बुधवार को राजधानी दिल्ली और पूरे एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हुई थी। दिल्ली नोएडा गाजियाबाद फरीदाबाद, गुरुग्राम में जमकर बारिश देखने को मिली थी। अब मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी दिल्ली एनसीआर में और भी ज्यादा बारिश हो सकती है। बारिश के चलते पारे में गिरावट देखी गई है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन सड़कों पर जलभराव और धीमे ट्रैफिक की वजह से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं।

आज की बड़ी खबरें

यूपी में कैसा रहेगा आज का मौसम?

दिल्ली एनसीआर के अलावा देश के अलग अलग राज्यों की बात करें तो मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 15 जुलाई को राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। 15-20 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। इसके अलावा 15-17 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर, 16 जुलाई को पंजाब, 16-20 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

Live Updates
09:46 (IST) 14 Jul 2025
Rajasthan ka Mausam LIVE: राजस्थान में कैसा है मौसम?

राजस्थान के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ तक पिछले 24 घंटे की अवधि में राज्य में सबसे अधिक 115 मिलीमीटर बारिश मनोहर थाना (झालावाड़) में दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान बांसवाड़ा के सलोपाट में 90 मिलीमीटर, जालौर के जसवंतपुरा में 80 मिलीमीटर और धौलपुर के सैपऊ में 70 मिलीमीटर बारिश हुई। 

09:43 (IST) 14 Jul 2025
Aaj ka Mausam LIVE: दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट ने दिल्ली में मौसम में बदलाव की एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा- दिल्ली में मौसम खराब है। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि आपकी यात्रा बिना किसी परेशानी के हो। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे तक पहुंचने और संभावित देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो सहित परिवहन के वैकल्पिक साधनों पर विचार करें। नवीनतम उड़ान जानकारी के लिए, यात्रियों को अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

09:40 (IST) 14 Jul 2025
Delhi ka Mausam Kaisa Rahega LIVE: दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, , दिल्ली एनसीआर के आसमान में आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा बारिश के साथ तूफान और बिजली चमकने का भी अनुमान है।