आज की ताजा खबर, Hindi News, हिंदी न्यूज लाइव, 14 नवंबर 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो जाएगी। मुख्य मुकाबला सत्ताधारी एनडीए और महागठबंधन के बीच है। एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास) जैसी पार्टियां हैं, जबकि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट पार्टियां हैं। वोटों की गिनती शुरू हो गई है और दोपहर 12 एक बजे तक स्थिति साफ होने लगेगी। एनडीए ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है, जबकि महागठबंधन ने ऐलान किया है, कि अगर उसकी सरकार बनेगी तो सीएम की कुर्सी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मिलेगी, जबकि डिप्टी सीएम की कुर्सी वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को मिलेगी।
Bihar Elections Results LIVE | Bihar Elections Results ECI LIVE
ध्यान देने वाली बात यह है कि दूसरे चरण की वोटिंग के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था। हालांकि, ये देखा गया है कि एग्जिट पोल्स आम तौर पर असल नतीजों से गलत भी होते रहे हैं। पिछले चुनाव नतीजों की बात करें तो एनडीए को मामूली अंतर से बहुमत मिला था और कांटे की लड़ाई देखने को मिली थी। ऐसे में यह देखना होगा कि आज चुनाव नतीजे एकतरफा होते हैं या इस बार भी कांटे की लड़ाई होगी।
दिल्ली ब्लास्ट मामले में डॉक्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस
लाल किले के पास हुए कार विस्फोट के सिलसिले में गुरुवार को उत्तर प्रदेश में जम्मू-कश्मीर के एक मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और एक मेडिकल छात्र को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर के एक और डॉक्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह दुबई में रहता है। उसके भाई को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क से जुड़े लोगों और संपत्तियों पर छापेमारी में दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है।
देश-विदेश की आज की सभी बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...
Bihar Chunav Results: एनडीए 23 सीटों पर आगे
बिहार में वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही एनडीए को बड़ी शुरुआती बढ़त मिलती नजर आ रही है। एनडीए 23 और महागठबंधन 13 सीटों पर आगे चल रहा है। इसके अलावा अन्य 1 पर आगे हैं।
NDA- 23
MGB- 13
OTH- 01
Anta Bye-Election Results LIVE: अंता सीट पर कांटे का मुकाबला
अंता उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के बीच है। थोड़ी देर में रुझान आने लगेंगे और पता चल जाएगा कि इस सीट पर विधायकी किसी मिलेगी।
Anta Bye-Election Results LIVE: शुरू हुई वोटों की गिनती
राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बाद बारां कॉलेज में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है और वहां वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बिहार चुनाव के लिए शुरू हुई वोटों की गिनती
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अनुमान के मुताबिक, पहला रुझान साढ़े 8 बजे तक आएगा।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने दी पूर्व पीएम नेहरू को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह एक्स पर अपने हैंडल से पोस्ट कर पूर्व पीएम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि।"
https://twitter.com/narendramodi/status/1989151299338961316?s=20
Bihar Chunav Results 2025: नितिन नवीन बोले - जंगलराज की मानसिकता से बाहर नहीं निकली आरजेडी
बिहार चुनाव के लिए मतगणना से पहले बांकीपुर से बीजेपी प्रत्याशी और बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हम सभी को विश्वास है कि इस बार, एनडीए की सीटों की संख्या 2010 के चुनावों के आसपास होगी। एनडीए सरकार बनाने जा रही है। हमें 200 से अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे (राजद) अभी भी 'जंगल राज' की अपनी मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाए हैं। राजद 'जंगल राज' का प्रतीक है।
Bihar Chunav Results 2025: पप्पू यादव बोले- एनडीए गठबंधन के खिलाफ जनता में गुस्सा
पूणिया से सांसद पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा है कि मुझे विश्वास है कि जनता ने महागठबंधन पर अपना भरोसा जताया है। जनता में एनडीए गठबंधन के खिलाफ गुस्सा था, और वे इस बार बिहार में बदलाव चाहते हैं।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: विजय सिन्हा बोले- हम स्वीकार करेंगे मालिक जनता का जनादेश
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा ने मतगणना से पहले अशोकधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की।उन्होंने कहा कि जगदमाता और जगद्पिता की पूजा करके हम 'जनता मालिक' के जनादेश को स्वीकार करेंगे।
बिहार चुनाव के लिए मतगणना से पहले आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि हम बिहार की आशाओं और अपेक्षाओं के साथ हैं। राज्य बदलाव की ओर बढ़ रहा है। दोपहर बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेतृत्व में बदलाव। वे आगे कहते हैं, कि मेरा मानना है कि एग्ज़िट पोल पूँजी का खेल है, बाज़ार का खेल है, 'शहं-शाह' का खेल है। हम वो खेल नहीं खेलते।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मंत्री हरि सहनी बोले- राज्य में बनेगी एनडीए सरकार
Bihar Elections Results LIVE: बिहार चुनाव के लिए आज काउंटिंग से पहले बिहार के मंत्री हरि साहनी ने कहा कि आज के नतीजे एनडीए सरकार के सुशासन का प्रतिबिंब होंगे। नतीजे एनडीए सरकार के पक्ष में होंगे और हम उम्मीद से अधिक सीटें हासिल करेंगे।
