आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: I-PAC के ऑफिस पर ई़डी की छापेमारी के बाद टीएमसी ने शुक्रवार को दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक प्रदर्शन किया। कोलकाता हाईकोर्ट में बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। ईडी की छापेमारी के विरोध में ममता बनर्जी ने अपने समर्थकों के साथ कोलकाता में मार्च निकाला।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक बस के 500 फुट गहरी खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और लगभग 35 अन्य यात्री घायल हो गए।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी प्रकरण की सीबीआई से जांच कराये जाने की सिफारिश की है।

ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने संकेत दिया कि रात भर नारेबाजी और सड़कों पर मार्च करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बल कार्रवाई करेंगे। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला।

Live Updates
22:45 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए- जेडीयू नेता केसी त्यागी

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया था। हम इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं। नीतीश कुमार समाजवादी आंदोलन से जुड़े सबसे प्रतिभाशाली नेताओं में से एक हैं। वे एनडीए के संस्थापकों में से एक हैं। वे ‘सुशासन बाबू’ हैं। हमने आग्रह किया है कि नीतीश को जीवित रहते हुए भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।”

22:42 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अकाली दल के पास कोई मुद्दा नहीं- हरपाल सिंह चीमा

पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “उन्होंने एआई के जरिए आतिशी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। आज अकाली दल के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे मुद्दे तलाशते रहते हैं। अकाली दल कभी बहुत बड़ी पार्टी हुआ करती थी; आज इसे ‘खाली दल’ कहा जाता है।”

21:46 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं- आदित्य ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, “पूरे मुंबई में एक जैसा माहौल है। शिवसेना (यूबीटी) और सभी लोग एमएनएस के साथ हैं… भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं। परसों भाजपा कांग्रेस के साथ गई। जब हम कांग्रेस के साथ गए, तो कहा गया कि हमने हिंदुत्व को त्याग दिया है। आज भाजपा ने क्या त्याग दिया है? भाजपा दोहरे मापदंड अपनाती है, उनका एकमात्र संबंध भ्रष्टाचार से है…”

21:36 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: हम पूरी ताकत से लड़ रहे हैं चुनाव- सुप्रिया सुले

बीएमसी चुनाव 2026 पर एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “माहौल बहुत अच्छा है… यहां काम पारदर्शी और ईमानदारी से होना चाहिए, इसलिए हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं।”

21:00 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दीदी और पीएम मोदी का अंदाज एक जैसा- अधीर रंजन चौधरी

कोलकाता में I-PAC कार्यालय पर ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “ये सभी मामले अब अदालत के अधिकार क्षेत्र में आ गए हैं… यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चोर को बचाने के लिए मुख्यमंत्री को खुद मैदान में उतरना पड़ा है… जिस तरह राज्य की सीआईडी ​​और पुलिस हमारी पार्टी के साथ बर्ताव करती है, ईडी टीएमसी के साथ वैसा ही बर्ताव करती है। दीदी और मोदी जी का अंदाज एक जैसा है।”

20:48 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: 28 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को बताया है कि संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होगा और यह 2 अप्रैल तक चलेगा। रिजिजू ने X पर पोस्ट कर कहा, “भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों को 2026 के बजट सत्र के लिए बुलाने की मंजूरी दे दी है। यह सत्र 28 जनवरी 2026 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2026 तक चलेगा।”

20:32 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राम मंदिर के 15 किलोमीटर के दायरे में नहीं बिकेगा मांस

अयोध्या प्रशासन ने शुक्रवार को राम मंदिर के 15 किलोमीटर के दायरे में मांसाहारी भोजन की आपूर्ति पर रोक लगा दी है। अयोध्या के कुछ होटल और होमस्टे द्वारा मेहमानों को मांसाहारी भोजन परोसने की शिकायत सामने आने के बाद अधिकारियों ने ऐसे प्रतिष्ठानों को सख्त चेतावनी जारी की है।

20:29 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी- मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “…हम दिल्लीवासियों को आश्वस्त करते हैं कि प्रदूषण के खिलाफ यह लड़ाई इसी तरह जारी रहेगी। दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के लोगों को भी सहयोग करना होगा…तभी हम प्रदूषण से मुकाबला कर पाएंगे।”

