आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ भारत के हालत बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं और स्थिति युद्ध तक जाती नजर आ रही है। ऐसे में खबरें हैं कि एहतियात के तौर पर होम मिनिस्ट्री ने सिक्योरिटी को देश के कई राज्यों में सिक्योरिटी मॉक ड्रिल चलाने को कहा है। इस मामले में आज केंद्रीय गृहसचिव ने आज 10:45 पर अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूरे देश के सभी मुख्य सचिव और सिविल डिफेंस के प्रमुख शामिल होंगे, जिन्हें गृहमंत्रालय द्वारा अहम निर्देश भी दिए जा सकते हैं।
इसके अलावा आज जातीय जनगणना कोलेकर दिल्ली में बीजेपी नया जागरूकता अभियान छेड़ने वाली है। इसको लेकर बीजेपी का कहना है कि अभियान के जरिए जातीय जनगणना की जरूरतों और उस पर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए लोगों को स्पष्ट जानकारियां दी जाएंगी। वहीं आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल से मुलाकात करने वाले हैं।
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर
पहलगाम हमले के बाद लगातार भारत को उकसाने का काम कर रहा है। इसके चलते वह लगातार एलओसी पर सीजफायर समझौते की धज्जियां उड़ा रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर आज बीती रात जम्मू-कश्मीर के कई सीमावर्ती इलाकों में बिना बात की गोलीबारी की। पाकिस्तान की तरफ से छोटे हथियारों से कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की गई। भारतीय सेना के मुताबिक उस फायरिंग का भारत की तरफ से सटीक और संयमित जवाब दिया गया है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश विदेश की अन्य सभी खबरों के अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और बुधवार को होने वाली नागरिक सुरक्षा से जुड़ी ‘मॉक ड्रिल’ से पहले गलत सूचना के प्रसार पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर कहा, “समस्या है कि अभी गर्मियों की शुरुआत है और दिल्ली के कई इलाकों में पानी नहीं आ रहा है… दिल्ली में 2 नदियों से पानी आता है गंगा और यमुना। ये दोनों नदियां पंजाब से नहीं आती हैं… ये(दिल्ली सरकार) बहाने ढूंढ़ रहे हैं…”
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मंगलवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के मुख्यालय पहुंचे जहां उन्हें क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े घटनाक्रम और भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पारंपरिक सैन्य विकल्पों और हाइब्रिड युद्ध रणनीति सहित उभरते खतरे के परिमाण से अवगत कराया गया। सरकारी रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ के साथ उप प्रधानमंत्री/विदेश मंत्री इशहाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और सेना प्रमुख भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था। अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा। भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा।”
DGP बिहार विनय कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कई राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए जाने पर कहा, “बिहार में पूरी तैयारी चल रही है। हमने विभिन्न जिलों में अपने अधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया है। कल मॉक ड्रिल होगा। जहां कमियां आएंगे, उन्हें दुरुस्त किया जाएगा।”
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने मौजूदा जल संकट पर कहा, “.आज दिल्ली के जल मंत्री परवेश वर्मा ने एक बयान दिया है कि दिल्ली में पानी की कमी हो रही है क्योंकि पंजाब पानी नहीं छोड़ रहा है। मैं परवेश वर्मा को कहना चाहती हूं कि दिल्ली में 2 ही नदियों से पानी आता है गंगा और यमुना… गंगा और यमुना पंजाब से नहीं आती है इसलिए पंजाब दिल्ली का पानी नहीं रोक सकता… दिल्ली को दोनों नदियों का पूरा पानी मिल रहा है… उन्हें(दिल्ली सरकार) जल प्रबंधन नहीं आता है…”
भारतीय वायुसेना बुधवार से पाकिस्तान से लगी पश्चिमी सीमा पर दो दिवसीय सैन्य अभ्यास करेगी, वायुसेना के कर्मियों को नोटिस जारी: सूत्र।
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बातचीत की और भारत के पहलगाम में सीमा पार से हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना और एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत की सभी कार्रवाइयों में पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।
In a telephonic conversation with PM @narendramodi today, the Amir of the State of Qatar, HH Sheikh Tamim Bin Hamad Al-Thani @TamimBinHamad conveyed condolences and solidarity with the people of India at the loss of lives in the cross border terror attack in Pahalgam, India. He…
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 6, 2025
भाजपा नेताओं और सदस्यों ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पानी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव (संगठन) एवं सांसद के.सी. वेणुगोपाल के साथ बैठक की। इस अवसर पर देश के वर्तमान परिदृश्य के विभिन्न विषयों और पहलुओं पर चर्चा की गई।
