देशभर में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। कई राज्यों में सड़कों पर जलभराव है, पुल बह चुके हैं और यात्राएं रोक दी गई हैं। हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और राजस्थान में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी और गुना जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। सेना ने यहां 2,900 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला है। गुना में एक पुल पानी में बह गया और कई गांवों को खाली कराना पड़ा। मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, रायसेन जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। उत्तराखंड में लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड और मुनकटिया के बीच रास्ता बंद हो गया है, जिससे करीब 2,500 श्रद्धालु फंस गए हैं। SDRF और NDRF की टीमें उन्हें सोनप्रयाग में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में भी हालात गंभीर बने हुए हैं। यहां अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है और 289 सड़कों पर यातायात बंद है। भूस्खलन और तेज बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। राजस्थान के सवाई माधोपुर, बारां और टोंक जिलों में 150 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर में आज भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। गुजरात में भी मानसून तेज हुआ है। बीते तीन दिनों में यहां 6% मानसूनी वर्षा दर्ज हुई है, जिससे गुजरात देश में सबसे ज्यादा बारिश पाने वाले चौथे राज्य के रूप में सामने आया है।

हरियाणा में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गुरुवार को हुई तेज बारिश के बाद गुरुग्राम के सुभाष चौक पर कारें पानी में डूब गईं। एंबियंस मॉल के सामने हाईवे नदी जैसा नजर आया। सरकारी अस्पताल की छत से पानी टपकता रहा। नेशनल हाईवे पर नरसिंगपुर के पास जलभराव के कारण एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हिसार में निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल के घर में पानी घुस गया और बाहर तीन फुट तक पानी भर गया। गांधी चौक के पास अंग्रेजों के जमाने की 150 साल पुरानी इमारत गिर गई। हांसी के बस स्टैंड और मॉडल टाउन की दुकानों में भी पानी भर गया। झज्जर में बारिश के कारण एक घर गिर गया, हालांकि उसमें रहने वाले दंपती समय रहते बच गए। पानीपत में विधायक प्रमोद विज के कार्यालय और नगर निगम ऑफिस के बाहर भी जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने हरियाणा समेत कई राज्यों में अगले चार दिनों तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना जताई है। 4 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

Live Updates
21:55 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: तेज बारिश से हरियाणा के कई शहरों में आफत

हरियाणा में गुरुवार को तेज बारिश से कई शहरों में आफत आ गई। गुरुग्राम, हिसार, पानीपत, झज्जर, यमुनानगर, सिरसा, रेवाड़ी और चरखी दादरी में हल्की से लेकर भारी बारिश हुई। सबसे बुरा हाल गुरुग्राम और हिसार में रहा।

18:22 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: बारिश से मौसम हुआ सुहाना

दिल्ली के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार को कई जिलों में जमकर मेघ बरसे। बुधवार रात से नोएडा, गाजियाबाद व आसपास के इलाकों में बारिश होती रही और गुरुवार को भी यह जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार रात और शुक्रवार को भी गाजियाबाद सहित पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर बारिश हो सकती है।

18:16 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात

राजस्थान में सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात, सड़कें पानी में डूब गई हैं।

13:37 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा

अयोध्या में भारी बारिश के कारण सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

13:33 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: हरियाणा के भिवानी में भारी बारिश से स्कूलों में भरा पानी

भिवानी में दो दिन की भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और जनजीवन प्रभावित हुआ। बच्चे पानी भरी सड़कों से स्कूल पहुंचे। अब तक जिले में 167.3 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से 18% अधिक है। प्रशासन अलर्ट पर है और जलनिकासी सहित राहत कार्य जारी हैं। बारिश का दौर अभी जारी है।

13:06 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: बिहार के 14 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

बिहार में मानसून सक्रिय है और गुरुवार को 14 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गयाजी, रोहतास और औरंगाबाद समेत 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक कहीं बारिश तो कहीं धूप देखने को मिलेगी। तेज हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी गई है।

12:28 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: मध्य प्रदेश में बारिश रुकी, हालात अब भी गंभीर, 12 जिलों में अलर्ट

मध्य प्रदेश में बारिश रुक गई है, लेकिन हालात अभी ठीक नहीं है। गुना, शिवपुरी, श्योपुर और मुरैना में सैकड़ों लोगों का रेस्क्यू किया गया। कई रास्ते बंद हैं और नर्मदा समेत नदियां उफान पर हैं। गुरुवार को 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। शिवपुरी में एहतियातन स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

11:46 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: तेज बारिश में सोसाइटी का बेसमेंट धंसा, 4 कारें मलबे में चकनाचूर

