देश में मानसून की दस्तक हो चुकी है और केरल में मानसूनी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मॉनसून तेजी से उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते यूपी बिहार से लेकर दिल्ली एनसीआर तक, प्री मॉनसून बारिश आए दिन हो रही है। IMD का अनुमान है कि दिल्ली एनसीआर में बारिश और आंधी-तूफान देखने को मिल सकता है। इसके चलते मौसम विभाग ने आज भी अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने अगले दो दिनों के मौसम अपडेट में अनुमान लगाया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब, मध्य प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश के साथ आंधी/तूफान आ सकता है। इस दौरान कई इलाकों में बारिश और बूंदाबांदी के आंधी की संभावना है। IMD का अनुमान है कि ये बारिश होगी तो पिछले कुछ दिनों से जारी झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।
भारी मानसून की बारिश से केरल में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। आईएमडी ने राज्य के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
कर्नाटक के कलबुर्गी में लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
देश में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। पूरे दक्षिण भारत, आंशिक मध्य भारत और पूर्वोत्तर में देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है।
दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां पर शाम के वक्त भारी बारिश और ओले पड़े हैं।
देशभर में वैसे तो नौतपा लग चुका है लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जैसे मानो मानसून की शुरुआत हो चुकी है। राजधानी में घने बादल छाने लगे हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार हथीन, नूंह, पलवल, तावडू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, कनीना, चरखी दादरी, बावल, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी खास, सांपला, रोहतक, फरीदाबाद, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवाएं चलेंगी।
हरियाणा के लोगों को गर्मी से जल्दी राहत मिलने वाली है। आज हरियाणा तेज बारिश और आंधी के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
आईएमडी ने गुरुवार, 29 मई के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। दिल्ली के लोगों को हल्की बारिश के साथ 60 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। शुक्रवार, 30 मई को विभाग ने प्रतिकूल मौसम की स्थिति के संकेत देते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। पूर्वानुमान में हल्की से मध्यम बारिश और 70 किमी/घंटा की गति से तेज़ हवाएँ चलने की भविष्यवाणी की गई है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से अगले दो दिनों तक विशेष रूप से बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के दौरान सतर्क रहने की अपील की है।
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार से अगले तीन दिनों में मौसम का मिजाज बदलेगा और राज्य में कई जगह बारिश हो सकती है। गुरुवार को IMD के पूर्वानुमान में कहा गया है कि इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। लोगों को शाम के वक्त गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।
मुंबई में अगले 24 घंटे में बारिश होने के आसार हैं। बारिश की वजह से देश की आर्थिक राजधानी में लोगों का जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है।
बक्सर में आसपास के जिला क्षेत्रों की हुई वर्षा से जैसे उफनती भाप पर तीखी ताप सता रही है। पूरब की हवा के बहाव में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस के साथ जहां इस साल के शिखर अंक पर दर्ज किया गया है।
दिल्ली एनसीआर में कल आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी और गरज के साथ तेज़ हवाएँ चलेंगी (50-60 किमी प्रति घंटे की गति) जो गरज के साथ 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36 से 38 डिग्री सेल्सियस और 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार से अगले तीन दिनों में मौसम का मिजाज बदलेगा और पूरे राज्य में व्यापक गरज और बूंदाबांदी होने की संभावना है।आज राज्य के पूर्वी और तराई क्षेत्रों के 60 जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है, जिसमें तेज हवाएं, गरज, बिजली और बूंदाबांदी का अनुमान है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 29 से 31 मई के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने वाली तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 29 मई से 01 जून के दौरान केरल और माहे, कर्नाटक में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति तक की तेज़ हवाओं के साथ व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
मिजोरम की राजधानी आइजोल में बारिश हो रही है। राज्य में भारी बारिश, आंधी और तेज़ हवाओं के पूर्वानुमान के कारण आज स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर समेत कई जिलों में तेज हवाएं भी चलेंगी।
राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन होने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश का दौर 29 -30 मई को भी जारी रहने की संभावना है।
राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई। सबसे ज्यादा वर्षा रेवदर (सिरोही) में 53 मिलीमीटर हुई। हालांकि राज्य के
कुछ अन्य क्षेत्रों में तेज गर्मी जारी है।
बिहार में इस बार मानसून समय से पहले आने और तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 29 मई से तीन दिनों 31 मई तक पूर्वी इलाके के सभी 12 जिलों में लगातार भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।
असम के कई इलाकों में जोरदार बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है। राज्य में कई दिनों से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ चुका है। ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
यूपी के फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बागपत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई, बांदा आदि जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी।
यूपी के तापमान में उतार-चढ़ाव से मौसम लगातार बदल रहा है। राज्य के कुछ हिस्सों में गर्मी पड़ रही है तो कुछ अन्य हिस्सों में बारिश का माहौल बना हुआ है। आज राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आंधी और बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।24 मई की रात को जैसलमेर सहित राजस्थान के कई हिस्सों में तेज रेतीली आंधी और बारिश हुई, जिससे विजीबिलिटी बेहद कम हो गई और जनजीवन प्रभावित हुआ। इस आंधी के कारण जैसलमेर में सुबह तक धूल की मोटी परत छाई रही, जिससे सूरज और प्रसिद्ध जैसलमेर किला भी दिखाई नहीं दे रहा था।
जम्मू कश्मीर में मौसम अलग-अलग रूप दिखा रहा है। श्रीनगर में आंशिक रूप से धूप के साथ एक या दो बौछारें और तूफान की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 28°C और न्यूनतम 14°C रहेगा। जम्मू धूप और गर्मी बनी रहेगी, अधिकतम तापमान 40°C तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रहेगा।