कर सकेंगे। इससे यहां ट्रैफ़िक जाम की समस्या का समाधान होगा।”
राजद नेता तेजस्वी यादव कहते हैं, “बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो EPIC नंबर हैं। वो भी दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में। एक में उम्र 57 साल है, और दूसरे में उम्र 60 साल है। ये चुनाव आयोग के एप्लीकेशन पर ऑनलाइन भी है। नई वोटर लिस्ट, जो सभी पार्टियों के जिला अध्यक्ष को दी गई है। ये नई लिस्ट में भी है। तो अब इसमें कौन फ्रॉड कर रहा है? लोगों को ये पता होना चाहिए। सिर्फ़ दो ही चीज़ें हो सकती हैं: या तो चुनाव आयोग की SIR की पूरी प्रक्रिया ही फ्रॉड है या बिहार के डिप्टी सीएम फ्रॉड हैं। बस यही दो चीज़ें हो सकती हैं।”
उत्तरकाशी के मातली हेलीपैड से आपदा प्रभावित क्षेत्रों धराली और हरसिल तक हेलीकॉप्टरों के माध्यम से हवाई अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। लोको पायलट अभय कुमार कहते हैं, “वंदे भारत ट्रेन ज़्यादा आरामदायक है। यह तेज़ी से गति पकड़ती है। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए अच्छी सुविधाएं हैं। बेंगलुरु से बेलगावी तक ट्रेन को 6.30 घंटे लगेंगे।”
कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने ऑपरेशन सिंदूर पर सेना प्रमुख के बयान पर कहा, “जब पूरा देश और विपक्ष जानना चाहता था, तो रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री ने संसद में वो क्यों नहीं कहा जो अब सेना प्रमुख ने बताया है? अगर वोट चुराए गए हैं, तो क्या सेना के पीछे छिपना चाहिए? हम अपनी सेना की वीरता पर कभी सवाल नहीं उठाते, लेकिन जैसा कि एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा कि हमने पाकिस्तान के पांच विमान गिराए, ये बात प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को भी कहनी चाहिए थी।”
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “मुझे बयान की टाइमिंग समझ नहीं आ रही। क्या यह बयान मुद्दे को बदलने और चुनाव आयोग पर लगे आरोपों को छिपाने के लिए कहा जा रहा है। हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है। उनके साहस और बहादुरी के कारण, हम पूछते हैं: पीओके को आसानी से लेने का साहस रखने के बावजूद, वे ऐसा क्यों नहीं कर सकते।”
लोकसभा नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के दावे पर कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह राठौर कहते हैं, “राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर जो आरोप लगाए हैं, वो उन्होंने तथ्यों और दस्तावेज़ों के साथ लगाए हैं। महाराष्ट्र चुनाव के बाद जिस तरह से खामियां सामने आईं, जिस तरह से डुप्लीकेट वोटर बनाए गए, एक ही पते पर कई वोटर जोड़े गए। संवैधानिक ज़िम्मेदारी निभाने वाले चुनाव आयोग पर शक किया जा रहा है। मुझे हैरानी है कि चुनाव आयोग राहुल गांधी को हलफ़नामा दाखिल करने के लिए धमका रहा है। लोकतंत्र में विपक्ष का नेता प्रधानमंत्री बनने की प्रतीक्षा में होता है। राहुल गांधी ने शपथ ले ली है। उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए। सरकार अब वोटर चुन रही है।”
कुलगाम ज़िले में आज लगातार दसवें दिन भी अभियान जारी है। अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री बेंगलुरु में शहरी संपर्क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
एक स्कूली छात्र ने कहा, “प्रधानमंत्री से मिलना एक शानदार अवसर है। भारत के गौरव से मिलने का यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है। मैं इस पल के लिए सचमुच आभारी हूँ। प्रधानमंत्री का कर्नाटक पर ध्यान केंद्रित करना हमारे लिए सचमुच एक बहुत बड़ा वरदान है और हम खुश हैं।”
महिला बाइकर्स ऑपरेशन सिंदूर में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के योगदान के सम्मान में आयोजित ‘सैल्यूट वीरांगना’ बाइक रैली में भाग लेती हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ‘जनता दर्शन’ में जनता की शिकायतों को सुना।
आईआईटी मद्रास में एक संबोधन के दौरान, थल सेनाध्यक्ष (COAS) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछेंगे कि आप हारे या जीते, तो वह कहेगा कि मेरा चीफ फील्ड मार्शल बन गया है। हम ही जीते होंगे, तभी तो वह फील्ड मार्शल बन गया है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट किया, “झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई। उनकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में ‘नर्सरी’ और उसके आकाओं को निशाना बनाया गया, जिससे पाकिस्तान को झटका लगा। हम ‘शतरंज’ की चालों के साथ तैयार थे।”
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आईआईटी मद्रास में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बोलते हुए कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, उससे आप वाकिफ हैं और इसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। अगले ही दिन 23 अप्रैल को हम सब बैठे। और यह पहली बार है जब रक्षा मंत्री ने भी कहा, “मुझे लगता है अब बहुत हो गया।” तीनों सेना प्रमुख इस बात पर बिल्कुल स्पष्ट थे कि कुछ करना होगा। और उन्हें पूरी छूट दी गई थी कि वे तय करें कि क्या करना है। इस तरह का आत्मविश्वास, राजनीतिक दिशा और राजनीतिक स्पष्टता, हमने पहली बार देखा।” उन्होंने आगे कहा, “फिर 25 अप्रैल को हमने उत्तरी कमान का दौरा किया। जैसा कि आप जानते हैं, यही वह जगह है जहाँ हमने सोचा, योजना बनाई, संकल्पना की और उसे क्रियान्वित किया। नौ में से सात ठिकानों को नष्ट कर दिया गया और कई आतंकवादी मारे गए। 29 अप्रैल को, निश्चित रूप से, हम पहली बार प्रधानमंत्री से मिले।”
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, “देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 7,900 बच्चे त्यागराज स्टेडियम से हाथों में तिरंगा लेकर दौड़ रहे हैं। वे युद्ध स्मारक जाकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि देंगे…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज बेंगलुरु दौरे के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद, वह बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे। दोपहर करीब 1 बजे, प्रधानमंत्री बेंगलुरु में शहरी संपर्क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
