आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: पश्चिम बंगाल में 8 जनवरी को हुए हंगामे को लेकर आज ईडी की याचिका पर कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। ईडी ने 8 जनवरी को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर की। इधर I-PAC ने भी ईडी के सर्च ऑपरेशन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस पर शुक्रवार यानी आज जस्टिस सुवरा घोष की बेंच सुनवाई करेगी।

Live Updates
08:53 (IST) 9 Jan 2026

बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

बांग्लादेश में मयमनसिंह जिले के भालुका पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पायनियर निटवेअर बीडी लिमिटेड में हुई दीपू चंद्र दास हत्या मामले में एक अन्य आरोपी मोहम्मद यासीन अराफात (25) को गिरफ्तार किया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/2009460813875302835?s=20

08:35 (IST) 9 Jan 2026

कलकत्ता हाई कोर्ट में आज ईडी की याचिका पर सुनवाई

पश्चिम बंगाल में 8 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान हुए हंगामे को लेकर आज ईडी की याचिका पर कलकत्ता हाई कोर्ट सुनवाई करेगी। ईडी ने 8 जनवरी को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर की। इधर I-PAC ने भी ईडी के सर्च ऑपरेशन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस पर शुक्रवार यानी आज जस्टिस सुवरा घोष की बेंच सुनवाई करेगी।

21:43 (IST) 8 Jan 2026

राहुल गांधी की 'डेड इकॉनमी' वाली टिप्पणी पर बीजेपी ने साधा निशाना

लोकसभा सांसद राहुल गांधी की 'डेड इकॉनमी' वाली टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा, "जब राहुल 'डेड इकॉनमी' कहते हैं, तो इससे साफ पता चलता है कि उन्हें न तो अर्थव्यवस्था की कोई समझ है और न ही भारत के हितों के प्रति कोई संवेदनशीलता। वे यह बात तब कह रहे हैं जब भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन चुका है।"

19:30 (IST) 8 Jan 2026

वाराणसी बनेगा पूर्वांचल का खेल केंद्र- डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष संजय सिंह

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, "हमें यहां एक स्टेडियम मिला है और इस सुविधा के लिए हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं अब वाराणसी में आयोजित हो रही हैं, जिससे यह क्षेत्र खेल का केंद्र बन गया है। एक और स्टेडियम निर्माणाधीन है और जल्द ही क्रिकेट मैचों के लिए चालू हो जाएगा। इसके अलावा और भी मिनी-स्टेडियमों की योजना बनाई जा रही है, जिससे वाराणसी पूर्वांचल का खेल केंद्र बन जाएगा।"

18:11 (IST) 8 Jan 2026

अंकिता भंडारी के नाम पर रखा गया सरकारी नर्सिंग कॉलेज का नाम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, "मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार पौड़ी स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम बदलकर 'स्वर्गीय अंकिता भंडारी सरकारी नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी' कर दिया गया है।" इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने गुरुवार को एक आधिकारिक आदेश जारी किया।

16:39 (IST) 8 Jan 2026

डीएमके के नेतृत्व वाला गठबंधन पहले से ही मजबूत- तमिलनाडु के मंत्री

एआईएडीएमके के महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर तमिलनाडु के मंत्री के.एन. नेहरू ने कहा, "हालांकि वे अब अपने गठबंधन को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, डीएमके के नेतृत्व वाला गठबंधन पहले से ही मजबूत है।"

16:01 (IST) 8 Jan 2026

भाजपा नेता नितेश राणे का बड़ा बयान

बीएमसी चुनाव 2026 पर भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा, "विकास टैक्सपेयर्स और मुंबईवासियों के लिए होना चाहिए, न कि हमारे शहरों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए।"

15:00 (IST) 8 Jan 2026

ओडिशा हाईकोर्ट, पटना दिवानी कोर्ट समेत कई अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी

पटना दीवानी अदालत को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद गुरुवार को अदालत परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

साथ ही ओडिशा हाई कोर्ट समेत कई अदालतों के अधिकारियों को गुरुवार को धमकी भरे गुमनाम ईमेल मिलने से न्यायिक कार्यवाही बाधित हुई। अधिकारियों ने बताया कि परिसर को नुकसान पहुंचाने की धमकी वाले इन ईमेल के प्राप्त होने के बाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया।

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में तीन जिला अदालतों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है, जांच की जा रही है।