7 मई को देश भर में आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल पर जम्मू-कश्मीर सरकार के मंत्री जावेद अहमद राणा ने कहा, “पाकिस्तान की तरफ से हमेशा सीजफायर का उल्लंघन होता है। उसके लिए मॉक ड्रिल करना, सरहदों को मजबूत करना या अन्य तैयारी होनी चाहिए। ये अच्छी बात है। हमारी फौज़ ताकतवर और सक्षम है। जंग किसी मसले का हल नहीं है। जंग टलती रहे तो बेहतर है।”
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल दिल्ली के हक का पानी रोक रहे हैं। AAP की सरकार(पंजाब) दिल्ली के लोगों को प्यासा मारने की साजिश कर रही है… अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों से अपनी हार का बदला ले रहे हैं… आप(अरविंद केजरीवाल) जिस तरह का कदम उठा रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि आप पाक के समर्थन में जाकर खड़े हो गए हैं…”
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, ” हमने दिल्ली के प्रदूषण से निपटने की योजना मुख्यमंत्री के सामने रखी है। मुख्यमंत्री ने कई सुझाव भी दिए हैं… हम कूड़े के पहाड़ों को तय सीमा के अंदर खत्म करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं… इन सभी चीजों पर एक गहन चर्चा हुई है…”
कल गुजरात में होने वाली मॉक ड्रिल की योजना के मद्देनजर राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई और प्रस्तावित कार्ययोजना की समीक्षा की गई। इस बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के.दास, राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जयंती रवि, राज्य पुलिस प्रमुख विकास सहाय, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के DGP मनोज अग्रवाल सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे।
Breaking News: मई की मॉक ड्रिल पर, BRS के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (KTR) ने कहा, “पहलगाम में हुए सबसे निंदनीय आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आज, केंद्र सरकार इन आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए जो भी फैसला करती है, मुझे लगता है कि देश को उनके साथ खड़ा होना चाहिए। और MHA द्वारा भारत के विभिन्न शहरों में मॉक ड्रिल का आह्वान किया जा रहा है। मुझे लगता है कि इसे सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों को इसमें भाग लेना चाहिए। क्योंकि यह राष्ट्रीय हित में है, और राष्ट्रीय हित में जो कुछ भी होगा, BRS निश्चित रूप से उसका समर्थन करेगा।”
Breaking News: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया है कि 4 महीने के भीतर, स्थानीय निकाय चुनाव (महाराष्ट्र में) कराए जाने चाहिए। हम बार-बार इसकी मांग कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि फिर बारिश का मौसम आ जाएगा और त्योहार की वजह से चुनाव पर इफेक्ट पक होगा और त्योहारों का मौसम भी होगा।”
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
Breaking News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज सुबह मुझे आगरा में अमन यादव नामक व्यक्ति के एनकाउंटर के बारे में पता चला। मुझे समझ में आ गया कि यह फर्जी एनकाउंटर है। उसी समय आगरा में पार्टी के एक कार्यकर्ता का फोन आया और पता चला कि सरकार ने उस व्यक्ति का गलत नाम जारी किया है जिसका एनकाउंटर किया गया।
Breaking News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को लेकर पूरा देश आक्रोशित है। आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और भारत ने कई कठोर कदम उठाते हुए कई तरह के प्रबंध पाकिस्तान पर लगाए हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कई राज्यों में 7 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) के लिए ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित करने के आदेश जारी किए थे।
इसके बाद दिल्ली सरकार ने भी ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित करने से पहले एक अहम बैठक बुलाई है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में आज मंगलवार दोपहर बाद राज निवास में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की एक विशेष बैठक बुलाई है। बैठक में ‘मॉक ड्रिल’ कहां पर और किस तरह से आयोजित की जानी हैं, इसको लेकर एक पूरा खाका तैयार किया जाएगा।
इस पूरी योजना के अनुसार ही ‘मॉक ड्रिल’ के लिए जगह और समय का निर्धारण किया जाएगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भी इसको लेकर कितना तैयार है, उसकी भी समीक्षा की जाएगी। दिल्ली सरकार के राजस्व जिलों के अलावा मॉक ड्रिल का आयोजन नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और दिल्ली छावनी बोर्ड के अधीनस्थ इलाकों में भी किया जाएगा।
पिछले दिनों भी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक अहम बैठक में डीडीएमए को मजबूत बनाने की दिशा में कई निर्देश दिए थे। इसकी भी बैठक में समीक्षा की जाएगी। सभी राजस्व जिला कार्यालयों में डीडीएमए के कार्यालय स्थापित किए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि डीडीएमए की बैठक में उपराज्यपाल के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृहमंत्री आशीष सूद और अन्य मंत्रियों, मुख्य सचिव के अलावा अलावा दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों के विभागाध्यक्ष और एनडीएमए के सदस्य/अधिकारी भी बैठक में शामिल हो सकते हैं।
~भूपेंद्र पांचाल जनसत्ता
