आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ भारत के हालत बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं और स्थिति युद्ध तक जाती नजर आ रही है। ऐसे में खबरें हैं कि एहतियात के तौर पर होम मिनिस्ट्री ने सिक्योरिटी को देश के कई राज्यों में सिक्योरिटी मॉक ड्रिल चलाने को कहा है। इस मामले में आज केंद्रीय गृहसचिव ने आज 10:45 पर अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूरे देश के सभी मुख्य सचिव और सिविल डिफेंस के प्रमुख शामिल होंगे, जिन्हें गृहमंत्रालय द्वारा अहम निर्देश भी दिए जा सकते हैं।
इसके अलावा आज जातीय जनगणना कोलेकर दिल्ली में बीजेपी नया जागरूकता अभियान छेड़ने वाली है। इसको लेकर बीजेपी का कहना है कि अभियान के जरिए जातीय जनगणना की जरूरतों और उस पर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए लोगों को स्पष्ट जानकारियां दी जाएंगी। वहीं आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल से मुलाकात करने वाले हैं।
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर
पहलगाम हमले के बाद लगातार भारत को उकसाने का काम कर रहा है। इसके चलते वह लगातार एलओसी पर सीजफायर समझौते की धज्जियां उड़ा रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर आज बीती रात जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों में बिना बात की गोलीबारी की। पाकिस्तान की तरफ से छोटे हथियारों से कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की गई। भारतीय सेना के मुताबिक उस फायरिंग का भारत की तरफ से सटीक और संयमित जवाब दिया गया है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश विदेश की अन्य सभी खबरों के अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
नवी मुंबई पुलिस ने पनवेल के करंजाडे इलाके में पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। इन लोगों के पास बांग्लादेशी पासपोर्ट थे, लेकिन उन्होंने धोखाधड़ी से आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी हासिल कर ली थी। इनमें से तीन लोगों ने भारतीय पासपोर्ट भी हासिल कर लिया है। इन फर्जी दस्तावेजों को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और संबंधित विभागों को इसके लिए पत्र भेजे जा रहे हैं: नवी मुंबई पुलिस
हरियाणा-पंजाब जल विवाद पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “हमने जो कहा है, सबके सामने कहा है। हमारा पानी का अधिकार है। लेकिन पंजाब का मुख्यमंत्री जबरदस्ती कर रहा है। पंजाब का पानी पंजाब को मिलना चाहिए, हरियाणा का पानी हरियाणा को मिलना चाहिए… बातचीत से जल्द इस विषय का समाधान होगा।”
नौसेना ने MIGM मिसाइल का किया सफल परीक्षण, रक्षामंत्री ने DRDO को दी बधाई । MIGM मिसाइल स्वदेशी तकनीक से विकसित है।
The @DRDO_India and @indiannavy successfully undertook combat firing (with reduced explosive) of the indigenously designed and developed Multi-Influence Ground Mine (MIGM).
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) May 5, 2025
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh has complimented DRDO, Indian Navy and the Industry on this… pic.twitter.com/pOvynpBcr5
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए गठित समिति की बैठक की सोमवार को अध्यक्षता की। इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना भी शामिल हुए। यह बैठक सोमवार शाम को प्रधानमंत्री कार्यालय में आयोजित की गई। यह बैठक 25 मई को सीबीआई के मौजूदा निदेशक प्रवीण सूद के दो साल के कार्यकाल के समाप्त होने से पहले हुई।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक नए CBI निदेशक की नियुक्ति पर चर्चा के लिए है।
मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान के वरिष्ठ प्रबंधन ने स्पष्ट रूप से इस बात से इनकार किया है कि उनकी वेबसाइट हैक की गई है।
पश्चिम बंगाल: सुप्रीम कोर्ट ने मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के वंशज की उनके घर पर कब्जे की मांग वाली याचिका खारिज कर दी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर गृह मंत्रालय (MHA) में समीक्षा बैठक की। बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा मौजूद रहे।
केरल: वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने ब्लॉक पंचायत कॉन्फ्रेंस हॉल में दक्षिणी रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की।