14:38 (IST) 8 Jan 2026

वोट बढ़ाने का बीजेपी के लोग दवाब बनाएंगे- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "वोट बढ़ाने का बीजेपी के लोग दवाब बनाएंगे क्योंकि उनका वोट कट गया है। उन्होंने फर्जी वोट बनाए थे। इसका मतलब फर्जी वोट डाले गए हैं और सबसे ज्यादा वोट बीजेपी के बूथों पर निकले हैं। जिस SIR से ये पूरे देश को परेशान कर रहे थे मैं उत्तर प्रदेश की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं आज SIR से बीजेपी परेशान है और इसलिए गुपचुप बैठक कर रहे हैं...इन लोगों ने 1 करोड़ वोट बढ़वाया है...अब तो सवाल उन पर खड़े हो गए हैं...जो नकली वोट बना रहे हैं उनके खिलाफ FIR हो।"

https://twitter.com/AHindinews/status/2009185824706056260?s=20

13:20 (IST) 8 Jan 2026

सर गंगा राम अस्पताल ने सोनिया गांधी की हेल्थ बुलेटिन जारी की

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत स्थिर है। सर गंगा राम अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप के अनुसार, उनका इलाज चल रहा है और वे स्वस्थ हो रही हैं। सोनिया गांधी को सोमवार रात सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

https://twitter.com/ANI/status/2009169022823383193?s=20

13:00 (IST) 8 Jan 2026

यह बजट भी आम जनता के लिए होगा- पंकज चौधरी

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा, "हमने जो वीबी-जी राम जी विधेयक पेश किया है, वह एमजीएनआरईजीए में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करता है, जिसका जमीनी स्तर पर बार-बार पर्दाफाश हुआ है। उन कमियों को दूर करके इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाया गया है। बजट की बात करें तो यह 1 फरवरी को आ रहा है। जैसा कि आपने पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार के बजट देखे हैं, जो आम जनता के लिए बनाए गए थे, हम एक बार फिर यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि यह बजट भी आम जनता के लिए हो। समाजवादी पार्टी को यह तय करना चाहिए कि वे पीडीए से क्या समझते हैं। कभी वे पी का अर्थ बदलते हैं, कभी ए का। अगर अर्थ बदलता है, तो वे खुद भ्रमित हैं। अगर पीडीए है, तो भाजपा समाज के सभी वर्गों की पार्टी है।"

https://twitter.com/ANI/status/2009162039789486523?s=20

12:54 (IST) 8 Jan 2026

अग्निवेश अग्रवाल की मौत पर प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट में लिखा, "अग्निवेश अग्रवाल का असामयिक निधन अत्यंत दुखद और स्तब्ध करने वाला है। इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि में आपके गहरे शोक की झलक स्पष्ट है। प्रार्थना है कि आपको और आपके परिवार को शक्ति और साहस मिलता रहे। ओम शांति।"

https://twitter.com/narendramodi/status/2009109424078749981?s=20

12:49 (IST) 8 Jan 2026

सुनिश्चित करेंगे कि जवाबदेही हो- इंदौर में दूषित पानी के मामले पर पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इंदौर में दूषित पानी के मामले पर कहा, " इस मामले पर हमारा स्टेट यूनिट लगातार सड़क पर है और हम लोग यहां इस मुद्दे को सक्रिया रूप से उठा रहे हैं। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि जवाबदेही हो और इस तरह की घटना दोबारा न हो.."

https://twitter.com/AHindinews/status/2009162273844285605?s=20

11:58 (IST) 8 Jan 2026

उर्मिला सनावर ने अपना बयान दर्ज करवाया- देहरादून SSP

देहरादून SSP अजय सिंह ने अंकिता भंडारी केस पर कहा, "देहरादून जनपद में संबंधित ऑडियो वीडियो को लेकर दो प्रकरण दर्ज थे। नोटिस उपरांत उर्मिला सनावर ने कल अपना बयान दर्ज करवाया है। समस्त बयान दर्ज किए गए हैं और काफी सारे सवाल भी साक्ष्यों को लेकर किए गए हैं। अन्य कोई भी साक्ष्य इस घटना से संबंधित नहीं दिए गए हैं, जो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है उसे ही केवल प्रस्तुत किया गया है, जो क्लिप है उसमें देखा गया है कि वह अलग-अलग समय में बनी थी जिसे जोड़कर एक लंबी क्लिप के रूप में वायरल किया गया था। उस वार्तालाप में जो दूसरा पक्ष है उसे भी बुलाकर पूछताछ की जाएगी।"

https://twitter.com/AHindinews/status/2009148388911280379?s=20

11:56 (IST) 8 Jan 2026

कानूनी कार्रवाई अपने स्तर पर चलती रहेगी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा कांग्रेस और AAP को अंकिता भंडारी केस से जोड़ने वाली पोस्ट हटाने के निर्देश पर कहा, "कानूनी कार्रवाई अपने स्तर पर चलती रहेगी। दिल्ली हाई कोर्ट का भी निर्णय आया है... अन्य जो आवश्यक कानूनी चीजें हैं उस पर हम विमर्श कर रहे हैं... राज्य का काफी समय बर्बाद किया गया है। राज्य की इतनी सारी योजनाएं चल रही थीं, जिससे लोगों को भ्रमित करने का काम किया गया है। कहीं न कहीं किसी न किसी तरह से अवरोध पैदा करने का काम किया गया है। इसमें जो भी जिम्मेदार लोग हैं उन्हें उत्तराखंड की जनता से माफी मांगने का काम करना चाहिए।"

