10 May Highlights: भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव के बीच अब दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान ने कायराना हरकत की है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। आज शाम सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने जिम्मेदारी से काम किया। सेना ने कहा कि हमारे हमले से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार शाम कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष आज शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं। वे 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर बातचीत हुई। आज दोपहर पाक डीजीएमओ ने बातचीत की पहल की, जिसके बाद चर्चा हुई और सहमति बनी। किसी अन्य मुद्दे पर किसी अन्य स्थान पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ऐलान किया था कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। उसके बाद पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया की दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गयी है।
India Pakistan Tension News LIVE Updates । MEA Press Conference Updates Big Points
भारत-पाकिस्तान तनाव और देश-विदेश की अन्य बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
भारत-पाकिस्तान संघर्ष फिलहाल सीमावर्ती राज्यों तक ही सीमित है, लेकिन मुंबई में अलर्ट बढ़ा दिया गया है। मछली पकड़ने वाली नौकाओं और उनके चालक दल का भी ध्यान रखा जा रहा है।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से कहा कि बीजिंग भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापक और स्थायी युद्धविराम को प्राप्त करने का समर्थन करता है। वांग यी ने कहा कि चीन पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करता है और भारतीय एनएसए के साथ फोन पर बातचीत के दौरान आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, "डोभाल ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में भारतीय नागरिक गंभीर हताहत हुए हैं और भारत को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। युद्ध भारत की पसंद नहीं है और यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं है। भारत और पाकिस्तान युद्धविराम के लिए प्रतिबद्ध होंगे और जल्द से जल्द क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बहाल करने की उम्मीद करेंगे।"
जम्मू कश्मीर के नगरोटा में घुसपैठ की खबर सामने आई है। नगरोटा मिलिट्री स्टेशन की सुरक्षा में तैनात एक संतरी ने संदिग्ध को देखा। इसके बाद संदिग्ध ने फायरिंग की। फायरिंग होने के बाद सतर्क संतरी ने भी फायरिंग की। इस दौरान उसे माइनर इंजरी हुई है। सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए आज शाम एक सहमति बनी। पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान की ओर से इस सहमति का उल्लंघन किया जा रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और सीमा पर इस घुसपैठ से निपट रही है। यह घुसपैठ बेहद निंदनीय है और इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान को इस स्थिति को ठीक से समझना चाहिए और इस घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए।"
पंजाब के पटियाला में कंप्लीट ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। वहीं हरियाणा के अंबाला में भी कंप्लीट ब्लैकआउट लागू किया गया है।
पंजाब के पठानकोट में कंप्लीट ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। वहीं पंजाब के मोगा में भी कंप्लीट ब्लैकआउट लागू किया गया है।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने X पर एक पोस्ट में कहा है कि कोई सीजफायर नहीं है। उन्होंने कहा कि एयर डिफेंस यूनिट्स अपने काम पर हैं।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने लिखा, "कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं। अब पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू किया जाएगा। कृपया सुरक्षित रहें, घबराएं नहीं।"
राजस्थान के बाड़मेर के जिला मजिस्ट्रेट ने तत्काल अलर्ट जारी करते हुए कहा कि हवाई हमला होने वाला है और उन्होंने जिले में तत्काल ब्लैकआउट करने को कहा।
पाकिस्तान ने एक बार फिर से नापाक हरकत की और सीजफायर तोड़ा है। जम्मू में कम्पलीट ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और श्रीनगर में कई ड्रोन मार गिराए गए हैं।
पाकिस्तान ने एक बार फिर से नापाक हरकत की है। पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। श्रीनगर में ड्रोन गिराए गए हैं।
शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, “भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, मैंने इसका स्वागत किया था और आज भी करता हूं। हमें पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा है। हम चाहते हैं कि आतंकवाद का खात्मा हो, इसके लिए सरकार जो भी उचित फैसला ले, हम सरकार के साथ हैं। मुझे अपने देश की सरकार पर, अपने देश के प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है।”
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने X पर एक पोस्ट में कहा है कि श्रीनगर में कई धमाके सुने गए हैं। उन्होंने पूछा कि सीजफायर का क्या हुआ?
