हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हिमाचल में ऊना, कुल्लू और मंडी जिलों में हालात ज्यादा बिगड़े हुए हैं, जहां बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और स्कूल-कॉलेज बंद करने पड़े हैं। वहीं दिल्ली में भी आने वाले 2 दिनों तक बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 22 अगस्त से 25 अगस्त के बीच भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस दौरान तेज बारिश हो सकती है और जनता को गर्मी से राहत भी मिलेगी। हिमाचल के लिए मौसम विभाग ने 23 अगस्त को येलो अलर्ट और 24 से 26 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और अचानक जलप्रवाह के खतरे से लोग दहशत में हैं। वहीं उत्तराखंड में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कई जगहों पर नाले उफान पर आ गए हैं, घरों में पानी घुस गया है और लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं।
दूसरी तरफ, मुंबई लगातार तीसरे दिन भारी बारिश से जूझ रहा है। शहर की सड़कों पर पानी भरने से स्कूल-कॉलेज और कई सरकारी दफ्तर बंद करने पड़े। लोकल ट्रेनें रद्द हुईं और सैकड़ों उड़ानों पर असर पड़ा। मंगलवार को एक मोनोरेल ट्रैक पर फंस गई, जिसमें मौजूद सैकड़ों यात्रियों को कई घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया। यूपी के फर्रुखाबाद और कानपुर में गंगा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है और कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में भी गांवों में पानी घुस गया है और फसलें बर्बाद हो रही हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सतर्क रहें, क्योंकि आने वाले दिनों में बारिश का कहर और बढ़ सकता है।
बिहार में मानसून के कारण कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त को राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश के साथ बादल गरजने और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की है।
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 22 अगस्त से 25 अगस्त के बीच भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस दौरान तेज बारिश हो सकती है और जनता को गर्मी से राहत भी मिलेगी। कई इलाकों में बिजली गरजने की भी संभावना जताई गई है।
बंगाल में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर और दक्षिण बंगाल दोनों में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि की चेतावनी दी है। कोलकाता में 21 अगस्त को बारिश होने की संभावना है और शहर में बादल छाए रहेंगे। दक्षिण 24 परगना और पूर्व बर्धमान के दक्षिणी जिलों में स्थिति और बिगड़ गई है क्योंकि IMD ने आज भारी बारिश (7-20 सेमी) की आशंका के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया है कि इस हफ्ते झारखंड के एकमात्र जिले में सामान्य से अधिक वर्षा हुई। वहीं 1 जिले में सामान्य वर्षा हुई जबकि 7 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई। 15 जिलों में सामान्य से बहुत कम वर्षा हुई।
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार दोपहर बारिश हुई। मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के बीच अचानक हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। दिल्ली, नोएडा में गुरुवार दोपहर अचानक हुई तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी तीन-चार दिनों में कहीं-कहीं भारी बारिश जारी रहने और शेष भागों में ज्यादातर स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 22 से 29 अगस्त के दौरान बारिश होने की संभावना है।
आंध्र प्रदेश में सर आर्थर कॉटन बैराज में 10 लाख क्यूसेक से अधिक पानी पहुंचा. पूर्वी गोदावरी जिले के दौलेस्वरम में स्थित सर आर्थर कॉटन बैराज में बृहस्पतिवार सुबह तक 10 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी आ चुका था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक प्रखर जैन ने कहा कि गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जैन ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "गोदावरी में बाढ़ की तीव्रता बढ़ रही है। दौलेस्वरम (सर आर्थर कॉटन बैराज) में 10.03 लाख क्यूसेक पानी का प्रवाह हुआ।" उन्होंने कहा कि प्रथम-स्तरीय चेतावनी जारी कर दी गई है और जिन जिलों पर इसका असर पड़ सकता है उन्हें सतर्क कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में बृहस्पतिवार को मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान और इसके आसपास के इलाके में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और इसके प्रभाव के कारण आगामी एक सप्ताह में राज्य के अधिकांश भागों में मानसून के पुनः सक्रिय होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश, जबकि जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में मौसम विभाग ने आज तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे एक्यूआई 74 था जो ‘संतोषजनक’ की श्रेणी में आता है।
