29 March Highlights: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिन के बिहार दौरे पर हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उनका यह दौरा अहम है। अगले दो दिनों तक अमित शाह बीजेपी के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाह चुनावी रणनीति के लिहाज से बड़े फैसले ले सकते हैं और प्रदेश की नई कार्यकारिणी की लिस्ट पर अपनी मुहर लगा सकते हैं।
Myanmar Thailand Earthquake LIVE Updates
म्यामांर को भारत ने भेजी मदद
म्यामांर में भूकंप के चलते मची तबाही से भारी नुकसान हुआ है। इस भूकंप में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस भूकंप के बाद चिंता जाहिर की थी। इसके बाद अब भारत की ओर से म्यांमार को 15 टन से अधिक की राहत सामग्री भेजी गई है। म्यांमार में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। थाईलैंड में भी काफी नुकसान हुआ है। भूकंप के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। शनिवार को म्यांमार में जहां दिन भर भूकंप के कई झटके महसूस किए गए तो वहीं रात में भी 11 बजकर 56 मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया।
Bihar Board 10th Matric Results LIVE
आज आएगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
आज बिहार में मैट्रिक की परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। इस बार इस परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था और आज उन सभी का परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म हो गया है। देश-विदेश से जुड़ी अन्य सभी खबरों के अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
देश-विदेश से जुड़ी अन्य सभी खबरों के अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ब्रिटेन यात्रा और इंग्लैंड के एक कॉलेज में उनके बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा KF सच्चाई को छिपाना और भारत का अपमान करना, दोनों ही काम ममता बनर्जी ने खूब किए हैं। आज पूरी दुनिया हमारी बढ़ती अर्थव्यवस्था को देख रही है और उसका सम्मान कर रही है लेकिन दुर्भाग्य से, जब ममता बनर्जी और ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ विदेश जाते हैं, तो वे भारत का अपमान करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
गौरव भाटिया ने कहा कि AAP सरकार में, SC कॉलोनियों के सुधार के लिए 65 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था, लेकिन केवल 50 लाख रुपये का इस्तेमाल किया गया। ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ के तहत, पिछड़े समाज से आने वाले बच्चों के लिए कोचिंग सेंटर प्रदान करना और उन्हें भत्ता देना उद्देश्य था। 70 करोड़ रुपये के बजट आवंटन पर शून्य उपयोगिता थी… अरविंद केजरीवाल का मतलब बर्बादी, भ्रष्टाचार, घोर बेईमानी।
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि जब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली का बजट पेश किया, तो उसे एक नई सोच और उत्साह के साथ लाया गया। संकल्प पत्र में जो भी कहा गया था, उसे पूरा किया जाएगा। इसका एक बड़ा उदाहरण यह है कि हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह मिलेंगे और इसके लिए बजट में 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया और फेडरेशन ऑफ होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा रेस्टोरेंट द्वारा सर्विस चार्ज वसूलने पर रोक लगाने के आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया। उच्च न्यायालय ने ग्राहकों से सर्विस चार्ज वसूलने पर रोक लगाने के लिए सीसीपीए द्वारा तैयार दिशा-निर्देशों को बरकरार रखा।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राजपूत राजा राणा सांगा पर दिए गए बयान पर राज्यसभा में हुए हंगामे पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का साफ मानना है कि राणा सांगा एक सम्मानित व्यक्ति हैं और रहेंगे। उनके बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। इसके बाद खड़गे जी ने कहा कि वह उनका पूरा सम्मान करते हैं। यह गलत टिप्पणी है लेकिन किसी का घर तोड़ना और जलाना भी गलत बात है, जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया।
बीजेपी के राज्य सभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास ने कहा कि रामजी लाल सुमन ने जो उस दिन कहा था अगर उन्होंने महसूस कर लिया होता कि गलती से कर दिया या आवेश में उनके मुंह से निकल गया। उन्होंने सदन के भीतर या बाहर यह सफाई दी होती कि मैं ऐसा नहीं कहना चाहता था। कह दिया होता कि मैं बयान के लिए शर्मिंदगी महसूस करता हूं, तो यह मामला खत्म हो जातीं। हैरत की बात है कि सांसद का बयान आता है कि मैं मरते-मरते मर जाऊंगा लेकिन अपनी बात वापस नहीं लूंगा। जब तक जीवित रहूंगा, तब तक मैं इस बात को वापस नहीं लूंगा। यह बताता है कि जो कुछ उन्होंने कहा था सोच समझकर कहा था। पूरे होश में कहा था। नियोजित तरीके से कहा था।
राणा सांगा विवाद पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रामजीलाल सुमन ने जो कहा है, वह घोर निंदनीय है। देश के वीरों का अपमान किया है। अमर्यादित है। देश नहीं, पूरी दुनिया देख रही है। लोगों की आस्था पर फिर चोट पहुंचाना। एक वो पहलू है जिस पर न तो विपक्ष के नेता, न रामजीलाल सुमन कुछ कह रहे हैं। पीयूष गोयल ने इस बयान की कठोर निंदा कर देश-दुनिया को एक संदेश देने की अपील की।
