8 June Highlights: मणिपुर के कई जिलों में एक बार फिर हिंसा और तनाव की घटनाएं हुई हैं। इसके बाद कई इलाकों में कर्फ्यू लगाना पड़ा है और इंटरनेट सेवाओं को भी सस्पेंड कर दिया गया है। हिंसा और तनाव की यह घटनाएं शनिवार रात को मैतेई संगठन अरम्बाई टेंगोल के एक नेता और कुछ सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद हुई हैं। वहीं, लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी हुई। इसमें 300 से अधिक वीवीआईपी शामिल हुए।
तमिलनाडु दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह
आज केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह तमिलनाडु के दौरे पर हैं। वे शनिवार देर शाम मदुरै पहुंचे थे। शाह ने राज्य बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। इस दौरे में अमित शाह अगले साल तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने दी एलन मस्क को धमकी
इंटरनेशनल खबरों की बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के बीच रिश्ते अब बेहद खराब हो चुके हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क को एक बड़ी धमकी दी है। एक इंटरव्यू में ट्रंप ने साफ कहा कि अब वे मस्क से कोई बातचीत नहीं करना चाहते और उनका रिश्ता खत्म हो चुका है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बेगूसराय में कहा, "नीतीश कुमार पेंशन के नाम पर 400 रुपए दे रहे हैं। अगर कोई भिखारी सड़क पर भीख मांगता है तो उसे भी 400 रुपए महीने से ज्यादा मिलते होंगे। महंगाई के इस दौर में वो 400 रुपए दे रहे हैं। इसलिए तय हुआ है कि छठ के बाद जब जनता की सरकार बनेगी तो दिसंबर 2025 से 60 साल से ज़्यादा उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपए पेंशन जरूर दी जाएगी।"
भाजपा विधायक और पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "...सभी भारत विरोधी ताकतों को संरक्षण दिया जा रहा है। पहले सीपीएम संरक्षण देती थी, अब ममता बनर्जी खुलेआम दे रही हैं...ममता बनर्जी जमात हिफाजत, चरमपंथियों और सभी भारत विरोधी ताकतों को संरक्षण दे रही हैं।"
दिल्ली में AAP के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हम गरीब दिल्लीवासियों की झुग्गियों को तोड़े जाने का विरोध करते हैं। भाजपा ने साफ वादा किया था कि 'जहां झुग्गी, वहीं मकान'। बिना मकान दिए झुग्गियों को नहीं तोड़ा जाएगा और कोई भी अदालत आपको ऐसा करने से नहीं रोक रही है। आप अदालत के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जा रहे हैं... आप अदालत के आदेश की आड़ में झुग्गियों को नहीं तोड़ सकते। दिल्ली के सभी झुग्गीवासियों ने फैसला किया है कि 29 जून को सुबह 10 बजे हम जंतर-मंतर पर अपनी आवाज उठाएंगे और पूरे देश को केंद्र सरकार और भाजपा सरकार की सच्चाई बताएंगे।"
दिल्ली के दयालपुर इलाके में नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न और उसकी मौत के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया। डीसीपी उत्तर पूर्वी दिल्ली आशीष मिश्रा के अनुसार, दयालपुर पुलिस स्टेशन में हत्या और बलात्कार की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत अयोध्या पहुंचे। उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से, हमारी सांस्कृतिक विरासत के हिस्से के रूप में, हम भगवान राम के दरबार में जाएंगे... हमारे प्रधानमंत्री ने विरासत और विकास दोनों का खूबसूरती से समन्वय किया है और यह सांस्कृतिक विरासत हर भारतीय को गौरवान्वित कर रही है।"
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ राजस्थान के जयपुर में हरिहर मंदिर में पूजा की।
डीएमके नेता टी.के.एस. एलंगोवन ने कहा, "तमिलनाडु के लोग भाजपा को कभी स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि भाजपा उनकी मुख्य दुश्मन है। वे जानते हैं कि भाजपा तमिलनाडु में विकास को खत्म करने की कोशिश कर रही है। हर क्षेत्र में, भाजपा सरकार तमिलनाडु के लोगों के खिलाफ खड़ी है। वे तमिलनाडु को पैसा नहीं देना चाहते हैं लेकिन वे इसे उत्तर प्रदेश को देंगे।"
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "आज मोदी सरकार के 11 साल पूरे हो गए हैं... देश में लोगों और परिवारों को खुशहाल और सशक्त बनाने, उन्हें शिक्षा और रोजगार प्रदान करने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं... प्रधानमंत्री मोदी हमेशा 'इंडिया फर्स्ट' कहते हैं और वे हमेशा देश को एकजुट रखने के लिए काम करते हैं।"
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "जितनी भी झुग्गियां हैं - उनके लिए हमने बजट में 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। ऐसा पहली बार हुआ है... जो लोग झूठ बोल रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि यह पीएम मोदी की सरकार है और वह जो कहते हैं, वही करते हैं।"
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित 'विश्वास के 100 दिन' जनसभा में भाग लिया।
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा, "राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हमेशा सच्चाई से इनकार करते हैं। जिन सीटों पर वे जीतते हैं, उन्हें लगता है कि वे अपनी योग्यता के कारण जीते हैं और जहां वे हारते हैं, उन्हें लगता है कि चुनाव आयोग ने वहां कुछ समस्या पैदा की है। अपनी गलतियों से सीखने के बजाय, वे चुनाव आयोग को दोष देते हैं।"
जेडी(यू) एमएलसी संजय सिंह के बयान पर कि प्रशांत किशोर ने जेडी(यू) में रहते हुए उपमुख्यमंत्री का पद मांगा था, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "हर किसी के बयान पर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं है। जब हम नीतीश कुमार से बात कर रहे थे, जिनका नाम आप ले रहे हैं, तो क्या वह translator के रूप में वहां बैठे थे?"
