आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के दक्षिण के चुनावी मिशन की शुरुआत करने वाले है। पीएम मोदी केरल और तमिलनाडु में बीजेपी की एक बड़ी रैली को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री कई अहम परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। वहीं, रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को खत्म करने को लेकर अमेरिका रूस और यूक्रेन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता भी शुरू होगी। इसको लेकर 2 दिनों तक अहम बैठकें होंगी।
प्रयागराज में बसंत पंचमी का प्रमुख स्नान
बसंत पंचमी के मौके पर शुक्रवार को प्रयागराज में मुख्य स्नान को लेकर आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई थी। प्रशासन के मुताबिक सुबह 8 बजे तक ही करीब एक करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा है कि आज बसंत पंचमी का मुख्य स्नान है। आधी रात से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। सभी घाटों पर स्नान सुचारू रूप से चल रहा है। जल पुलिस पूरी सतर्कता के साथ अपना कर्तव्य निभा रही है। उनके साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ भी तैनात हैं। श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक भी तैनात हैं।
देश-विदेश की अहम खबरों के लाइव अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ ED का एक्शन
गोवा नाइट क्वब में लगी आग के मामले में क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक्शन लिया है। उसके दिल्ली के 3 और गोवा के 2 ठिकानों पर छापेमारी की है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी
जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में भी आज सुबह से कई इलाकों में बारिश देखने को मिली है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
क्राइम ब्रांच ने कहा है कि पश्चिमी अहमदाबाद के कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। क्राइम ब्रांच की बम स्क्वाड और फॉरेंसिक विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: वंदे भारत स्लीपर ने पूरी की पहली कॉमर्शियल यात्रा
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जिसने अपनी पहली व्यावसायिक यात्रा पूरी की। यह ट्रेन कल कामाख्या रेलवे जंक्शन से रवाना हुई थी।

