देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में यह साफ महसूस किया जा रहा है, जबकि दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई शहरों में लगातार बारिश से कहीं राहत और कहीं आफत जैसी स्थिति बन गई है। हालांकि मुंबई में आज बादलों की आवाजाही बनी रहेगी लेकिन तेज बारिश की संभावना कम है। शहर में हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। तापमान 33 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश का सिलसिला जारी
केरल में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। तमिलनाडु में कुछ हिस्सों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। कर्नाटक में भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली सुबह से ही बादल छाए रहेंगे, जिससे सूरज की तपिश कम होगी। मौसम विभाग ने आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहने की संभावना है। आज की सभी मुख्य खबरों के लिए पढ़ें ताजा खबर…
देश के मौसम से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
मौसम विभाग ने MP में चार दिन के लिए आंधी-तूफान और बारिश के साथ-साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), कोलकाता ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, मिजोरम के शेष हिस्सों, पूरे त्रिपुरा, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है।
आज बिहार के 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। इनमें 13 जिलें ऐसे हैं, जहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो पंजाब के लुधियाना, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, संगरूर, बरनाला, रूपनगर, नवांशहर, मोगा और फिरोजपुर में आंधी और बारिश की संभावना है। विशेष रूप से किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसल और खेतों की सुरक्षा के उपाय कर लें, क्योंकि तेज हवाएं नुकसान पहुंचा सकती हैं।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने मुंबईवासियों से अपील की है कि वे बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें, खासकर मानसून के दौरान संभावित जोखिमों को देखते हुए।
मंगलवार की सुबह शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया तथा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार (26 मई) को मुंबई में अप्रत्याशित रूप से समय से पहले दस्तक दी, जो सात दशकों में सबसे पहले दस्तक देने वाला है। समय से पहले आए इस मानसून के कारण भारी बारिश हुई, जिससे शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया और परिवहन तथा हवाई सेवाओं में भी काफी व्यवधान आया।
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 27 से 31 मई तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
आईएमडी के अनुसार, 28-30 मई के दौरान उत्तराखंड में तथा 30 और 31 मई को हिमाचल प्रदेश में भी भारी वर्षा होने की संभावना है।
विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और ओडिशा में 26 से 31 मई के दौरान गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
गुजरात में भी 26 से 29 मई के बीच गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस अवधि के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी होगी।
मुंबई में मौसम खुशनुमा हो गया है क्योंकि शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। आईएमडी के अनुसार शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने और भारी बारिश की संभावना है।
भारी बारिश के बाद खार के कुछ हिस्सों में जलभराव देखा गया। नेशनल कॉलेज के पास स्वामी विवेकानंद रोड से कुछ विजुअल भी सामने आए हैं।
बरेली में दो दिन से जारी हल्की, तेज बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। बीते दिनों बेतहाशा पड़ी गर्मी से झुलस रहे शहरवासियों को खासी राहत मिली है।
केरल में मानसून ने दस्तक तो दे दी है। इससे राज्य में भारी बारिश भी हो रही है। बारिश की वजह से कई जगह पर पेड़ गिरे और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य में अधिकांश स्थान शुष्क रहे। हालांकि प्रतापगढ़ जिले में एक मिलीमीटर बारिश हुई। इसके मुताबिक, फलोदी में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री, जोधपुर में 43.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.3 डिग्री, कोटा में 43.2 डिग्री और जैसलमेर में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मुंबई में मौसम सुहाना हो गया है क्योंकि शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। आईएमडी के अनुसार शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने और भारी बारिश की संभावना है।
कर्नाटक के मंगलुरु शहर में कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश के कारण जल निकासी व्यवस्था चरमरा गई जिससे अनेक इलाकों में व्यापक जलभराव और यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और विद्यालय बंद करने पड़े।
राजस्थान के अनेक इलाकों में फिर से भीषण गर्मी पड़ने लगी है और सोमवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राज्य में अधिकांश स्थान शुष्क रहे।
26 से 31 मई के दौरान उत्तराखंड में आंधी, बिजली और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। 27 से 30 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में आंधी, बिजली और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
पूर्वोत्ततर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. कभी कहां भारी बारिश हो सकती है। 26-27 और 29-31 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
आईएमडी मुंबई की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने सोमवार को इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “अभी हम जो देख रहे हैं, वह मानसून की बारिश है। दक्षिण मुंबई के कोलाबा के सिरे पर सुबह के समय बहुत भारी बारिश दर्ज की गई, जिसका मुख्य कारण रायगढ़ जिले में हुई भारी बारिश है। पूरे दिन मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी ।”
आईएमडी के आंकड़ों से पता चलता है कि कोलाबा वेधशाला में मई के दौरान सबसे अधिक 295 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिसने 1918 में इसी महीने में दर्ज 279.4 मिमी वर्षा के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आईएमडी ने बताया कि सांताक्रूज वेधशाला ने सोमवार को सुबह 8.30 बजे तक 33 मिमी बारिश दर्ज की। इस महीने अब तक 197.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें सबसे अधिक बारिश मई में 2000 में 387.8 मिमी दर्ज की गई थी।
महाराष्ट्र में भारी बारिश के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी ने सोमवार दोपहर मुंबई और पड़ोसी जिलों ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया और कहा कि इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ेंगे, बिजली चमकेगी और अलग-अलग स्थानों पर तेज़ हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने पहले मुंबई , ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए अपने ‘येलो’ अलर्ट को ‘ऑरेंज’ में अपग्रेड किया था लेकिन अब मंगलवार सुबह तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
Delhi Weather News: मौसम विभाग के मुताबिक 27 मई को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। वहीं 28 मई को आंधी तूफान के साथ ही बारिश भी हो सकती है। इन दोनों ही दिनों में तापमान अधिकतम 40 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री तक रह सकता है।
Mumbai Weather Forecast News LIVE: मुंबई में 26 मई को प्री-मॉनसून बारिश ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सुबह 9 से 10 बजे के बीच दक्षिण मुंबई में एक घंटे में 104 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि 12 घंटों में 254 मिमी बारिश हुई। कोलाबा में 295 मिमी बारिश के साथ मई का सर्वाधिक रिकॉर्ड बना। अगले दिन यानी लवार को भी मुंबई में बारिश होने की संभावना है।
Delhi Weather News: आईएमडी ने दिल्ली में रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में आज हल्की बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने की आशंका है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। सप्ताह के दौरान तापमान 43-46 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।