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 'चिंतन शिविर' में भाग लेते हुए कहा, "हमने पिछले साल भी यह कार्यक्रम किया था और देश भर से विशेषज्ञ आए थे और अपने विचार साझा किए थे। हमने देखा कि छत्तीसगढ़ को उन सभी विचारों से लाभ हुआ। हमें विश्वास है कि इस साल भी इस चिंतन शिविर के माध्यम से छत्तीसगढ़ को फायदा होगा जो राज्य की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद करेगा।"
सीएम माणिक साहा ने कहा, "...जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को आगे ले जा रहे हैं, वह त्रिपुरा के हर गांव और शहर को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं...त्रिपुरा आगे बढ़ रहा है। अब, बहुत सारे निवेशक त्रिपुरा आ रहे हैं और भारत निश्चित रूप से 2047 तक एक विकसित भारत बन जाएगा।"
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि राहुल गांधी ने BJP के खिलाफ कोई लेख नहीं लिखा है। राहुल गांधी का लेख किसी के खिलाफ नहीं है। उनके पास चुनाव आयोग के आंकड़ों के बारे में कुछ तथ्य हैं और उन्होंने अपने लेख के जरिए उसी आंकड़ों को लोगों के बीच रखा है। इसका फायदा चोरी करके बनाई गई सरकार के मुख्यमंत्री को हो रहा है, वह अपने चुनाव आयोग का बचाव कर रहे हैं। वे चुनाव आयोग का बचाव क्यों कर रहे हैं? क्या आप चुनाव आयोग के नियुक्त वकील हैं?
सीबीआई ने बताया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो गुवाहाटी की एंटी करप्शन यूनिट ने आज इंफाल एयरपोर्ट पर अरंबाई टेंगोल (AT) के सदस्य कानन सिंह को गिरफ्तार किया है। वह 2023 में मणिपुर हिंसा से संबंधित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी से संबंधित सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। उसे इम्फाल से गुवाहाटी लाया गया है और उसे पुलिस रिमांड के लिए सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
RSS पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि RSS ने कभी देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया। वे अंग्रेजों के साथ थे। इस देश के करोड़ों लोगों ने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया और उनके नेता महात्मा गांधी थे। मैं जानता हूं कि RSS महात्मा गांधी से नफरत करता है और नाथूराम गोडसे की पूजा करता है। इस देश में गोडसे और गांधी की विचारधाराओं के बीच लड़ाई है। एक तरफ गांधी की विचारधारा है, जिसने भारत का निर्माण किया। दूसरी तरफ गोडसे की विचारधारा है जो पूरे देश को क्षेत्रवाद, जाति और धर्म के आधार पर बांटना चाहती है।
राहुल गांधी चुनावी प्रक्रिया पर उठाए गए सवालों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं में यही समस्या है कि जब आत्ममंथन करने की जरूरत है तो ये लोग चुनाव हारने के बहाने ढूंढते हैं. क्या वह व्यवस्था ठीक थी जब एक हस्ताक्षर से चुनाव आयुक्त की नियुक्ति हो जाती थी? एक ऐसी व्यवस्था पर इनका प्रश्नचिन्ह है, जहां पर एक समिति के द्वारा चुनाव आयुक्त को चुना जा रहा है। उन्होंने कहा कि हकीकत तो यह है कि यदि उन्हें (राहुल गांधी) किसी एक संस्थान में गलतियां निकालनी हैं तो वह कोई संवैधानिक संस्थान नहीं है बल्कि उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस है।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी शिमला से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं। उन्हें कुछ मामूली स्वास्थ्य समस्याओं के चलते नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा कि मैं राहुल गांधी को इतना ही कहना चाहूंगा कि ताउम्र आप यही गलती करते रहें, धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे।
बेंगलुरु में कर्नाटक में बीजेपी नेताओं ने RCB की IPL जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ को लेकर राज्य कांग्रेस सरकार के खिलाफ विधान सौध में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। पिछले दिनों इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले बढ़कर 5755 तक पहुंच गए हैं, जबकि 5484 मरीन अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। राजधानी दिल्ली में 665 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से देशभर में चार मौतें हो चुकी हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में 1-1 मौत दर्ज की गई।