Weather Update LIVE: मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और पालघर में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और पालघर में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मुंबई में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
Weather Update LIVE: यूपी के 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी
यूपी के चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर में आज भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
Weather Update LIVE: राजस्थान के कई शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
राजस्थान के कई शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर, अजमेर और नागौर जिलों में 3 घंटे के अंदर भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Update LIVE: उत्तर प्रदेश में अगले तीन-चार दिन तक तेज बारिश होने का अनुमान
उत्तर प्रदेश में अगले तीन-चार दिन तक तेज बारिश होने का अनुमान है। आज राज्य के पश्चिमी जिलों में कुछ स्थानों और पूर्वी जिलों में कई स्थानों पर बारिश और बिजली गिरने की आशंका है।
Weather Update LIVE: गांव में भारी जलभराव, घर में फंसे 4 लोगों को एनडीआरएफ ने बचाया
गुजरात में भारी बाढ़ आई है। राज्य के जूनागढ़ में वंथली तालुका के कनाजा गांव में भारी जलभराव के कारण एक घर में फंसे 3 से 4 लोगों को एनडीआरएफ ने बचाया।
Weather Update LIVE: बिहार के सात जिलों में आज तेज बारिश होगी
बिहार के सात जिलों—पटना, गया, औरंगाबाद, जमुई, नवादा, रोहतास और कैमूर—में आज भारी बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने की चेतावनी है। येलो अलर्ट जारी रखा गया है। 22 से 26 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहेगा।
Weather Update LIVE: वलसाड में बारिश के पानी में कार सवार डूबे
गुजरात के वलसाड में बारिश के बाद सड़क पर करीब चार फीट पानी भर गया, जिसमें एक आई-10 कार फंस गई। स्थानीय लोग ड्राइवर को बचा ले गए, लेकिन उसकी पत्नी और बच्चा डूब गए। एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम ढाई घंटे तलाश के बाद भी कार नहीं खोज सकी, अभियान सुबह फिर चलेगा।
Weather Update LIVE: पटना, नालंदा समेत कई जिलों में तेज बारिश की संभावना
बिहार में मानसून सक्रिय है और खासकर दक्षिण बिहार में सामान्य से अधिक बारिश हो रही है। आज पटना, नालंदा समेत कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दक्षिण व मध्य बिहार के 20 जिलों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
Weather Update LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज दोपहर और शाम को हो सकती है बारिश
आईएमडी की नई रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 21 अगस्त को दोपहर और शाम के समय हल्की बारिश की संभावना है। दिनभर बीच-बीच में बादल आते-जाते रहेंगे और हवाएं 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। हालांकि गर्मी और उमस से पूरी तरह राहत नहीं मिलेगी, लेकिन हल्की बौछारें लोगों को कुछ समय के लिए राहत देंगी।
Weather Update LIVE: भारी बारिश से भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई ठप्प, लाखों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त
भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में भारी वर्षा ने लाखों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, सड़कें जलमग्न हो गई हैं तथा उड़ानें और रेलगाड़ियां रद्द करनी पड़ी हैं। शहर के कई हिस्से कमर तक पानी में डूबे हुए हैं, वीडियो में दिखाया गया है कि निवासी जलभराव वाली सड़कों पर तैर रहे हैं और बंद नालियों से कचरा बाहर निकल रहा है। मंगलवार को अधिकारियों ने 600 लोगों को बचाया जो एक भीड़भाड़ वाली मोनोरेल प्रणाली में फँस गए थे और बीच यात्रा में ही रुक गए थे। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 23 लोगों को दम घुटने के कारण इलाज करवाना पड़ा।
