दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव हुआ है। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम यानी करीब 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहा। हवा की गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक बनी रही, जिससे वायु गुणवत्ता भी “मध्यम” श्रेणी में रही। आईएमडी ने अगले 24 से 48 घंटे तक हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहने की संभावना जताई है।
देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम ने ली करवट, कहीं तेज बारिश तो कहीं हीटवेव
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों में जैसे पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश देखी जा रही है। दूसरी ओर, पूर्वी भारत के बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में गर्मी और उमस बनी हुई है। दक्षिण भारत में केरल और तमिलनाडु में मॉनसूनी पूर्व बारिश (pre-monsoon showers) की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। वहीं, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अगले कुछ दिनों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम के अनुसार फसलों की सुरक्षा के कदम उठाएं।
आज की ताजा खबर | Pahalgam Terrorist Attack: Ind vs Pak LIVE Updates
दूसरी ओर राजस्थान में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रेगिस्तानी इलाकों में पारा चढ़ने से दिन चढ़ते ही लू जैसे हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल राजस्थान में गर्मी से राहत के आसार कम ही हैं और यह दौर कुछ और दिन जारी रह सकता है।
Aaj Ka Mausam LIVE: मौसम से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट की वजह से गर्म कम हो गई है। ठंडी हवाओं के चलने से राजधानी शिमला का मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि मैदान इलाकों में गर्मी अब भी जारी है।
दो एवं तीन मई को राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला तेज अंधड़ आ सकता है।
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में बुधवार से मौसम बदलने की संभावना है और इस दौरान तेज अंधड़ व हल्की बारिश के चलते तापमान में कमी आने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
पंजाब और हरियाणा में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 72 घंटों तक राज्य में अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा। हालांकि इसके बाद तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
राजस्थान में दो मई से हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि इससे राज्य में गर्मी में कमी आएगी। राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में तापमान बढ़ने से लोग काफी परेशान रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अनुमान जताया है कि इन जिलों में कहीं बूंदाबांदी और कहीं तेज हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 5 मई तक बारिश जैसे हालात रहेंगे। बुधवार को राज्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के रतलाम, नीमच-मंदसौर में बुधवार को लू का अलर्ट जारी किया है। वहीं, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर में हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत बाकी के जिलों में गर्मी का असर बना रहेगा।
उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। 30 अप्रैल को कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि यह अस्थिर मौसम 3 मई तक बना रह सकता है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। बिहार के कुछ हिस्सों में भी हल्की फुहारें पड़ने के आसार हैं।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में ठंडक घुल गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्की से मध्यम बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है और कोहरे ने दृश्यता पर असर डाला है।
IMD की ओर से जारी डेटा के अनुसार, राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को क्रॉस कर गया है। गुजरात में भी यही हाल है, जिस वजह से भीषण लू की स्थिति बनी हुई है। सुबह 9-10 बजे के बाद लोग घर की दहलीज लांघने से बच रहे हैं और सड़कों पर कर्फ्यू जैसा आलम है।
MD के अनुसार, 28 अप्रैल को राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि सरहदी शहर जैसलमेर में मैक्सिमम टेम्प्रेचर 46.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गुजरात के राजकोट में भी अधिकतम तापमान 46.2 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा कई शहरों में पारा 40 के पार रहा. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, अगले कुछ दिनों तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और हवाएं चलेंगी। 1 और 2 मई को आंधी और बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बादलों की आवाजाही का दौर जारी है। इस हफ्ते प्रदेश के कई जिलों में आंधी और तेज हवाओं के साथ ही बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ से लेकर वाराणसी, गोरखपुर तक तेज हवाओं और बूंदाबांदी का असर दिखाई दे रहा है।
राजस्थान की राजधानी 1 मई से जयपुर में बारिश के आसार दिख रहे हैं। इसके साथ धूल भरी आंधी और बादलों के गरजने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके आसार जताए हैं कि इस आंधी बारिश के दौर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
दिल्ली-एनसीआर में लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आने वाले दिनों में आंधी तूफान औऱ बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा अन्य दिनों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं औऱ मौसम में भी गिरावट आ सकती है।
आज बिहार के मौसम की बात करें तो राजधानी पटना के आसमान में ज्यादातर बादल रहेंगे और बारिश के साथ धूल भरे तूफान की संभावना है। इस पूरे सप्ताह राजधानी में बारिश का दौर चलेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जाएगा। बीते 24 घंटों के दौरान गोपालगंज, मोतिहारी, कटिहार जिले में आंधी चली थी।
उत्तराखंड के लोगों को अगले चार दिनों तक चिलचिलाती धूप और तीखी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 अप्रैल से 4 मई तक राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश होगी और आंधी चलेंगी।
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में मंगलवार और बुधवार को तेज गर्मी पड़ेगी, लेकिन इसके बाद वहां बारिश का माहौल रहेगा। विभाग ने तेज आंधी चलने का भी अलर्ट जारी किया है।
यूपी कई जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया ,देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और उसके आसपास के इलाकों में बारिश, बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है।
छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से तापमान में आई गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ चली आंधी और बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। इससे पहले राज्य के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था।
मौसम विभाग ने झारखंड के लिए येलो और आरेंज अलर्ट जारी किए हैं। विभाग के मुताबिक अगले छह दिनों तक राज्य में रुक-रुक कर बारिश होगी, आंधी-तूफान चलेंगे और वज्रपात होने की संभावना है।
यूपी के तराई इलाकों के 21 जिलों में मंगलवार को तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। इससे तेज गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।
हरियाणा में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है। हालांकि आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 14 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। रीवा, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और जबलपुर आदि जिलों में इसकी संभावना ज्यादा है। राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में तापमान काफी तेजी से बढ़ा है।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 1 मई को धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। तापमान में 2-4°C की गिरावट की उम्मीद है। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हफ्ते भर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 अप्रैल से 4 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, तीन दिनों तक देहरादून का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ था लेकिन रविवार को तेज आंधी, तूफान और बूंदाबांदी के साथ तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने प्रदेश में तीन दिनों तक आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 अप्रैल को पूर्वी यूपी में बारिश हो सकती है। इस दौरान 25 से 35 किमी की स्पीड से हवा चलने की संभावना है। वहीं, 29 अप्रैल को पूरे यूपी में बारिश होगी।
उत्तराखंड के मौसम विभाग ने आज भी मैदानी इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। तीन दिनों तक देहरादून का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ था लेकिन रविवार को तेज आंधी, तूफान और बूंदाबांदी के साथ तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई।