वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव से संबंधित विधेयकों की जांच के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की पहली बैठक आज पूरी हो चुकी है। संसद की 39 सदस्यीय संयुक्त समिति की अध्यक्षता बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने की है और इसमें कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा, जेडीयू के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, आप के संजय सिंह और टीएमसी के कल्याण बनर्जी समेत सभी प्रमुख दलों के सदस्य शामिल हुए।
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Dates, Schedule LIVE: Watch Here
पीएम मोदी आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे: नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम का दौरा करेंगे। वह विशाखापटनम के पास पुदीमदका में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश में 19,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेलवे और सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इतना ही नहीं वह आज बल्क ड्रग पार्क और कृष्णपट्टनम इंडस्ट्रियल एरिया की आधारशिला भी रखेंगे।
कैग रिपोर्ट मामले पर होगी सुनवाई: दिल्ली हाई कोर्ट बीजेपी पदाधिकारियों की उस याचिका पर आप सरकार और उपराज्यपाल का जवाब सुनेगा जिसमें उन्होंने कैग रिपोर्ट पेश करने के लिए विधानसभा की बैठक बुलाने की मांग की है। याचिका में अध्यक्ष को अपना संवैधानिक दायित्व निभाने, विधानसभा की विशेष बैठक बुलाने तथा दिल्ली प्रशासन के कामकाज से संबंधित सीएजी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देने की मांग की गई है।
वैसे खबरों में देश का मौसम भी चल रहा है, कहीं बर्फबारी तो कहीं शीत लहर का प्रकोप। मौसम की हर न्यूज जानने के लिए यहां क्लिक करें
राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण दिल्ली से पोस्टर और होर्डिंग हटाए जा रहे हैं। गीता कॉलोनी से दृश्य, दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा; 8 तारीख को मतगणना होगी।
18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव ने कहा कि मैं आज से शुरू हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस के लिए ओडिशा आने वाले सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करना चाहता हूं। ओडिशा में ‘अतिथि देवो भव’ की महान अवधारणा है और हम भगवान जगन्नाथ की भूमि पर सभी का स्वागत करते हैं। मुझे यकीन है कि ओडिशा में उनका अनुभव यादगार होगा और वे ओडिशा में निवेश करने के लिए आगे आएंगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस को विशेष रूप से ठंडे पहाड़ी इलाकों में परिचालन के लिए डिज़ाइन की गई नई सुविधाओं से लैस किया गया है। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि ट्रेन में सुरक्षा सुविधाएं विकसित की गई हैं ताकि कश्मीर घाटी में बर्फबारी के दौरान परिचालन प्रभावित न हो। लोको-पायलट केबिन और स्क्रीन सभी को विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। कोचों को गर्म रखने के लिए हीटर लगाए गए हैं और पानी जमने से रोकने के लिए सिस्टम लगाया गया है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा कि उसने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 96 अन्य लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया है।
खदान में काम करने वाला एक खनिक, जिसका भाई भी फंसा हुआ है, कहता है कि अचानक लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि पानी भर रहा है (खदान में); 30-35 लोग बाहर आ गए, 15-16 लोग फंस गए।
एक राष्ट्र, एक चुनाव पर संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक आज सुबह 11 बजे शुरू होगी। समिति को विधि एवं न्याय मंत्रालय (विधायी विभाग) के अधिकारी जानकारी देंगे। यह बैठक जेपीसी के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने बुलाई है।
एनडीआरएफ की पहली बटालियन के डिप्टी कमांडेंट एन तिवारी ने कहा कि कल शाम को ऑपरेशन बंद कर दिया गया था जिसे हमने आज सुबह फिर से शुरू किया। हमें उम्मीद है कि हम जल्द से जल्द अपने खनिकों तक पहुंचेंगे और उन्हें बचा लेंगे।
भारतीय सेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीमों और अन्य एजेंसियों का संयुक्त बचाव अभियान सोमवार 6 जनवरी को उमरंगसो क्षेत्र के 3 किलो में एक कोयला खदान में फंसे 9 लोगों को बचाने के लिए फिर से शुरू हुआ।
प्रवासी भारतीय दिवस से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर में प्रतिनिधियों के लिए पांच इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें, 10 हॉप-ऑन हॉप-ऑफ बसें और श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन की 25 बसें लॉन्च कीं।