20:27 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत- नरेश चौहान

सिरमौर में हुई बस दुर्घटना के मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया, “…अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 13 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। उपायुक्त, एसपी, एसडीएम और अन्य अधिकारी वहां पहुंच गए हैं… मेरे पास मौजूद जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 40 लोग यात्रा कर रहे थे… दुर्घटना के कारणों का पता जांच के माध्यम से लगाया जाएगा।”

20:22 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आरोपियों के साथ जेल में हुई मारपीट- वकील

तुर्कमान गेट पथराव मामले में आरोपियों के वकील एम. असद बेग ने कहा, “अभियोजन पक्ष ने तीन पन्नों का जवाब दाखिल किया है, जिसका अध्ययन करने के लिए हमने तीन दिन का स्थगन मांगा है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के साथ जेल में मारपीट की गई थी और हमने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अदालत में आवेदन दिया है… सभी पांचों आरोपियों- अरीब, कैफ, काशिफ, समीर और अदनान को पीटा गया था।”

19:00 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भाजपा एजेंसियों का कर रही दुरुपयोग- रफीकुल इस्लाम

कोलकाता में I-PAC कार्यालय पर ईडी की छापेमारी पर एआईयूडीएफ नेता रफीकुल इस्लाम ने कहा, “…ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों का भाजपा द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है और यह बात सभी जानते हैं… पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक आ रहे हैं… भाजपा कई टीएमसी नेताओं को भी परेशान करेगी क्योंकि भाजपा तमाम कोशिशों के बावजूद पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पा रही है। ममता दीदी का अभी भी राज्य में मजबूत आधार है… ममता बनर्जी फिर से सरकार बनाएंगी।”

18:58 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बस दुर्घटना को लेकर नड्डा ने जताया दुख

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने X पर कहा, “हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार में बस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की खबर बेहद दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति प्रदान करें।”

18:28 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

तुर्कमान गेट पथराव मामले में आरोपियों को तीस हजारी अदालत में पेश किया गया। तीस हजारी अदालत ने 8 आरोपियों को 21 जनवरी तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

18:20 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा पर्यटन- उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “पर्यटन के लिहाज से हमारे मुख्य बाजार गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल हैं। हम इन राज्यों में पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मैं यह तो नहीं कह सकता कि हम पूरी तरह सफल हो गए हैं, लेकिन बर्फबारी शुरू होने के बाद से ऐसा लग रहा है कि पर्यटन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है।”

17:59 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

भाजपा नेता फाल्गुनी पात्रा ने कहा, “जब तक यह सरकार सत्ता से बेदखल नहीं हो जाती, हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। यह चोरों की सरकार है। वह अपराधियों को छुड़वाने के लिए पुलिस थानों में जाती हैं और जब ईडी के अधिकारी जांच के लिए आए, तो ममता बनर्जी खुद वहां पहुंच गईं। उन्होंने वहां से फाइलें और दस्तावेज लिए और चली गईं।”

17:57 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की होगी सीबीआई जांच, धामी सरकार ने की सिफारिश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2022 के अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

16:09 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सबरीमाला मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी से पूछताछ

सबरीमाला मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी कंदारारु राजीव्वरु से सोना चोरी होने के मामले में एसआईटी पूछताछ कर रही है।

16:04 (IST) 9 Jan 2026

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राज्यपाल बोस से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

I-PAC पर ईडी की छापेमारी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध के बाद भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की।

11:56 (IST) 9 Jan 2026

जनता के साथ रहना ही राज्यपाल के लिए सबसे बड़ी सुरक्षा- धमकी मिलने के बाद बोले सीवी आनंद बोस

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, “जनता के साथ रहना ही किसी भी राज्यपाल के लिए सबसे बड़ी सुरक्षा है। सुरक्षाकर्मी भले ही इसे स्वीकार न करें, फिर भी मेरे निकट रहना उनका कर्तव्य है। इसलिए उन्होंने मुझसे सुरक्षित दूरी बनाए रखी। मुझे जनता पर भरोसा है और मुझे उनसे बहुत भरोसा और स्नेह प्राप्त होता है। मैंने जनता के दृष्टिकोण से बंगाल के विकास के लिए एक कार्य योजना भी तैयार की है। यह जनता का घोषणापत्र है, जनता की योजना है, जिसे मैं उचित कार्रवाई के लिए अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं।”