पाकिस्तान में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, आज 16:00:05 (IST) पर रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप पाकिस्तान में आया।
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “पहलगाम के लोग बहुत दुखी हैं। वे घबराए हुए हैं। वे तकलीफ में हैं क्योंकि यहाँ ‘पकड़-धकड़’ (सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ के लिए बुलाना) सबसे ज़्यादा है। हालाँकि यहाँ के लोगों ने बढ़ चढ़कर मदद करने की कोशिश की, लोगों को अस्पताल पहुँचाया, खून किया और लोगों की जान बचाई। लेकिन सभी को ओवरग्राउंड वर्कर या आतंकवादी समझ कर उन्हें बुलाते हैं, बंद करते हैं… जब कश्मीरियों ने अपना दिल खोल दिया है, तो देश के लोगों को भी भरोसा करना चाहिए। पुलिस या सेना की ‘पकड़-धकड़’ बंद होनी चाहिए।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “आप हमारे लोगों को क्यों पीट रहे हैं? मुझे जानकारी है कि ओडिशा, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में बंगाली बोलने वाले लोगों पर हमला किया जा रहा है। आप बंगाली बोलने के कारण हमारे प्रवासी श्रमिकों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे। यही आप और मुझमें अंतर है। हमारे राज्य में 1.5 करोड़ से अधिक लोग काम कर रहे हैं, जो विभिन्न धर्मों और क्षेत्रों से आते हैं। हम नहीं चाहते कि ऐसी घटनाएं हों या कुछ गलतफहमियाँ पैदा हों। हमने ओडिशा, बिहार और राजस्थान की राज्य सरकारों से संपर्क किया है।”
Breaking News: बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया है और इसके कारण पाकिस्तान में बहने वाली भारतीय नदियों का पानी रोक दिया गया है। चिनाब, सतलुज, रावी और ब्यास इन 4 नदियों का पानी पूरी तरह से रोक दिया गया है।
रविंदर रैना ने कहा कि भारत सरकार का यह फैसला स्पष्ट है। एक तरफ पाकिस्तान यहां आतंकवादी भेजकर निर्दोष लोगों का खून बहाएगा और दूसरी तरफ यहां का पानी लेकर खुद को समृद्ध नहीं बना सकता। मोदी सरकार का यह बहुत बड़ा फैसला है। पाकिस्तान को उसके किए गुनाह की सजा मिलनी शुरू हो गई है।
Breaking News: वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाओं पर आज होने वाली सुनवाई टल गई है। सीजेआई संजीव खन्ना 13 मई को रिटायर होने वाले हैं। इसके चलते उन्होंने इस केस से खुद को अलग किया है। इसके चलते इस मामले की सुनवाई 15 मई को होगी। मामले की सुनवाई नए चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी।
Breaking News: आज सुप्रीम कोर्ट वक्फ अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। आरजेडी सांसद मनोज झा ने इसको लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान महत्वपूर्ण पहलुओं पर अपनी टिप्पणी दी थी और सरकार से सवाल पूछे थे। मुझे विश्वास है कि लोगों को राहत मिलेगी। हमारी पार्टी भी इसमें एक महत्वपूर्ण याचिकाकर्ता है।
Breaking News: मुर्शिदाबाद दौरे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं मुर्शिदाबाद पहले भी जा सकती थी, लेकिन अगर वहां शांति और स्थिरता नहीं है, तो हमें वहां जाकर अशांति नहीं फैलानी चाहिए। आज मैं वहां जा रही हूं। आज मैं बरहामपुर पहुंचूंगी और वहां समीक्षा बैठक करूंगी। कल मैं धुलियान जाऊंगी और उन लोगों को जरूरी मुआवजा दूंगी जिनके घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
Breaking News: पहलगाम हमले को लेकर भारत-जापान रक्षा मंत्री स्तरीय बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जापान सरकार का विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के प्रति जापान की एकजुटता का संदेश सराहनीय है। राजनाथ ने बैठक के दौरान कहा, “मैं जापान सरकार का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ एकजुटता दिखाई. मैं भारत-जापान रक्षा संबंधों को मजबूत करने में आपके योगदान की भी सराहना करता हूं।
Breaking News: राफेल लिखा हुआ और नींबू-मिर्च लटका हुआ ‘खिलौना विमान’ दिखाने पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राफेल कोई खिलौना नहीं है। मैं असली राफेल यहां नहीं ला सकता और न ही उसके पास जा सकता हूं। राफेल बहुत मजबूत है और देश की जनता को इस पर भरोसा है। मैंने तो सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से यह बात सामने रखने की कोशिश की है कि राफेल का इस्तेमाल कब होगा?
