राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में रविवार शाम ईद-उल-फितर का चांद नजर आ गया था। इसके चलते आज देश में ईद मनाई जा रही है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। चांदनी चौक स्थित मुगलकालीन फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि रविवार शाम दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों, हरियाणा के मेवात, झारखंड और बिहार समेत देश के कई स्थानों पर ईद का चांद देखा गया। वहीं ईद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।
पंजाब सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
किसान आंदोलन के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है क्योंकि आज संयुक्त किसान मोर्चा और KMM का पंजाब प्रदर्शन होगा। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों के घरों का घेराव करेंगे। बता दें कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों को जबरन हटाए जाने के बाद से किसान पंजाब की भगवंत मान सरकार के खिलाफ आक्रामक है।
देश-विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
नागपुर में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह गर्व की बात है कि आज माधव नेत्रालय का शिलान्यास हुआ है। दृष्टिहीनों को दृष्टि देने से बड़ा कोई ईश्वरीय कार्य नहीं है और यह कार्य संघ के स्वयंसेवक पिछले 30 वर्षों से कर रहे हैं। नागपुर में माधव नेत्रालय विदर्भ और महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे मध्यभारत के लिए नेत्र रोगों के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थान के रूप में उभरेगा। माधव नेत्रालय ने कई लोगों के जीवन को रोशन करने का काम किया है। जब बड़े पैमाने पर नेत्रदान हो रहा है, तो देश में ऐसी संस्था का होना बहुत जरूरी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गर्मियों के दिन लंबे होते हैं और बच्चों के पास इस दौरान करने के लिए बहुत कुछ होता है। यह समय अपने हुनर को निखारने के साथ-साथ कोई नया शौक पालने का भी है। इन छुट्टियों में आपके पास स्वयंसेवी गतिविधियों और सेवा कार्यों से जुड़ने का भी अवसर है। अगर कोई संगठन, स्कूल या सामाजिक संस्था या विज्ञान केंद्र ऐसी गर्मियों की गतिविधियों का आयोजन कर रहा है, तो उसे #myholidays के साथ ज़रूर शेयर करें ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इसी दिन से भारतीय नववर्ष भी शुरू हो रहा है। इसी दिन विक्रम संवत 2082 की भी शुरुआत हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों से संवाद कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत पावन है। चैत्र नवरात्रि की सभी को बधाई।
लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि ईद-उल-फितर का चांद 30 मार्च को देखा जाएगा और अगर चांद दिखाई देता है, तो ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी। इस संबंध में, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें हमने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे जल्द से जल्द ईदगाह और मस्जिद पहुंचें और सड़कों पर नमाज न अदा करें और ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा करें। नमाज के बाद, अपने देश की सुरक्षा और स्थायी शांति और फिलिस्तीन देश में शांति की स्थापना के लिए दुआ करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में दीक्षाभूमि पहुंचे हैं। यह वहीं स्थान है, जहां डॉ. बीआर अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने बौद्ध धर्म अपनाया था। प्रधानमंत्री ने महात्मा बुद्ध की पूजा की। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुड़ी पड़वा और हिंदू नव वर्ष के अवसर पर कोपिनेश्वर मंदिर द्वारा आयोजित जुलूस में भाग लिया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने नागपुर में आरएसएस के स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान RSS चीफ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं और नागपुर एयरपोर्ट उनका सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वागत किया है।। प्रधानमंत्री मोदी आरएसएस के स्मृति मंदिर जाएंगे और उसके बाद दीक्षाभूमि जाएंगे। इसके बाद वे नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। वे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा का भी दौरा करेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा कि सभी देशवासियों को चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी-पड़वा, चेती-चांद, नवरेह और साजिबु-चेरोबा की हार्दिक शुभकामनाएं। वसंत ऋतु तथा नव-वर्ष के आगमन के स्वागत में मनाए जाने वाले ये त्योहार भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता में एकता के प्रतीक हैं। ये त्योहार देशवासियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हैं। इस अवसर पर मैं सभी के लिए खुशहाली की मंगल कामना करती हूं।
