देश में मानसून की दस्तक हो चुकी है और केरल में मानसूनी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मॉनसून तेजी से उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते यूपी बिहार से लेकर दिल्ली एनसीआर तक, प्री मॉनसून बारिश आए दिन हो रही है। IMD का अनुमान है कि दिल्ली एनसीआर में बारिश और आंधी-तूफान देखने को मिल सकता है। इसके चलते मौसम विभाग ने आज भी अलर्ट जारी किया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने अगले दो दिनों के मौसम अपडेट में अनुमान लगाया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब, मध्य प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश के साथ आंधी/तूफान आ सकता है। इस दौरान कई इलाकों में बारिश और बूंदाबांदी के आंधी की संभावना है। IMD का अनुमान है कि ये बारिश होगी तो पिछले कुछ दिनों से जारी झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार मई 2025 में दिल्ली में 188.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो अब तक का सबसे अधिक है। इससे पहले मई 2008 में 165 मिमी बारिश का रिकॉर्ड था।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शनिवार को गरज-चमक के साथ बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
उत्तर पूर्वी राज्यों में 31 मई और 1 जून को बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 31 मई से 5 जून के अंदर असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
दिल्ली में 31 मई यानी शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं हल्की से माध्यम बारिश का अनुमान है। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस और 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि वे तेज हवाओं और बिजली गिरने की स्थिति में खुले स्थानों पर जाने बचें। इसके अलावा बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों।
मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के लगभग 60 से अधिक जिलों में भी अगले तीन दिनों तक तेज गरज-चमक के साथ बरसात और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।
केरल में जारी मानसूनी बारिश के बीच आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने भारी निम्न दबाव के कारण राज्य के कुछ इलाकों में अगले कुछ दिन तक भारी बारिश का अनुमान है। राज्य के चार जिलों अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की में ‘ऑरेंज’ अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभागों के मुताबिक 12 जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
झारखंड में 30 मई से बारिश-वज्रपात होने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के चलते अगले तीन-चार दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है।रांची और आसपास के इलाकों में आज बादल छाए रहे।
दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि मौसम के औसत तापमान से 1.3 डिग्री कम है। दिल्ली में दिन में बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
शिमला में मौसम बिगड़ गया है। यहां आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने शिमला में 1 जून तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके चलते केरल में भारी बारिश और आंधी तूफान आ रहा है, जिसके चलते लोगों को अपने दैनिक कामों तक में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
केरल में मानसून के दस्तक देने के बाद लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने भारी निम्न दबाव के कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले कुछ दिन तक भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान चार जिलों अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की में ‘ऑरेंज’ अलर्ट भी जारी किया है।
राजस्थान के आज के मौसम का बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में अंधड़ व बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। आगामी एक-दो दिन उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं तेज बादलों के गरजने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
IMD का अनुमान है कि आज 30 मई को महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश संभव है।
हरियाणा के मौसम की बात करें तो राज्य के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, पानीपत, सोनीपत जिलों में भी अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं के साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, तेज हवाओं को लेकर मौसम विभाग ने अलरिट भी जारी किया है।
पंजाब के मौसम की बात करें तो IMD के अनुसार राज्य के बठिंडा, गुरदासपुर, होशियारपुर, तरना तारन, मानसा, लुधियाना कपूरथला तक के क्षेत्र में तेज आंधी के साथ ही मध्यम स्तर की बारिश की संभावना भी है।
यूपी की बात करें तो यहां आंधी-तूफान और बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर की गति से हवाएं चलेंगी। लखनऊ बेस्ड मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि 29 मई से शुरू होने वाले दो या तीन दिनों के लिए राज्य भर में बारिश और हवाओं की तीव्रता में वृद्धि होगी। मतलब ये कि आज भी बारिश होने का पूरा चांस है। इस दौरान फतेहपुर, आजमगढ़, बांदा, मऊ, बलिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, देवरिया और कुशीनगर सहित 60 से अधिक जिलों में बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चल सकती है।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 30 मई के मौसम के लिए बारिश का अनुमान जताया है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अनुमान है कि आज भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाएं चल सकती है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान ये भी है कि 31 मई को मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।
30 मई से 1 जून के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, बिहार में आंधी, बिजली गिरने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
30 और 31 मई के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में आंधी, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 30 मई को गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा जारी रहेगी तथा उसके बाद इसमें कमी आएगी।
31 मई तक पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान।
आईएमडी ने 30 मई से 1 जून के दौरान केरल, माहे, कर्नाटक में आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है।
मानसून 24 मई को केरल पहुंचा, जो कि इसकी सामान्य तिथि 1 जून से एक सप्ताह पहले था। इसकी घोषणा मुंबई में भी 26 मई को की गई, जो कि सामान्य आगमन तिथि 11 जून से काफी पहले थी।
पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने की आशंका है। उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत में आंधी-तूफान की नई लहर आने के कारण गुरुवार को दिल्ली और नोएडा में हल्की बारिश और तेज़ हवाएँ चलीं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।
कानपुर में शुक्रवार को बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे रहने का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही माहौल में नमी के कारण उमस बनी रहेगी। व
दिल्ली से सटे नोएडा में भी आज बारिश हुई है। कुछ जगहों पर जलभराव भी हुआ है। इससे लोगों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा।
आईएमडी के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र खास तौर पर पंजाब और हरियाणा में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।