आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधन के साथ होगी। राष्ट्रपति अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ आने वाले समय की नीति और प्राथमिकताओं का खाका प्रस्तुत करेंगी। बजट सत्र के लिए रणनीति तैयार करने हेतु विपक्षी दलों की बैठक आज सुबह 10 बजे होगी। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार केंद्रीय बजट प्रस्तुत करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद में बृहस्पतिवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जो इस बार आम बजट से तीन दिन पहले लाया जा रहा है। बजट सत्र को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला चरण 28 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद सत्र स्थगित रहेगा और दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलने की संभावना है।
देशभर में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए नियमों को लेकर विरोध तेज हो गया है। इन नियमों का मकसद उच्च शिक्षण संस्थानों में जाति के आधार पर होने वाले भेदभाव को रोकना बताया गया है लेकिन इसके विरोध में कई जगह छात्र और सामाजिक संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। कई राज्यों में सामान्य वर्ग के छात्र संगठनों और कुछ सामाजिक समूहों का कहना है कि नए प्रावधानों में केवल अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए शिकायत की व्यवस्था स्पष्ट है, जबकि सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए समान और भरोसेमंद व्यवस्था नहीं दिखती। कई विश्वविद्यालय परिसरों के बाहर प्रदर्शन हुए हैं और कुछ जगह प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी पड़ी है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हुई बारिश के बाद आज भी आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत पश्चिमोत्तर भारत में आज भी बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश के आसार हैं।
चंडीगढ़ में स्कूलों को बम रखे होने की धमकी
चंडीगढ़ में बुधवार को कुछ स्कूलों को बम रखे होने की धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद उन्हें खाली कराया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ईमेल की जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी स्कूल परिसरों में पहुंचे और गहन तलाशी शुरू की। पुलिस के अनुसार, छात्रों और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है और स्कूलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पीएम और अमित शाह ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से ली हादसे की जानकारी
महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से संपर्क किया और बारामती विमान दुर्घटना के बारे में जानकारी और अपडेट प्राप्त किए।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत
पुणे जिले में बुधवार सुबह विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब पवार का विमान पुणे के बारामती इलाके में उतर रहा था।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में बुधवार सुबह हल्की धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.2 डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान लगभग 16.9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 266 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को “पंजाब केसरी” लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “लाला लाजपत राय ने भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया और उनका बलिदानपूर्ण जीवन हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।”
अजित पवार को ले जा रहा विमान पुणे में दुर्घटनाग्रस्त
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा विमान पुणे जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन का दुर्गापुर दौरा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के दुर्गापुर दौरे पर पार्टी नेता दिलीप घोष ने कहा, “भाजपा बंगाल में सरकार बनाना चाहती है और बदलाव लाना चाहती है। यहां की जनता भी यही चाहती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने दौरे की शुरुआत बंगाल से की और यहां की तैयारियों की पूरी जानकारी जुटाई।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: महाराष्ट्र के बारामती में विमान दुर्घटना
महाराष्ट्र के बारामती में विमान दुर्घटना की खबर है। जानकारी के मुताबिक, यह एक निजी विमान था जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी सवार थे। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: यूजीसी के नए नियम पर कांग्रेस नेता उदित राज
यूजीसी के नए नियम पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “मैंने गैजेट नोटिफिकेशन पढ़ा है। इसकी समिति पर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि अगर समिति एकतरफा फैसले लेती है, तो यह ‘सवर्ण’ छात्रों के खिलाफ हो सकता है। झूठ फैलाया जा रहा है कि समानता समिति एकतरफा फैसले लेगी। मेरा मानना है कि भाजपा शायद यह चाल चल रही है कि 100% ‘सवर्ण’ उन्हें वोट देते हैं और वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को भी खुश करना चाहती है। यह कहानी क्यों गढ़ी जा रही है?”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: विपक्ष के नेता कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे
विपक्ष के नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे ताकि मनरेगा, एसआईआर, इंदौर जल त्रासदी, अर्थव्यवस्था की स्थिति और अन्य मुद्दों पर सदन में अपनी रणनीति तैयार कर सकें।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भारत-यूरोपीय संघ FTA पर क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी
भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “मैं मुक्त व्यापार समझौते का स्वागत करती हूं और यह 20 वर्षों से पेंडिंग था। दो दशकों से भारत और यूरोपीय संघ इस तरह के व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे थे और अंततः इसका समापन होना हमारे देशों, यूरोपीय संघ के देशों के साथ-साथ हमारे लिए भी अच्छा है।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: संसद के बजट सत्र पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “देखते हैं ये लोग इस बजट में क्या लाते हैं। देश में मौजूदा ज्वलंत मुद्दा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का है। उत्तर प्रदेश सरकार को उनके पद के बारे में पूछने का क्या हक है। ये सब जो उन्होंने शुरू कर दिया है, यानी अपनी पहचान साबित करना – चाहे आप हिंदू हों या नहीं, वोट डालने के लिए आपको यह साबित करना होगा कि आप वैध मतदाता हैं।”