10:35 (IST) 9 Jan 2026

दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट पहुंचे तेज प्रताप यादव

जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट पहुंचे, जहां आज नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में आरोप तय किए जाएंगे।

अदालत ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अन्य सहित सभी आरोपियों को आज व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था।

10:23 (IST) 9 Jan 2026

तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में एक और गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में मोहम्मद इमरान (36) नामक एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 12 हो गई है।

10:17 (IST) 9 Jan 2026
पुलिस हिरासत में टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और महुआ मोइत्रा

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और महुआ मोइत्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, “हम भाजपा को हराएंगे। पूरा देश देख रहा है कि दिल्ली पुलिस एक निर्वाचित सांसद के साथ कैसा बर्ताव कर रही है।”

टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा, “आप देख रहे हैं कि यहां सांसदों के साथ क्या हो रहा है।”

10:14 (IST) 9 Jan 2026

टीएमसी और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्याय- पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर टीएमसी सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और सांसद सामिक भट्टाचार्य ने कहा, “टीएमसी नेता पश्चिम बंगाल की जनता के सामने विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकते, जनता टीएमसी को समझ चुकी है। अगर टीएमसी नेता भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हैं तो जनता उन पर हंसेगी। जब ईडी जांच कर रही है तब मुख्यमंत्री फाइलें छीन रहे हैं और किसी राजनीतिक कार्यालय पर छापा नहीं मारा गया। टीएमसी नेता कोयला घोटाले में शामिल हैं, टीएमसी और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्याय हैं।”

10:11 (IST) 9 Jan 2026

विदेश मंत्री जयशंकर को पीएम मोदी ने जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “डॉ. एस. जयशंकर जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने एक विशिष्ट राजनयिक के रूप में राष्ट्र की सेवा की है और अब भारत की विदेश नीति और विश्व के साथ संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना है।”

09:56 (IST) 9 Jan 2026
गृह मंत्री के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे टीएमसी सांसद

टीएमसी कई सांसद दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे टीएमसी सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन और महुआ मोइत्रा भी हैं।

09:11 (IST) 9 Jan 2026

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को मिली धमकी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस को ईमेल के जरिए धमकी मिली है। इसके बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उनकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

08:53 (IST) 9 Jan 2026

बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

बांग्लादेश में मयमनसिंह जिले के भालुका पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पायनियर निटवेअर बीडी लिमिटेड में हुई दीपू चंद्र दास हत्या मामले में एक अन्य आरोपी मोहम्मद यासीन अराफात (25) को गिरफ्तार किया गया है।

08:35 (IST) 9 Jan 2026

कलकत्ता हाई कोर्ट में आज ईडी की याचिका पर सुनवाई

पश्चिम बंगाल में 8 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान हुए हंगामे को लेकर आज ईडी की याचिका पर कलकत्ता हाई कोर्ट सुनवाई करेगी। ईडी ने 8 जनवरी को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर की। इधर I-PAC ने भी ईडी के सर्च ऑपरेशन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस पर शुक्रवार यानी आज जस्टिस सुवरा घोष की बेंच सुनवाई करेगी।

21:43 (IST) 8 Jan 2026

राहुल गांधी की ‘डेड इकॉनमी’ वाली टिप्पणी पर बीजेपी ने साधा निशाना

लोकसभा सांसद राहुल गांधी की ‘डेड इकॉनमी’ वाली टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा, “जब राहुल ‘डेड इकॉनमी’ कहते हैं, तो इससे साफ पता चलता है कि उन्हें न तो अर्थव्यवस्था की कोई समझ है और न ही भारत के हितों के प्रति कोई संवेदनशीलता। वे यह बात तब कह रहे हैं जब भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन चुका है।”

19:30 (IST) 8 Jan 2026

वाराणसी बनेगा पूर्वांचल का खेल केंद्र- डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष संजय सिंह

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, “हमें यहां एक स्टेडियम मिला है और इस सुविधा के लिए हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं अब वाराणसी में आयोजित हो रही हैं, जिससे यह क्षेत्र खेल का केंद्र बन गया है। एक और स्टेडियम निर्माणाधीन है और जल्द ही क्रिकेट मैचों के लिए चालू हो जाएगा। इसके अलावा और भी मिनी-स्टेडियमों की योजना बनाई जा रही है, जिससे वाराणसी पूर्वांचल का खेल केंद्र बन जाएगा।”