AAP के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब से दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है, हर रोज कहीं न कहीं बुल्डोजर कार्रवाई की खबर आ रही है। यह मद्रासी कैंप 50 साल से भी पुराना है. यहां भी इन लोगों को उजाड़ दिया गया। चुनाव से पहले बीजेपी के उम्मीदवार ने यहां आकर एक-एक आदमी को कार्ड बांटे और जब वे (बीजेपी) जीत गए तो उन्होंने यहां पर देखा तक नहीं, इन लोगों की झुग्गियां उजाड़ दी गईं. यह तो बहुत बड़ा धोखा है जो बीजेपी ने इन लोगों को दिया है। हम लोग इनके साथ हैं और इनकी लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज से 7 दिनों के लिए यूरोप की यात्रा पर होंगे। इस दौरान विदेश मंत्री फ्रांस, यूरोपीय संघ और बेल्जियम की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। उनका यह दौरा 14 जून 2025 तक के लिए है।
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में कहा कि राहुल गांधी नए तरीके के मौसम वैज्ञानिक बन चुके हैं, हार के मौसम वैज्ञानिक और वे अपनी हार का अनुमान लगा चुके हैं। जनता आज NDA के साथ इसलिए है क्योंकि आज हर गांव में सड़क है, बिजली है, स्वास्थ्य है और हर क्षेत्र में सरकार काम कर रही है। राहुल को यह मालूम है कि जनता NDA के साथ है इसलिए वे ऐसी भाषा बोल रहे हैं। राजनीतिक दृष्टि से उनमें कोई जान नहीं है।
दिल्ली में झुग्गियों को हटाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मैंने आज स्पष्ट रूप से बता रही हूं कि जिन झुग्गियों को हटाने के लिए कोर्ट ने आदेश दिए थे, उसमें ना तो सरकार और ना ही प्रशासन कुछ कर सकता है। आज बारापुला मद्रासी झुग्गी, नाले के तट पर बसी हुई है और कोर्ट ने 4 बार इस बात को दोहराया कि इन झुग्गियों को हटाना जरूरी है ताकि नाले तक मशीनें जा सकें और सफाई हो पाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो दिल्ली में बाढ़ आने की आशंका बन जाएगी। हमें दिल्ली की जनता की चिंता है।
ग्रुप-2 प्रतिनिधिमंडल के नेता और BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम यूरोप के कई देशों में गए। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हर देश में काफी गुस्सा है। यह बहुत अच्छी यात्रा थी। हम यूरोपीय संसद में भी गए। हमने थिंक टैंक और भारतीय समुदाय से मुलाकात की। भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और इसका असर भी हर जगह दिख रहा है। आतंकवाद के मुद्दे पर पूरा यूरोप भारत के साथ खड़ा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्य कर विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पारदर्शिता, तकनीकी दक्षता और कड़े प्रवर्तन की नीति अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने शेल कंपनियों और पंजीकृत फर्जी फर्मों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य व्यापारी बन्धुओं की सुविधाओं में सेंध लगाने का प्रयास है, जो अक्षम्य है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में रविवार को क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी होगी। इस हाई प्रोफाइल उत्सव में 300 से अधिक वीवीआईपी गेस्ट्स के शामिल होने की संभावना है।
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच सुलह की मीडिया रिपोर्ट्स पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना' बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। ये दो पार्टियां हैं, दो भाई हैं - उन्हें अपना काम तय करना है। एक बार जब वे अपना फैसला ले लेंगे, तो हम जवाब देंगे। तब तक, मीडिया को अटकलों की पतंग उड़ाने दें। मुझे इस पर प्रतिक्रिया क्यों देनी चाहिए? एक बात मैं स्पष्ट रूप से देख सकता हूं: हालांकि हम नहीं जानते कि उनके बीच कितनी वास्तविक बातचीत हो रही है, लेकिन मीडिया में निश्चित रूप से बहुत सारी बातें हो रही हैं। इसलिए अभी के लिए, मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा।"