बांग्लादेश की बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया लंदन में इलाज कराने के लिए देश छोड़कर चली गईं।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमने एक नई योजना शुरू की है। कैशलेस ट्रीटमेंट। दुर्घटना होने के तुरंत बाद, 24 घंटे के भीतर, जब पुलिस को सूचना मिलती है, तो हम भर्ती होने वाले मरीज के 7 दिन के इलाज का खर्च या इलाज के लिए अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की राशि प्रदान करेंगे। हम हिट-एंड-रन मामलों में मृतक के लिए 2 लाख रुपये भी देंगे।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि आज मैंने पीएम मोदी से मुलाकात की क्योंकि मुझे 1 जनवरी को केंद्र सरकार से एक पत्र मिला था जिसमें इस निर्णय के बारे में बताया गया था कि राजघाट पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने के लिए भूमि आवंटित की जा रही है। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती थी। मेरे पिता हमेशा कहा करते थे कि राजकीय सम्मान के लिए कभी भी पूछा या मांग नहीं की जानी चाहिए, उन्हें हमेशा पेश किया जाना चाहिए। हमारे परिवार ने कभी इसके लिए नहीं कहा लेकिन पीएम मोदी ने इसके बारे में सोचा और उनके सम्मान में यह स्मारक बनाने की पहल की।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल दिल्ली में बनेगा। राष्ट्रीय समिति कॉम्प्लेक्स में प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने जगह को मंजूरी दे दी है। प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इसके लिए आभार जताया है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि हम लोगों ने इसकी कोई मांग भी नहीं की थी।
भाजपा नेता एनवी सुभाष ने कहा किहम कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई घटना की निंदा करते हैं और लोग हमारे नेताओं पर हमला करने के लिए दिल्ली से आए हैं। वे इसे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन बता रहे हैं, लेकिन कार्यकर्ता (भाजपा) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अगर हमारे कार्यकर्ताओं को कुछ हुआ तो रेवंत रेड्डी सरकार जिम्मेदार होगी। तेलंगाना पुलिस के साथ-साथ हैदराबाद पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई है।
दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं। आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं। आप ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा। दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा, हम जरूर जीतेंगे।
चालू वित्त वर्ष (2024-2025) में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। पिछले वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी।
राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी तरह की खामी का कोई सबूत नहीं है और ईवीएम में वायरस या बग आने का कोई सवाल ही नहीं है। इसके अलावा ईवीएम से वोटिंग में किसी तरह की धांधली भी संभव नहीं है।
दिल्ली की चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के बडगाम और नगरोटा में उपचुनाव अभी नहीं हो पाएगा। बताया गया है कि खराब मौसम और लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से इलेक्शन को पोस्टपोन कर दिया गया है।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “… ये हमारा सौभाग्य है कि आज हम यहां जगन्नाथ मंंदिर दर्शन करने आए हैं… ओडिशा में अगले कुछ दिन प्रवासी भारतीय दिवस होगा… इस अवसर पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी आएंगे… ये दुनिया के मानचित्र में ओडिशा को केंद्रित करने का अवसर है
आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। मेडिकल ग्राउंड पर आसाराम को यह जमानत दी गई है। इससे पहले हाई कोर्ट ने भी आसाराम को जमानत देने का काम किया था। कई सालों में यह पहली बार है जब आसाराम जेल से बाहर आ सकते हैं।
तिब्बत के शीजैंग में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता 4.5 बताई गई है। कुछ घंटे पहले ही एक और तेज भूकंप आया था जिस वजह से अभी तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अपने पद की शपथ लेंगे। हालांकि उससे पहले ही उन्हें न्यूयॉर्क की अदालत से बड़ा झटका लगा है। हश मनी मामले में 10 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप को सजा सुनाई जाएगी।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग हो रही है। परीक्षा को रद्द करने की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली गई है और इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
भारतीय शेयर बाजार में कल (6 जनवरी 2025) को हुई भारी गिरावट के बाद आज सुबह (7 जनवरी) को पॉजिटिव शुरुआत हुई। आज दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे रंगके निशान पर खुले। सुबह सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 422.62 अंक की बढ़त के साथ 78,387.61 अंक पर, निफ्टी 160.2 अंक चढ़कर 23,776.25 पर पहुंचा।
नेपाल में आए तेज भूकंप के झटके तिब्बत में भी महसूस किए गए हैं। अभी तक तिब्बत में 37 लोगों की मौत हो चुकी है, कई घायल भी बताए जा रहे हैं। चीन में भी लोगों की मौत हुई है, नेपाल में भी नुकसान की खबरें हैं।
दिल्ली चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होने जा रहा है, एक ही चरण में मतदान हो सकता है। खबर है कि चुनाव आयोग दोपहर दो बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है, उसी में चुनावी तारीखों का भी ऐलान होगा।