Weather Update LIVE: महाराष्ट्र में बारिश से हालात बिगड़े, सीएम बोले- मेरी पूरी नजर
राज्य में बारिश की स्थिति पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि स्थिति अब काफी हद तक नियंत्रण में आ गई है, हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी भारी बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर अभी भी रेड अलर्ट जारी है। लेकिन इसके बावजूद, जहां भी ध्यान देने की ज़रूरत है, जैसे कि जहां एनडीआरएफ की ज़रूरत है, वहां एनडीआरएफ तैनात की गई है और इसी तरह एसडीआरएफ भी। जहां भी नदियां चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही हैं, वहां समय रहते पानी का बहाव बढ़ाया जा रहा है और उसके अनुसार प्रबंधन किया जा रहा है। हम पड़ोसी राज्यों के भी संपर्क में हैं और जहां तक पानी के बहाव का सवाल है, वे भी हमारे साथ सहयोग कर रहे हैं। हर क्षेत्र की ज़रूरत के हिसाब से सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
Weather Update LIVE: बिहार के कई शहरों में हो सकती है बारिश
बिहार के कई शहरों में आज बारिश का अनुमान है, हालांकि पूर्वी बिहार में तेज धूप की वजह उमस वाला मौसम बना हुआ है।
Weather Update LIVE: मध्यप्रदेश के 23 जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान
मध्यप्रदेश के 23 जिलों में बुधवार को भारी बारिश का अनुमान है। इनमें खंडवा, हरदा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा आदि शामिल हैं। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में हल्की बारिश होने के आसार है। यह हालात चार दिन रहेगा।
Weather Update LIVE: यूपी में आज और कल रहेगा उमस वाला मौसम
उत्तर प्रदेश में कहीं रिमझिम बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। सोमवार को पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश हुई, लेकिन बाकी प्रदेश धूप से तपता रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन राहत की उम्मीद नहीं है। पश्चिमी यूपी में गरज-चमक संग बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। यह हाल 21 अगस्त तक रहेगा।
Weather Update LIVE: मीठी नदी का पानी मुंबई के घरों में घुसा
महाराष्ट्र में लगातार भारी बारिश के चलते मीठी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी का पानी मुंबई के अंबेडकर नगर बीकेसी झुग्गी बस्ती में घुस गया, जिससे लोगों के घरों और सड़कों पर पानी भर गया है और हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
Weather Update LIVE: मुंबई में पटरियों पर भरा पानी, ट्रेनों पर असर
मुंबई में लगातार बारिश का असर रेलवे पर भी दिख रहा है। पटरियों पर पानी भर जाने से कई ट्रेनें देर से चल रही हैं और कुछ सेवाएं रद्द करनी पड़ी हैं। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Weather Update LIVE: राजौरी के दुर्गम इलाकों में पीड़ितों की मदद में जुटी सेना की 'रोमियो फोर्स'
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारी बारिश से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भारतीय सेना की 'रोमियो फोर्स' सक्रिय रूप से राहत कार्य में जुटी हुई है। सेना ने दुर्गम इलाकों में बेघर हुए लोगों को तंबू और अस्थायी आश्रय उपलब्ध कराए हैं, ताकि मुश्किल हालात में उन्हें सुरक्षित ठिकाना मिल सके।
Weather Update LIVE: भारी बारिश ने मुंबई की रफ्तार थाम दी
महाराष्ट्र में लगातार भारी बारिश ने मुंबई की रफ्तार थाम दी है। शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नालासोपारा पश्चिम से सामने आई तस्वीरें हालात की गंभीरता बयां कर रही हैं।
Weather Update LIVE: मुंबई में मोनोरेल में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया
मुंबई में मोनोरेल पुल पर फंसे यात्रियों की घटना के बाद बीएमसी ने जानकारी दी कि 108 एम्बुलेंस के ऑनबोर्ड डॉक्टर ने मौके पर ही 23 लोगों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें घर भेज दिया। दो घायलों को सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां एएमओ डॉ. मुकेश के अनुसार किस्मत कुमार (20) और विवेक सोनवणे (28) का ओपीडी में इलाज किया गया। फिलहाल दोनों की स्थिति स्थिर है।
Weather Update LIVE: दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन अलर्ट
दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। लगातार बढ़ते जलस्तर से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की है। हालात बिगड़ने पर राहत और बचाव टीमें तैनात की जाएंगी।