राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा नेता किरण चौधरी ने बुधवार को कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा में लाने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह पहले से ही भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा, “जब तक बाप-बेटा कांग्रेस में हैं, पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती।”

महाकुंभ में शाही स्नान जारी: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व बुधवार को ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ प्रारंभ हुआ और तड़के से ही श्रद्धालुओं का गंगा और संगम में डुबकी लगाना जारी है। शाम चार बजे तक 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के साथ महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 66 करोड़ पार कर गई। मेला प्रशासन ने स्नानार्थियों पर गुलाब की 120 क्विंटल पंखुड़ियों की वर्षा कराई। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को शाम चार बजे तक 1.32 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। इसके साथ महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या बुधवार शाम चार बजे तक 66.09 करोड़ पहुंच गई।

बिहार में कैबिनेट विस्तार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपनी मंत्रिपरिषद में सात नये चेहरों को शामिल किया। ये सभी गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हैं। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या 36 हो गई है। राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है उनमें जिबेश कुमार, संजय सरावगी, सुनील कुमार, राजू कुमार सिंह, मोती लाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं। बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।

Live Updates
07:09 (IST) 26 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सीएम योगी खुद कर रहे महाकुंभ की निगरानी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी करते हुए। महाशिवरात्रि के अवसर पर पावन स्नान के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1894561504231657538

07:07 (IST) 26 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: क्या है अमृत स्नान का मुहूर्त?

आखिरी शाही स्नान को लेकर मुहूर्त को लेकर श्रद्धालु अमृत योग में महाशिवरात्रि के पर्व पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। ब्रह्म मुहूर्त में 3:33 बजे से लेकर 5:57 बजे तक अमृत योग रहा। इस काल में महाशिवरात्रि के पर्व पर स्नान करना सबसे ज्यादा फलदाई माना गया है। उनके मुताबिक त्रिवेणी संगम में स्नान कर अन्न वस्त्र और स्वर्ण दान को उत्तम माना गया है। महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रयागराज के शिवालयों खासतौर पर मनकामेश्वर मंदिर, नागवासुकी मंदिर, दशाश्वमेध मंदिर, सोमेश्वर मंदिर, पडिला महादेव और नागेश्वर धाम समेत आसपास के शिवालयों में खास तैयारी की गई है।

07:06 (IST) 26 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: रेलवे की खास तैयारियां

रेलवे की तैयारियों को लेकर एसपी जीआरपी प्रयागराज अभिषेक सिंह ने बताया कि इस महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए 4000 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जबकि इस महाशिवरात्रि के स्नान पर भीड़ को देखते हुए 170 स्पेशल ट्रेनें और चलाई जाएंगी।

07:06 (IST) 26 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: महाकुंभ और प्रयागराज नो व्हीकल जोन

पुलिस-प्रशासन ने महाकुंभ नगर और प्रयागराज शहर को नो व्हीकल जोन घोषित किया है। बता दें कि दूसरे शहरों या राज्यों से आने वाली बसें और ट्रेनें भरकर आ रही हैं। बड़ी संख्या में लोग अपने खुद के वाहनों से भी महाकुंभ नगर पहुंच रहे हैं।

23:18 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे अश्विनी वैष्णव, लिया तैयारियों की जायजा

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाशिवरात्रि से पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया और यात्रियों से बातचीत की। वैष्णव ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाशिवरात्रि के मौके पर विशेष व्यवस्था की गई है। होल्डिंग एरिया बनाया गया है। होल्डिंग एरिया से टिकट लेने के बाद लोग लाइन में लग जाते हैं। रोजाना 3-4 स्पेशल ट्रेनों की जरूरत होती है और उसी हिसाब से ट्रेनें चल रही हैं।’

20:26 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: ‘गिद्ध’ टिप्पणी के जरिये किसका अपमान कर रहे थे योगी- सपा प्रमुख अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘वह (यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ) अपनी ‘गिद्ध’ टिप्पणी के जरिये किसका अपमान कर रहे थे? जो लोग अपने परिवार के लापता सदस्यों की तलाश कर रहे थे? वह ‘सुअर’ की बात कर रहे हैं। हममें से किसी ने नहीं कहा कि गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता खराब है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा था…तो सरकार ‘सुअर’ किसे कह रही थी?।’

19:21 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: आबकारी घोटाले के मामले को नहीं छोड़ेगी बीजेपी- टीएमसी सांसद सौगत रॉय