गाजियाबाद में रातभर हुई तेज बारिश से शहर जलमग्न हो गया। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित सुशांत एक्वापोलिस सोसाइटी में बड़ा हादसा हुआ, जहां बेसमेंट करीब 15 फीट धंस गया। इसमें खड़ी चार कारें मलबे में दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। जलभराव से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। नगर निगम की टीमें जलनिकासी और राहत कार्य में जुटी हैं। हालात सामान्य बनाने की कोशिश जारी है।

09:14 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: गाजियाबाद-नोएडा में रात भर भारी बारिश, कई क्षेत्रों में पानी भरा

यूपी के गाजियाबाद-नोएडा में रात भर भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया। मौसम विभाग ने दोपहर से शाम तक बारिश और गरज-चमक के साथ तूफ़ानी गतिविधि की संभावना जताई है।

08:51 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: राजस्थान, असम और मेघालय में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार को राजस्थान, असम और मेघालय में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में तेज़ बारिश और जलभराव की संभावना है। वहीं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित 19 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कई इलाकों में आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई

08:37 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: शिमला में सुबह बादल छाए रहेंगे, लेकिन दोपहर में होगी बारिश

हिमाचल प्रदेश में शिमला के आसपास मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह बादल छाए रहेंगे, लेकिन दोपहर से बारिश शुरू होने की संभावना है जो शाम तक जारी रह सकती है। बारिश के चलते मौसम नमी भरा और थोड़ा ठंडा महसूस हो सकता है। शाम के समय बादल छंटने की उम्मीद है

08:23 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में बादल छाए, बारिश की संभावना

बिहार के पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में बादल छाए हैं और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में तेज़ हवाएं चल सकती हैं जबकि दक्षिण बिहार में उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है।

07:25 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश से सड़कों पर पानी ही पानी

दिल्ली में गुरुवार की सुबह बारिश से सड़कों पर चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। बारिश की वजह से ऑफिस जाने वालों और स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

07:05 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: जम्मू-कश्मीर में 72 घंटों में भारी बारिश का अनुमान

जम्मू-कश्मीर के डोडा में डिप्टी एसपी ट्रैफिक सरबजीत सिंह ने कहा कि अगले 72 घंटे में बारिश का पूर्वानुमान है। लोगों से ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट की सलाह मानने की अपील की गई है। बारिश के कारण भूस्खलन और मलबा गिरने से बंद हुई सड़कों को साफ कर दिया गया है। फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

06:32 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: दिल्ली के लोगों को तेज गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर में देर रात हुई तेज बारिश से कई क्षेत्रों में लोगों को आवागमन में दिक्कतें हुईं। हालांकि बारिश की वजह से राजधानी का तापमान गिर गया है और गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

06:25 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: विदिशा में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, SDRF तैनात

मध्य प्रदेश के विदिशा में लगातार बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात के बीच एसडीआरएफ और होम गार्ड्स की टीम ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। जलभराव और तेज बहाव के चलते कई घरों में पानी भर गया था। राहत और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

06:19 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: जयपुर के कई इलाकों में बारिश के कारण जलभराव

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार की शाम जयपुर के कई इलाकों का दौरा कर बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निचले इलाकों में जल निकासी की धीमी गति पर चिंता जताई और अधिकारियों को त्वरित राहत कार्य और पानी निकासी में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की।

06:13 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: राजधानी में तेज बारिश से उमस से राहत

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार की सुबह तेज बारिश से माहौल बदल गया है। उमस से लोगों को राहत मिल रही है। सड़कों पर पानी भर गया है।

06:10 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: दिल्ली में जोरदार बारिश हो रही है

राजधानी दिल्ली में जोरदार बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में पानी भर गया है। सुबह-सुबह बारिश से तापमान कम हुआ, लेकिन लोगों की आवाजाही पर असर भी पड़ रहा है।

05:53 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: वाराणसी, गोरखपुर में रुक-रुक कर बारिश, लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में छाए बादल

यूपी में पूर्वांचल के जिलों – वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, और देवरिया में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है। वहीं लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज जैसे मध्य जिलों में बादल छाए हुए हैं, और हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है।

05:50 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर में आज होगी बारिश

मध्य प्रदेश में कई जगह आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर, अशोकनगर, गुना और शिवपुरी समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे में आठ से नौ इंच तक बारिश होने का अनुमान जताया।

05:43 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर में बारिश का अनुमान

राजस्थान में लगातार भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं और कई बांधों के गेट खोल दिये गये हैं। आज अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी और कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

05:41 (IST) 31 Jul 2025
Aaj Ka Mausham LIVE: भारी बारिश से केदारनाथ धाम यात्रा रुकी

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण गौरीकुंड और मुनकटिया के बीच भूस्खलन से केदारनाथ पैदल मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया, जिसके बाद बुधवार को धाम के लिए यात्रा अस्थाई रूप से रोक दी गयी।