Breaking News: सुप्रीम कोर्ट में आज वक्फ कानून को लेकर होने वाली सुनवाई पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यह कानून पूरी तरह से असंवैधानिक है। जेपीसी में कुछ नहीं हुआ। निश्चित रूप से हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा। हमें बहुत उम्मीदें हैं।
Breaking News: सुप्रीम कोर्ट आज वक्फ अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। बीजेपी सांसद और वक्फ जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि केंद्र सरकार अपना जवाब देगी और सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। वक्फ बोर्ड एक धार्मिक निकाय नहीं है। यह एक वैधानिक कार्यकारी निकाय है।
Breaking News: मुर्शिदाबाद दंगों के ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद दौरे पर जाने वाली हैं। इसको लेकर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने उन पर हमला बोला। घोष ने कहा, “मुख्यमंत्री को पहले ही मुर्शिदाबाद जाना चाहिए था लेकिन वे क्यों नहीं गईं? मुर्शिदाबाद में बार-बार हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, उनकी संपत्तियों को जलाया जाता रहा है लेकिन ममता बनर्जी ने कभी इस पर कुछ नहीं कहा। वे वहां इतनी देरी से इसलिए जा रही हैं क्योंकि वहां पर सभी चिन्ह मिटा दिए जाएंगे।”
Breaking News: बीजेपी नेता और सांसद अनुराग ठाकुर कांगड़ा दौरे पर हैं। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा,“कांग्रेस खुद एक मजाक बन गई है. राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकार लगाई थी। कांग्रेस नेताओं को याद रखना चाहिए कि इस तरह के बयानों पर उन्हें बार-बार कोर्ट से फटकार मिली है।”
Breaking News: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मैं इस बयान की निंदा करता हूं। यह बहुत ही आपत्तिजनक बयान है। पाकिस्तान खून-खराबा कर सकता है और हम उनका पानी भी नहीं रोक सकते? यह कैसी सलाह है? वह कह रहे हैं कि युद्ध नहीं होना चाहिए। जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा दिए गए बयान से मुस्लिम समुदाय में भी गुस्सा है।”
Breaking News: उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के ‘खिलौना विमान’ वाले बयान पर कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा सरकार के काम के खिलाफ खड़े रहे हैं। उनके कार्यकाल में आतंकवादियों को छोड़ा जाता था, लेकिन इस सरकार में एक भी आतंकवादी को नहीं छोड़ा गया। उन्हें लगता है कि कोई काम नहीं हो रहा है, उन्हें वाराणसी में हुए विकास कार्यों को देखना चाहिए। कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर पाई, मोदी-योगी सरकार ने 10 साल में कर दिखाया।
Breaking News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “देश के लोगों ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की है। दुनिया भर में पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बना है। भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सही समय पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”
Breaking News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में चमनगंज इलाके की एक बिल्डिंग बीती रात भयानक आग लग गई थी। इस घटना को लेकर एसीपी कानपुर तेज बहादुर सिंह ने कहा कि आग की घटना में कुल पांच लोगों की जान चली गई है, जिसमें दानिश, उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।
Breaking News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है और आज एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। उसने लगातार 11वें दिन कई जगहों पर फायरिंग की है। 4-5 मई की दरमियानी रात पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के लाइन ऑफ कंट्रोल के एरिया में फायरिंग की है। भारतीय सेना ने इस फायरिंग का तुरंत जवाब दिया।
Breaking News: आरजेडी सांसद मनोज झा ने पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज तक हम सदन में पूछते रहे हैं कि पुलवामा हमला कैसे हुआ? अगर पुलवामा की रिपोर्ट आ जाती तो पहलगाम नहीं होता। हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन इन मुद्दों पर हम कोई समझौता नहीं करने की स्थिति में हैं।
Breaking News: सुप्रीम कोर्ट में आज वक्फ कानून को लेकर सुनवाई होगी। सर्वोच्च अदालत में तीन जजों की बेंच आज कुल पांच याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली है। सुनवाई करने वाली बेंच की अध्यक्षता चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना करेंगे।