Breaking News: 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसको लेकर पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य के 20 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी। सिविल डिफेंस, पंजाब पुलिस की टीमें गृह मंत्रालय के साथ मिलकर कल मॉक ड्रिल करेंगी। हमें अपनी 500 किलोमीटर की सीमा और नागरिकों की सुरक्षा करनी है।
Breaking News: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि 16 अप्रैल 2023 को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने जाति जनगणना की मांग करते हुए पीएम को पत्र लिखा था। कल खड़गे ने फिर पीएम को पत्र लिखा। पीएम ने अचानक जाति जनगणना की घोषणा ऐसे समय में की जब पूरा देश पहलगाम हमले से दुखी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने 3 सुझाव दिए हैं। पहला और सबसे महत्वपूर्ण, जाति जनगणना के लिए प्रश्नावली का मसौदा ठीक से तैयार किया जाना चाहिए। दूसरा सुझाव आरक्षण पर 50% की सीमा को हटाना है। हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी जाति जनगणना पर सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे।
Breaking News: भारतीय प्रतिभाओं की वैश्विक पहुंच पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “दुनिया में मांग है और भारत में उपलब्धता है, तथा भारतीय प्रतिभाओं को वैश्विक पहुंच प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए बुनियादी कार्य अब किया जा रहा है।
MPBSE MP Board Result Declared: MP बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर अपना नतीजा देख सकते हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने आज सुबह 10 बजे एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2025 और एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2025 (इंटर) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है।
Breaking News: यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश की जनता चाहती है कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई हो। ऐसे में गृह मंत्रालय लोगों को सचेत करने की कोशिश कर रहा है, ताकि वे किसी भी हालत में घबराएं नहीं। विपक्ष के पास कहने के लिए नकारात्मक बातें ही हैं। वे हमेशा लोगों पर शक करते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे देश और देश की जनता के बारे में सोचें। सिर्फ हमारा देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देश पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद से छुटकारा चाहते हैं।
Breaking News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता लाल बिहारी यादव के बयान पर बवाल मचा हुआ है। इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “सर्वदलीय बैठक के बाद, एक-एक करके, कांग्रेस नेता, राजद नेता और अब, सपा नेता पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं। सपा नेता कह रहे हैं कि यह (पहलगाम हमला) राजनीतिक रूप से किया गया था। इसका मतलब है कि उन्होंने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है, और वे सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं। सपा के राम गोपाल यादव ने एक बार कहा था कि पुलवामा हमला वोट के लिए किया गया था। भारत गठबंधन और पाकिस्तान दो अलग-अलग शरीर और एक आत्मा की तरह हैं।”
Breaking News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। इस बीच जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है। ऐसे में हैदराबाद से लोकसभा सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी श्रीनगर के दौरे पर हैं। इसके लिए वे दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास से एयरपोर्ट के लिए निकल गए हैं।
Breaking News: बीजेपी नेता और पूर्व लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा, “कभी-कभी कांग्रेस पार्टी के नेता सर्जिकल स्ट्राइक, भगवान राम पर सवाल उठाते हैंष क्या राहुल गांधी ने मुगलों को देखा है? कांग्रेस के लिए अकबर, हुमायूं और मुगल सत्य हैं, लेकिन भगवान राम सत्य नहीं हैं। उनके लिए वो बातें सत्य हैं जिनसे देश का कोई लेना-देना नहीं है और जो उनके एजेंडे को पूरा करती हैं, बाकी सब सत्य नहीं है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”
Breaking News: उत्तर प्रदेश में देर रात 7 जिलों के पुलिस अधीक्षकों यानी SP समेत 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। वाराणसी जोन के आईजी मोहित गुप्ता को लखनऊ का गृह सचिव बनाया गया है, जबकि राज करन नय्यर को गोरखपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
Breaking News: गृह मंत्रालय ने कई राज्यों से 7 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने को कहा है। इस मॉक ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर नागरिकों, छात्रों आदि को प्रशिक्षण देना, क्रैश ब्लैक आउट उपायों का प्रावधान, महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को जल्दी छिपाने का प्रावधान, और निकासी योजना का अद्यतनीकरण और उसका पूर्वाभ्यास शामिल है।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में छह पुलिस अधिकारियों के तबादले का आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।