सीजफायर के बाद पीएम आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के लिए बनी सहमति पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "इतिहास में भारत ने कभी युद्ध नहीं चाहा, युद्ध हमेशा हम पर थोपा गया है। लेकिन जब भी हमने युद्ध लड़ा है, बहादुरी से लड़ा है। मैं सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करता हूं। यहां भी, हमारे सशस्त्र बलों ने केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है, नागरिकों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया। बदले में हमें क्या मिला? हमारे नागरिक मारे गए। यही भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर है। मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वे राष्ट्र को एकजुट संदेश देने के लिए एक विशेष सत्र बुलाएं और सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करें।"
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर Pahalgam Terrorist Attack में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा, "मैं बहुत आभारी हूं, जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। मुझे सशस्त्र बलों और पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है। यह लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है। उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने के लिए यह लड़ाई शुरू की। जब तक आतंकवाद रहेगा, ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा।"
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि भारत अपनी अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने फिर से ऐसी हिमाकत की तो हम जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और निर्णायक जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे सैन्य ठिकाने पूरी तरह से सुरक्षित है और पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है।
भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम समझौते पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "इतने सारे लोग मारे गए और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा, ऐसे समय में, यह हुआ है। इतने दिनों के बाद आज लोग चैन की नींद सोएंगे। सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं है, राजनीतिक हस्तक्षेप की हमेशा जरूरत होती है। हमें मध्यस्थ की जरूरत नहीं होनी चाहिए। हमारे देश को सभी देशों का बड़ा भाई बनना चाहिए और मुद्दों को सुलझाना चाहिए।"
सोफिया कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान ने झूठे आरोप लगाए कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया। मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना भारत के संवैधानिक मूल्य का एक बहुत ही सुंदर प्रतिबिंब है।"
सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने जिम्मेदारी से काम किया। सेना ने कहा कि हमारे हमले से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने JF 17 से हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है। दूसरे, उसने यह भी गलत सूचना अभियान चलाया कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में हमारे हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया, और उसकी यह सूचना भी पूरी तरह से गलत है। पाकिस्तान के सूचना अभियान के अनुसार, चंडीगढ़ और व्यास में हमारे गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचाया गया, जो भी पूरी तरह से गलत है।"
भारत-पाकिस्तान सीजफायर समझौते पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं संघर्ष विराम का स्वागत करता हूं। अगर यह 2-3 दिन पहले हुआ होता, तो हमारी जो जानें गईं, वो नहीं जातीं। पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ को बुलाया और संघर्ष विराम लागू हुआ। मौजूदा जम्मू-कश्मीर सरकार की जिम्मेदारी है कि जहां भी नुकसान हुआ है, उसका आकलन करें और लोगों को राहत पहुंचाना शुरू करें। जहां भी लोग घायल हुए हैं, उन्हें उचित इलाज मिले और सरकारी योजना के तहत राहत भी मिले। आग से बहुत नुकसान हुआ है। डीसी को निर्देश दिए गए हैं कि वे तुरंत नुकसान का अंतिम आकलन करें और उस आकलन को हमें भेजें ताकि हम इन घरों में राहत पहुंचाना शुरू कर सकें। साथ ही हमारा एयरपोर्ट कई दिनों से बंद है, हमें उम्मीद है कि संघर्ष विराम के बाद एयरपोर्ट फिर से खुल जाएगा।"
भारत ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी अन्य मुद्दे पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जबकि विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने की घोषणा की है। विदेश मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि सैन्य कार्रवाई रोकने का निर्णय दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर किया गया था।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।"
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अपने एक बयान में कहा कि दोनों देश जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने पर सहमत हुए हैं।
पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने ट्विटर पर लिखा, "पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।"
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने ट्वीट किया, "पिछले 48 घंटों में,वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं। हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता, विवेक और राजनेतापन की सराहना करते हैं।"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह पंजाब के इस जिले के दो गांवों से अज्ञात प्रक्षेपास्त्रों का मलबा बरामद किया गया। होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (जांच) मुकेश कुमार ने बताया कि मलबा सीकरी और संधरा गांवों में मिला। अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
विदेश मंत्रालय शनिवार को शाम 6 बजे प्रेस वार्ता कर सकता है। यह भारत सरकार द्वारा आज सुबह 11:45 बजे एक ब्रीफिंग में कहा गया कि पाकिस्तान की हरकतों को "उकसाने वाली और उकसाने वाली" कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने ब्रीफिंग के दौरान आगे कहा कि पाकिस्तान ने पंजाब में एयरबेस पर हमला करने की कोशिश की और चिकित्सा सुविधाओं और नागरिक क्षेत्रों को भी निशाना बना रहा है।