जी7 समिट में हिस्सा लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली वापस आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को G7 समिट में  लोकसभा चुनावों को लेकर कहा कि भारत के लोगों ने चुनावों में ऐतिहासिक जीत के रूप में जो ‘‘आशीर्वाद’’ दिया है, वह ‘‘लोकतंत्र की जीत’’ है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भारत में दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विशाल पैमाने को रेखांकित करने के लिए कुछ आंकड़े भी साझा किए। 

हिंदी न्यूज़ 17 June LIVE: यहां पढ़िए आज के ताजा हिंदी समाचार, देश और दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं

अन्य बड़ी खबरें: दिल्ली में अभी भी लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार सुबह एकबार फिर से राजधानी नई दिल्ली के कई इलाकों से पानी को लेकर लोगों की लंबी कतारें वाली तस्वीरें सामने आईं। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों की जानकारी के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

Live Updates
10:49 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: कुवैत से भारत पहुंचा IAF विमान

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: भारतीय वायुसेना का विमान कुवैत से भारत पहुंच गया है। कोचीन एयरपोर्ट पर मौजूद केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने कहा कि यह बहुत दर्दनाक घटना है।भारत अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाएगा क्योंकि हमने खबर मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी है। भारत सरकार उचित कार्रवाई और निर्णय लेगी और बहुत उचित राहत प्रदान करेगी…

10:19 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: वाराणसी को कारखानों की बहुत ज्यादा जरूरत

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: अजय राय ने यूपी और केंद्र सरकार पर प्रहार किया है। प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “वाराणसी में कारखानों की बहुत जरूरत है और उन्हें इस बारे में कुछ घोषणा करनी चाहिए ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें…सब कुछ गुजरात के लोगों को दिया गया है…पीएम मोदी सिर्फ 1.5 लाख वोटों के अंतर से जीते हैं। यह पीएम मोदी की नैतिक हार है।”

10:18 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: एनसीपी की हार पर हुआ सवाल तो छगन भुजबल ने बीजेपी को लपेटा

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, “लोकसभा चुनाव में हमें (एनसीपी) 48 सीटों में से सिर्फ़ 4 सीटें दी गईं। उन 4 सीटों में से 2 हमसे छीन ली गईं। तो, इन 2 सीटों, रायगढ़ और बारामती में से हमने 1 सीट जीती। अब कोई कैसे कह सकता है कि हमने 48 सीटों पर चुनाव लड़ा, हमें सिर्फ़ 2 सीटें मिलीं। बीजेपी उत्तर प्रदेश जैसे दूसरे राज्यों में भी हारी। किसी ने नहीं सोचा था कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश में इतनी कम सीटें मिलेंगी। इसलिए, अजित पवार गुट को दोष देना सही नहीं है…”

10:17 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: सुरेश गोपी पहुंचे कोचीन एयरपोर्ट

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। कोचीन एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना का विमान कुवैत हादसे के मृतकों के शव लेकर पहुंचने वाला है।

09:57 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: दतिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत, 20 घायल

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में शुक्रवार तड़के श्रद्धालुओं को मंदिर ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लड़कियों और दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालु रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे, तभी मैथाना पाली के पास सुबह करीब 4.30 बजे यह दुर्घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि वाहन सड़क से उतरकर पलट गया और 15 फीट नीचे पुलिया में जा गिरा। इस दुर्घटना में दो लड़कियों और दो महिलाओं की मौत हो गई। 

09:56 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: G7 समिट में वैश्विक नेताओं के साथ सार्थक चर्चा को लेकर उत्सुक हूं- प्रधानमंत्री मोदी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के समाधान और उज्जवल भविष्य के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाने के वास्ते वह शुक्रवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं के साथ सार्थक चर्चा करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच सत्र’ में शिरकत करने के लिए अपुलिया पहुंचने के बाद यह टिप्पणी की।

09:33 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: नदियों और पुराने तालाबों के किनारे अतिक्रमण को तत्काल हटाएं – योगी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की नदियों और पुराने तालाबों के किनारे अतिक्रमण को फौरन हटाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “मुरादाबाद में रामगंगा नदी के किनारे अतिक्रमण की स्थिति है। ऐसी ही स्थिति काशी, सहारनपुर आदि जनपदों में भी देखी जा सकती है।” इसी संदेश में आगे कहा गया, “अभी लखनऊ में कुकरैल नदी के पुनरुद्धार की कार्रवाई हो रही है। अवैध बसावट को हटाकर उन्हें अन्यत्र पुनर्वासित कराया गया है। इसी प्रकार, अन्य जिलों में भी स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य किया जाना चाहिए।” 

09:25 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: कुवैत के मृतकों को पिनाराई विजयन देंगे श्रद्धांजलि

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: कुवैत अग्निकांड के पीड़ितों के पार्थिव शरीर थोड़ी देर में कोच्चि हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। एर्नाकुलम कलेक्टर एनएसके उमेश ने कहा, “केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्य के मंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी… प्रत्येक शव के लिए विशेष एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है… हम शवों को उनके घरों तक सुचारू रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे…”

09:23 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: एबुलेंस से घरों तक पहुंचाए जाएंगे शव

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: एर्नाकुलम रेंज के डीआईजी पुट्टा विमलादित्य ने कहा, “हमने शवों को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं… हमने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के साथ समन्वय किया है… एक बार जब शव प्राप्त हो जाएंगे, तो उन्हें उचित तरीके से उनके संबंधित स्थानों पर ले जाया जाएगा… 23 शव केरल के हैं, 7 तमिलनाडु के हैं और 1 कर्नाटक का है… प्रत्येक शव के लिए एक समर्पित वाहन उपलब्ध कराया जाएगा…”

09:21 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: कुवैत से भारतीय नागरिकों के शव लेकर कुछ देर में कोचीन पहुंचेगा विमान

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: कुवैत से भारतीय लोगों के शव लेकर IAF विमान कुछ देर में भारत पहुंचेगा। कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस बल और एम्बुलेंस तैनात किए गए हैं।

09:17 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: G7 समिट में शिरकत करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच सत्र’ में शिरकत करने के लिए अपुलिया पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को वैश्विक नेताओं के साथ व्यापक मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने हवाई अड्डे से एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली के ब्रिंडिसी हवाई अड्डे पहुंचे।’’

09:16 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: कुवैत में मारे गए लोगों के शव लेकर भारत आ रहा IAF विमान

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: कुवैत में हुए हादसे में मारे गए भारतीय नागरिकों के शव लेकर IAF विमान भारत आ रहा है। इस ुमान में 45 शव हैं। विमान के साथ विदेश मंत्रालय के MoS कीर्तिवर्धन सिंह भी भारत आ रहे हैं।