सीएजी रिपोर्ट पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, ‘इस (आबकारी) घोटाले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों गिरफ्तार हो चुके हैं, इसलिए ये बात इसमें सामने आएगी। ये बात सीएजी रिपोर्ट में भी आएगी, अभी विधानसभा में आएगी, बीजेपी इस मामले को नहीं छोड़ेगी।’

18:22 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: महाकुंभ में हुई भगदड़ में मरने वालों को मुआवजा दे योगी सरकार- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘144 साल बाद महाकुंभ आएगा। यह सही नहीं है। अगर मैं गलत हूं तो मुझे सही करें। जहां तक ​​मेरी जानकारी है, पुण्य स्नान की व्यवस्था हर साल आती है। हम गंगासागर मेले का आयोजन करते हैं। इसलिए मैं पवित्र स्नान के बारे में जानती हूं। महाकुंभ 2025 में हुई भगदड़ में मरने वालों को योगी सरकार मुआवजा दे।’

18:16 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: एक देश-एक चुनाव पर सकारात्मक रही बैठक- बीजेपी सांसद पीपी चौधरी

एक देश-एक चुनाव पर जेपीसी के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने कहा, ‘बैठक अच्छी थी। सभी सदस्यों का रुख सकारात्मक था। सबसे पहले जस्टिस अवस्थी ने प्रेजेंटेशन दिया। उनके बाद पूर्व सीजेआई यूयू ललित ने प्रेजेंटेशन दिया। सभी सदस्यों ने प्रेजेंटेशन के लिए उनकी सराहना की। मैं समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सकारात्मक रवैया दिखाया और राष्ट्रहित में सवाल पूछे। संदेह दूर हो गए। हम एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं।’

16:38 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: आबकारी नीति लागू न होने की वजह से कम राजस्व इकट्ठा हुआ – आतिशी

CAG रिपोर्ट को लेकर पूर्व सीएम और दिल्ली की एलओपी आतिशी ने कहा, ”इस रिपोर्ट के आठवें चैप्टर में कहा गया है कि नई नीति पारदर्शी थी, कालाबाजारी रोकने के उपाय थे और इससे राजस्व बढ़ना चाहिए था। यही नीति जब पंजाब में लागू हुई तो वहां एक्साइज राजस्व बढ़ गया। इस नीति के कारण 2021 से 2025 तक राजस्व 65 फीसदी बढ़ गया। ये नई नीति लागू नहीं हुई, इसलिए 2,000 करोड़ रुपये कम राजस्व इकट्ठा हुआ। इसकी जांच होनी चाहिए कि इसे किसने लागू नहीं होने दिया।’

16:32 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बीजेपी सरकार बनने के बाद कई जगहों पर दंगे हुए- हरपाल सिंह चीमा

1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘न्याय में देरी हुई है। बीजेपी सरकार बनने के बाद कई जगहों पर दंगे हुए हैं। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के तहत एक फास्ट-ट्रैक कोर्स का गठन किया जाना चाहिए। न्याय में देरी हुई है लेकिन मैं न्याय देने के लिए अदालत का आभारी हूं। बीजेपी सिर्फ झूठा श्रेय लेना चाहती है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने ही इस मामले के लिए एक समिति बनाई थी।’

15:04 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सज्जन की सजा पर मनजिंदर सिरसा ने क्या बोला?

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है… मैं SIT गठित करने और मामले को फिर से खोलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं

15:02 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सज्जन कुमार पर वकील ने क्या बोला?

एडवोकेट एच.एस. फूल्का ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने पर कहा, “… 2 आजीवन कारावास भी बहुत बड़ी बात है। जज ने अपने फैसले में लिखा है कि हमारी और सरकार की मांग थी कि सज्जन कुमार को फांसी की सजा सुनाई जाए मगर वह नहीं दी गई क्योंकि उनकी उम्र 80 साल है।

15:01 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: पीयूष गोयल का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “UK के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स नई सरकार के गठन के बाद पहली बार भारत आए हैं। विभिन्न मुद्दों पर बहुत सकारात्मक चर्चा हुई.