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जो भी कहा गया, उसे हमने एक्सपंज कर दिया लेकिन सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक के इस दौर में यह एक्सपंज हमारे रिकॉर्ड तक ही सिमटकर रह गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सदस्यों को संवेदनशील मुद्दे पर बोलते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। किसी भी जाति, समाज के महान सपूतों का अनादर नहीं करना चाहिए। हर जाति-वर्ग में आदर्श हैं। आदिवासी समाज में बिरसा मुंडा हैं।
राणा सांगा विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम इस बात से सहमत हैं कि किसी का अपमान करने वाली टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए लेकिन कानून अपने हाथ में लेकर इन्होंने जो किया है, घर पर जाकर तोड़फोड़ करते हैं, दलितों के खिलाफ अत्याचार हम कभी सहन नहीं करेंगे।
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी-पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज मुझे मुक्तसर साहिब जेल से रिहा कर दिया गया है। AAP और भगवंत मान कह रहे थे कि किसानों का विरोध केंद्र सरकार के खिलाफ है लेकिन आज सवाल उठता है कि पंजाब सरकार को किसानों के खिलाफ कार्रवाई करने की क्या मजबूरी थी? हमारे टेंट और ट्रैक्टर आदि को हुए नुकसान की भरपाई सरकार को करनी चाहिए…हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
बीजेपी के ‘सौगात-ए-मोदी’ पर उद्धव ठाकरे के बयान पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा, “श्री मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान कभी भी किसी मुसलमान पर अत्याचार नहीं किया। वास्तव में, उन्होंने सभी के साथ न्याय करने की कोशिश की है। जबकि एमवीए (महा विकास अघाड़ी) हमेशा मुसलमानों को खुश करने की कोशिश कर रहा था।”
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शुक्रवार को यहां मुलाकात की। सरकारी मीडिया की खबर में यह जानकारी दी गई। चीन की चार दिवसीय यात्रा पर आए यूनुस ने बुधवार को हैनान पहुंचने के बाद देश के ‘बोआओ फोरम फॉर एशिया’ वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लिया। वह बृहस्पतिवार को बीजिंग पहुंचे और चीनी उप विदेश मंत्री सुन वेइदोंग ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। यूनुस ने शी के साथ अपनी बैठक से पहले चीनी ऋणों पर ब्याज दर कम करने और चीनी वित्तपोषित परियोजनाओं पर प्रतिबद्धता शुल्क माफ करने की चीन से बृहस्पतिवार को अपील की।
महाराजा चार्ल्स-तृतीय को कैंसर के उपचार से संबंधित ‘‘अस्थायी परेशानी’’ के चलते बृहस्पतिवार को चिकित्सीय जांच के लिए कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। महाराजा के आधिकारिक आवास ‘बकिंघम पैलेस’ ने एक बयान में यह जानकारी दी। अस्पताल में भर्ती होने के कारण बृहस्पतिवार दोपहर और शुक्रवार के उनके कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
‘पैलेस’ ने कहा, ‘‘महाराजा अब (अपने आधिकारिक आवास) ‘क्लेरेंस हाउस’ लौट आए हैं और चिकित्सकीय सलाह के तहत उनके कल के कार्यक्रम भी एहतियातन पुन:निर्धारित किए जाएंगे।’’ महाराजा ने पिछले साल की शुरुआत में कैंसर से ग्रस्त होने की जानकारी दी थी। वह तभी से चिकित्सकीय निगरानी में है।
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 3 से 4 अप्रैल तक बैंकॉक, थाईलैंड का दौरा करेंगे। यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी। प्रधानमंत्री श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के निमंत्रण पर 4 से 6 अप्रैल 2025 तक राजकीय यात्रा पर श्रीलंका जाएंगे।
शिवसेना के पूर्व सांसद और एकनाथ शिंदे गुट के समर्थक पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने औरंगजेब की कब्र को राष्ट्रीय स्मारक की सूची से हटाने की मांग की है। शेवाले ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लिखित निवेदन सौंपा है।
यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने फरवरी के अंत में रमजान से पहले बड़े पैमाने पर कैदियों को माफ़ी देने की घोषणा की, जिसमें 1,295 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया गया और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने 1,518 कैदियों को क्षमादान दिया। रिहा किए गए लोगों में 500 से ज़्यादा भारतीय नागरिक शामिल थे, जो यूएई की भारत के साथ अपने संबंधों के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता और न्याय और कूटनीति के प्रति उसके व्यापक दृष्टिकोण को दर्शाता है।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी पर बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि पुलिस को उन्हें पकड़ना चाहिए और उनके जीवन को कॉमेडी बनाना चाहिए। आप अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी नहीं कह सकते। हर किसी को आत्मसम्मान का अधिकार है। केतकी चितले 30 दिनों तक जेल में रहीं। विपक्ष को हमें सबक सिखाने का कोई अधिकार नहीं है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों से बड़ी अपील की है और कहा है कि वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ जुमा-तुल-विदा के मौके पर अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करें। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बिल को एक गहरी साजिश बताया है। इसका उद्देश्य मुसलमानों को उनके धार्मिक संस्थाओं से बेदखल करना है।