11:54 (IST) 8 Jan 2026

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष का किया विरोध

दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायकों ने सिख गुरु पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी की कथित टिप्पणियों को लेकर AAP के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

11:52 (IST) 8 Jan 2026

बीजेपी इन मामलों में सेलेक्टिव- तुर्कमान गेट डिमोलिशन ड्राइव विवाद पर कांग्रेस

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने तुर्कमान गेट डिमोलिशन ड्राइव विवाद पर कहा, "अगर डिमोलिशन लीगल है तो वो होना चाहिए। मेरा दिल्ली सरकार और MCD से एक आग्रह है कि इस तरह का अभियान वहां-वहां करें जहां-जहां अवैध निर्माण होता है। लेकिन बीजेपी इन मामलों में सेलेक्टिव हो जाते हैं ये इन चीज़ों को भी राजनीतिक संदेश देने के लिए इस्तेमाल करते हैं। जो दुर्भाग्य की बात है। दिल्ली में बहुत लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है कई जगहों पर ट्रैफिक होने लगता है इन सब में आप काम करें और तो हमारा पूरा समर्थन है, लेकिन इसमें हिंसा नहीं कर सकते हैं वैसे मैं जानता नहीं हूं वहां के तथ्य क्या है लेकिन ये सब सरकारी काम है तो आप उसके खिलाफ हिंसा न करो।"

https://twitter.com/AHindinews/status/2009146410936291835?s=20

11:50 (IST) 8 Jan 2026

रमीज मलिक के घर पर चिपका पुलिस ने नोटिस

लखनऊ पुलिस ने धर्मांतरण के आरोपी केजीएमयू के डॉक्टर रमीज मलिक की गिरफ्तारी की जानकारी देने वाले को 50,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है और उनके आवास पर नोटिस चिपकाया है।

10:46 (IST) 8 Jan 2026

28 जनवरी को शुरू होगा बजट सत्र

लोकसभा में मोदी सरकार 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेगा। इससे पहले 28 जनवरी को संसद का बजट सत्र शुरू होगा। साथ ही 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण सदन की पटल पर पेश होगा।

10:38 (IST) 8 Jan 2026

ग्रेटर नोएडा में गंदा पानी पीने से कई बच्चे बीमार

ग्रेटर नोएडा में गंदा पानी पीने से कई बच्चे व लोग बीमार हो गए हैं। बता दें कि यहां सेक्टर डेल्टा-1 में पीने के पानी की सप्लाई में सीवेज का पानी मिल गया, जिसके कारण कई बच्चों समेत दर्जनों लोगों को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत सामने आई।

10:32 (IST) 8 Jan 2026

महिला के सम्मान की रक्षा कैसे होगी?- सिद्धारमैया के बयान पर सांसद दिनेश शर्मा

बीजेपी महिला कार्यकर्ता के मामले में कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान पर सांसद दिनेश शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति यदि ऐसे शर्मनाक बयान देंगे तो भारत की, विशेषकर कर्नाटक की जो महिलाएं हैं उनके सम्मान की रक्षा कैसे होगी? कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं है भले ही सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी उनकी नेता हों। मुख्यमंत्री भी अपराध के कटघरे में आते हैं यदि वे इस तरह का वक्तव्य अपराधी के पक्ष में देते हैं।"

https://twitter.com/AHindinews/status/2009125465890672937?s=20

09:42 (IST) 8 Jan 2026

फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास पत्थरबाजी मामले में 30 लोगों की हुई पहचान

फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास पत्थरबाजी का मामला में दिल्ली पुलिस ने पत्थरबाजी की घटना के सिलसिले में 30 लोगों की पहचान की है। दिल्ली पुलिस ने CCTV कैमरा फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर उनकी पहचान की है। पुलिस उन्हें हिरासत में लेने के लिए छापेमारी कर रही हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/2009097453283443135?s=20

09:41 (IST) 8 Jan 2026

तुर्कमान गेट के पास भारी पुलिस बल तैनात

तुर्कमान गेट के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

https://twitter.com/AHindinews/status/2009096639819206735?s=20

09:40 (IST) 8 Jan 2026

गाजीपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

दिल्ली के गाजीपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनमें से एक के पैर में गोली लगी है।

https://twitter.com/AHindinews/status/2009095528878141671?s=20