14:09 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सज्जन कुमार को उम्रकैद

सिख दंगों में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुना दी है। 1984 के दंगों में सज्जन कुमार की भूमिका सामने आई थी, जांच में कई सबूत भी मिले, अब उम्रकैद की सजा सुना दी गई है।

12:49 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: प्रयागराज में कई जगह रूट डायवर्जन

प्रयागराज में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए कई जगह रूट डायवर्जन अभी से ही कर दिया गया है।

12:19 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सीएजी रिपोर्ट की गई पेश

दिल्ली सरकार ने विधानसभा सत्र के दौरान सीएजी की सभी रिपोर्ट पेश कर दी हैं। इन रिपोर्ट्स में कथित शराब घोटाले से लेकर शीशमहल विवाद का जिक्र है।

पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें

11:03 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: चिराग का विपक्ष पर निशाना

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा,”विपक्ष की आजकल आदत बन गई है सिर्फ आरोप लगाना और भाग जाना। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और देश की जनता ये सब देखती है और उसकी आधार पर अपना फैसला करती है।

11:02 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी पहुंचे असम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एडवांटेज असम 2.0 और निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन 2025 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। सोमवार को भी उन्होंने एमपी के ग्लोबल समिट में हिस्सा लिया था।

10:56 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में सुनवाई

बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में राजस्थान के अजमेर कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है, लंबे समय से इस केस में सुनवाई जारी है। बताया जा रहा है कि आज तीन आरोपियों को पेश किया जाएगा।

10:52 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: मैक्रों-ट्रंप में जुबानी जंग

वायरल वीडियो में राष्ट्रपति ट्रंप कहते सुनाई दे रहे हैं कि समझने वाली बात यह है कि यूक्रेन को यूरोप लोन के रूप में काफी पैसा दे रहा है, लेकिन उन्हें ये सारा पैसा वापस मिल जाएगा। अब ट्रंप के इस दावे से मैक्रों बिल्कुल ही नाखुश नजर आए। उनकी नाराजगी ऐसी रही कि उन्होंने सीधे ट्रंप का हाथ पकड़ लिया और मीडिया के सामने उन्हें करेक्ट करने का काम किया।

पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें

09:34 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: प्रदीप भंडारी क्या बोले?

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज से अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार को दिल्ली की जनता के सामने तथ्यों के आधार पर रखने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। पिछले 10 साल में आपदा(AAP) ने दिल्ली में भ्रष्टाचार की आपदा दी है

09:31 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: रूस-यूक्रेन युद्ध पर प्रस्ताव

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर UN में अहम प्रस्ताव पास हो गया है, लेकिन इस अहम वोटिंग से भारत और चीन ने दूरी बना रखी है। बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव के जरिए रूसी सैनिकों का यूक्रेन से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है।

09:31 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी

मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने कहा,”सीएजी रिपोर्ट के बारे में आप सभी जानते हैं, आपदा (AAP) की सरकार के सारे मंत्री जेल जा चुके हैं इनके पास जितने भी मंत्रालय थे उसकी CAG रिपोर्ट के रूप में आज स्पष्टता आने वाली है

09:30 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: वीरेंद्र सचदेवा का आप से सवाल

दिल्ली के सीएम ऑफिस से डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने के दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी के आरोपों पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहता हूं कि संविधान के निर्माता कौन हैं? बाबा साहेब अंबेडकर ने उसमें लिखा है कि सरकार का मुखिया राष्ट्रपति होता है और कार्यकारी मुखिया प्रधानमंत्री होता है।

09:27 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: कोलकाता में भूकंप के झटके

कोलकाता में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 रही है। भूकंप इतना तेज था कि लोग तुरंत अपने घर से बाहर निकल गए।

09:25 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: अमानतुल्लाह खान की जमानत पर फैसला

आज आप नेता और ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान की जमानत पर आज फैसला होना है, गिरफ्तारी से सुरक्षा तो उन्हें पिछली सुनवाई के दौरान ही मिल गई थी, अब जमानत पर फैसला आना है।

09:22 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: एलजी आज संबोधित करेंगे

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना आज विधानसभा को संबोधित करेंगे, माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार पर उनका निशाना भी रह सकता है।

09:14 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: महाशिवरात्रि के लिए कुंभ में तैयारी

महाशिवरात्रि में एक दिन शेष है, कुंभ में इस वजह से तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं। इस बार भगदड़ जैसी स्थिति ना बने, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। पुलिसकर्मी भी और ज्यादा सड़कों पर उतर चुके हैं।

09:11 (IST) 25 Feb 2025
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली विधानसभा का दूसरा सत्र

दिल्ली विधानसभा का आज दूसरा दिन है, आज ही के दिन सीएजी रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। माना जा रहा है कि इस वजह से सदन में जमकर हंगामा हो सकता है।